आधी कीमत में मिल रहे हैं ये Hot and Cold AC, गर्मी ही नहीं, सर्दियों में भी आएंगे काम

27171

Hot and Cold Inverter Split AC: आमतौर पर एयर कंडीशनर (air conditioners) का उपयोग लोग गर्मियों में ही करते हैं और सर्दियों के दौरान इसे बंद रखते हैं। लेकिन अब बाजार में ऐसे हॉट ऐंड कोल्ड एयर कंडीशनर (hot and cold air conditioners) आ गए हैं, जो हर मौसम में आपके लिए उपयोग हो सकते हैं। इस ऑल वेदर एसी से गर्मियों में ठंडी ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं, तो वहीं यह सर्दियों में ब्लोअर की तरह कार्य करता है। आपको बता दें कि हॉट ऐंड कोल्ड एसी (hot and cold AC) सामान्य एसी की तरह ही काम करता है। हालांकि जो चीज इसे खास बनाती है, वह यह है कि इसे सर्दियों में कमरे को गर्म रखने के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है। आइए जान लेते हैं कुछ अच्छे hot and cold air conditioner के बारे में, जो आपके लिए हर मौसम में उपयोगी साबित हो सकते हैं।

LG 1.5 Ton 3 Star Hot & Cold DUAL Inverter Split AC
LG इस एयर कंडीशनर (PS-H19VNXF) की खास बात है कि यह ऑल वेदर एसी है। इसमें डुअल इनवर्टर कंप्रेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसे गर्मी, सर्दी और मानसून में भी उपयोग किया जा सकता है। यह कमरे के तापमान को आरामदायक बनाए रखने में मदद कर सकता है। यह 1.5 टन क्षमता वाला एसी मध्यम आकार के कमरों के लिए उपयुक्त (111 से 150 वर्ग फुट) हो सकता है। इसमें कॉपर ओसन ब्लैक प्रोटेक्शन की सुविधा है। इस वजह से जंग नहीं लगती है। साथ ही, बेहतर परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो डुअल इनवर्टर कंप्रेसर, सुपर कन्वर्टिबल 5-इन -1 कूलिंग, 4 वे स्विंग, एंटी एलर्जिक फिल्टर, एंटी-वायरस प्रोटेक्शन के साथ एचडी फिल्टर, 52 डिग्री सेल्सियर पर कूलिंग, ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन, लो गैस डिटेक्शन, 15 मीटर एयर थ्रो जैसी सुविधाएं हैं। इसके अलावा, इसमें आपको ईजी क्लीन फिल्टर, 100 प्रतिशत कॉपर कंडेंसर, 6 फैन स्पीड स्टेप्स, हाय ग्रूव्ड कॉपर, स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, स्मार्ट डायग्नोसिस सिस्टम, कंफर्ट एयर, मैजिक डिस्प्ले, मानसून कंफर्ट, सेल्फ डायग्नोसिस, ऑटो क्लीन, स्लीप मोड, ऑटो रिस्टार्ट जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। कंपनी इस एयर कंडीशनर पर 1 वर्ष, पीसीबी पर 5 वर्ष और गैस चार्जिंग के साथ कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। अभी अमेजन पर 43 प्रतिशत छूट के साथ यह हॉट ऐंड कोल्ड एसी अमेजन पर 45,990 रुपये में मिल रहा है। आप इसे 2,165 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः 2023 Range Rover Sport : 1.64 करोड़ की कीमत पर लॉन्च हुई नई रेंज रोवर स्पोर्ट, जानें क्या है इसमें खास

Hot and Cold Split AC

Voltas 1.5 Ton 3 Star Inverter Split AC
Voltas (Copper 183VH SZS White) का यह हॉट ऐंड कोल्ड एसी अभी ऑनलाइन तकरीबन आधी कीमत पर मिल रहा है। यह एसी इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसका मतलब है कि कंप्रेसर हीट लोड के आधार पर पावर को एडजस्ट करता है। यह सबसे अधिक ऊर्जा कुशल है और शोर भी काफी कम करता है। इसकी क्षमता 1.5 टन है। यह आपके मध्यम आकार वाले कमरों के लिए परफेक्ट हो सकता है। इसमें कॉपर कंडेनसर कॉइल का उपयोग किया गया है। बेहतर कूलिंग के साथ इसे कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। इसके फीचर्स की बात करें, तो इसमें आपको इंस्टेंट कूलिंग, इंटेलिजेंट हीटिंग, एलईडी डिस्प्ले, इंटेलिजेंट स्लीप मोड, सेल्फ डायग्नोसिस, ऑटो रिस्टार्ट, टाइमर भी मिलते है। बॉक्स में आपको इंडोर यूनिट, आउटडोर यूनिट, रिमोट कंट्रोल, यूजर मैनुअल, वारंटी कार्ड मिलता है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, कंडेनसर पर 1 वर्ष, कंप्रेसर पर 5 वर्ष की वारंटी दे रही है। इस Hot & Cold Split AC की कीमत अमेजन 33 प्रतिशत छूट के साथ 43,805 रुपये है। आप इसे 2062 रुपये की मासिक EMI पर भी घर ला सकते हैं। यह गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम के लिए उपयुक्त है।
यह भी पढ़ेंः 150 km की रेंज वाला Odysse V2 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खूबियां

Blue Star 1.5 Ton 4 Star Hot and Cold Inverter Split AC
अगर बेहतर हॉट ऐंड कोल्ड एसी (Hot and Cold Inverter Split AC) की तलाश में हैं, तो ब्लू स्टार (Blue Star, Copper, IH418SAFU, White)का यह एसी भी आपके काम का हो सकता है। यह स्प्लिट एसी 1.5 टन क्षमता से लैस है। यह इनवर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। कंप्रेसर कमरे के तापमान के आधार पर स्पीड को कंट्रोल करने की सुविधा देता है। यह एनर्जी इफिशियंट भी है। इसकी एनर्जी रेटिंग 4 स्टार है। इसमें Airflow direction control, एंटी फ्रीज थर्मोस्टेट और मेमोरी फंक्शन के साथ ऑटो रीस्टार्ट होने की सुविधा है। इसके अलावा, इसमें आपको ड्राई मोड, डस्ट फिल्टर, पारिस्थितिकी प्रणाली, गोल्डन हाइड्रोफिलिक फिन्स, हीट मोड, हिडन डिस्प्ले, रोटरी, सेल्फ क्लीन, सेल्फ डायग्नोस्टिक, टर्बो कूल, ब्रशलेस डीसी मोटर आदि मिलते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष, कंडेनसर पर 1 वर्ष, कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। अमेजन से 33 प्रतिशत छूट के साथ फिलहाल इस एसी को 42,800 रुपये में खरीद सकते हैं। यह 2015 रुपये की मासिक EMI पर भी उपलब्ध है।
यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 115 km की रेंज वाली BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च, करें बस 499 रु में बुकिंग

Web Stories