ये हैं बेस्ट Hot ऐंड Cold AC, गर्मी में सर्दी और सर्दी में देगा गर्मी का एहसास, जानें क्या है इनकी कीमत

10827

आपको लगता होगा कि एसी (AC) का इस्तेमाल केवल गर्मियों में किया जा सकता है, लेकिन ऐसा नहीं है। सर्दी में भी एसी का उपयोग कमरे को गर्म रखने के लिए किया जा सकता है। आपको बता दें कि भारत में ऐसे कई स्थान हैं, जहां तापमान अत्यधिक होता है। गर्मी के सीजन में एयर कंडीशनर (air conditioner) के बिना सोचा ही नहीं जा सकता है। वहीं सर्दियों के दौरान ब्लोअर (blowers) और रूम हीटर (room heaters) के बिना मुश्किल हो जाता है।

मगर आप इसे कमाल ही कह सकते हैं कि एक एसी गर्मियों में आपके कमरे को ठंडा करेगा, वही एसी फिर सर्दियों में कमरे को गर्म रखेगा। आपको बात दें कि हॉट ऐंड कोल्ड एसी (Hot and Cold AC) को केवल इसी उद्देश्य के लिए डिजाइन किया गया है। यदि आपके पास अपने घर और ऑफिस में हॉट ऐंड कोल्ड एसी है, तो फिर सर्दियों में अलग से हीटिंग डिवाइस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

क्या है Hot and Cold AC ?

Hot and Cold AC को आमतौर पर एसी विद हीटर (AC with heater) भी कहा जाता है। यह गर्म और सर्दी दोनों ही तरह के मौसम में काम आता है। यह एयर कंडीशनर हीटर के साथ आता है, इसलिए सर्दियों के दौरान कमरे को गर्म रखता है। सबसे अच्छी बात यह है कि आपको सर्दियों के लिए अलग से हीटिंग डिवाइस (heating devices) खरीदने पर अतिरिक्त खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ती है। इसके अलावा, ये डुअल एयर कंडीशनर थर्मोस्टेट (thermostat) के साथ आते हैं, जो यह सुनिश्चित करता है कि कमरे का तापमान आरामदायक हो। इसलिए यदि आप अपने घर या ऑफिस के लिए सबसे अच्छा हॉट ऐंड कोल्ड इनवर्टर एसी (hot and cold inverter AC) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आइए जान लेते हैं कुछ ऐसे ही हॉट ऐंड कोल्ड एसी के बारे में, जो 1.5 टन की क्षमता से लैस है।

LG 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter Split AC
(एलजी 1.5 टन 3 स्टार हॉट ऐंड कोल्ड इनवर्टर स्प्लिट एसी)

एलजी का यह Hot and Cold Inverter Split AC कई स्मार्ट फीचर्स से लैस है। इसका इस्तेमाल गर्मी और सर्दी दोनों ही मौसम में कर पाएंगे। यह 1.5 टन की क्षमता से लैस है। बेहतर एयरफ्लो, यूनिफॉर्म और यहां तक कि कूलिंग के लिए इस एसी में 4-वे हॉरिजॉन्टल और वर्टिकल स्विंग एक्शन है।

यह हॉट ऐंड कोल्ड इनवर्टर एसी यूनिक ओशन ब्लैक प्रोटेक्शन के साथ 100 प्रतिशत कॉपर कंडेंसर के साथ आता है। साथ ही, LG का यह एयर कंडीशनर डुअल इनवर्टर कंप्रेसर (dual inverter compressor) के साथ एक वेरिएबल स्पीड डुअल रोटरी मोटर के साथ आता है। अधिक ऊर्जा बचत के साथ हाई स्पीड की कूलिंग रेंज सुनिश्चित करता है। इस एसी की एक और सबसे अच्छी बात इसका लो रेफ्रिजरेंट डिटेक्शन से लैस है।

यह ऑटोमैटिक रूप से पता लगाता है कि क्या एसी में रेफ्रिजरेंट (refrigerant) कम है और आपके कमरे को गर्म और आरामदायक बनाता है। यह डबल फिल्ट्रेशन सिस्टम के साथ आता है और स्वच्छ हवा प्रदान करता है। इसके अलावा, इसमें आपको एक्टिव एनर्जी कंट्रोल (Active Energy Control) की सुविधा मिलती है। यह सुविधा औसत उपयोग के 40-80 प्रतिशत तक बिजली की खपत को सीमित करती है और इस प्रकार अधिक ऊर्जा बचाती है। सभी स्मार्ट एलजी डिवाइस की तरह इसमें एलजी स्मार्ट थिनक्यू की सुविधा है।

कीमत और वारंटी

LG 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter Split AC की कीमत फ्लिपकार्ट पर 43,750 रुपये है। इसे आप 1,496 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी कंप्रेसर पर 10 साल और पीसीबी पर 5 साल की वारंटी प्रदान कर रही है।

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter Split AC
(लॉयड 1.5 टन 3 स्टार हॉट ऐंड कोल्ड इनवर्टर स्प्लिट एसी)

Lloyd का हॉट ऐंड कोल्ड Inverter Split AC भी आपके लिए बड़े काम का हो सकता है। यह खूबसूरत डिजाइन और बेहतर फीचर से लैस है। एसी आपको अपने कमरे के अंदर सुकून भरे वातावरण का आनंद लेने देता है, चाहे मौसम कैसा भी हो। यह गर्मियों में बेहतर कूलिंग और सर्दियों में आरामदायक गर्मी प्रदान करता है।

इसका डी-ह्यूमिडिफिकेशन फीचर (de-humidification feature) आपको उमस भरे मौसम में अधिक आरामदायक महसूस कराता है। साथ ही, फोर-वे स्विंग कमरे के हर कोने में एक समान कूलिंग प्रदान करता है। यह इनवर्टर एसी टेन-स्टेप इनवर्टर तकनीक (ten-step inverter technology) के साथ आता है, जो कंप्रेसर को कमरे के तापमान के अनुसार ऑपरेट करने की अनुमति देता है। इस प्रकार आपको पर्याप्त कूलिंग मिलती है।

यह पावर भी बचाता है। एसी यूनिट में कॉपर कॉइल कंडेंसर का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा, इसे पारंपरिक एल्यूमीनियम कॉइल की तुलना में कम रखरखाव की आवश्यकता होती है। इसमें ट्विन रोटरी कंप्रेसर है, जो सुपर स्मूथ और कम शोर करता है। इसके अलावा, एसी में सेल्फ-क्लीनिंग फीचर भी है, जो इवेपोरेटर कॉइल को अपने आप साफ करता है।

कीमत और वारंटी

Lloyd 1.5 Ton 3 Star Hot and Cold Inverter की कीमत फ्लिपकार्ट पर 39,000 रुपये है। इसे आप 1333 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खऱीद सकते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

Web Stories