3,000 रु से कम की रेंज में आते हैं ये Induction Cooktop, खाना पकाना हो जाएगा आसान

7339

अगर बिजली की पर्याप्त सुविधा है, तो इंडक्शन कुकटॉप (Induction Cooktop) आपके मॉडर्न किचन के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आजकल Induction Cooktop भी स्मार्ट फीचर्स के साथ आने लगे हैं। यह किचन में भोजन पकाने की प्रक्रिया को और सुविधाजनक बना देता है। अगर आप भी एक अच्छे इंडक्शन कुकटॉप की तलाश में हैं, तो बाजार में ब्रांडेड कंपनियों Philips, Usha, Prestige आदि के अच्छे कुकटॉप मौजूद हैं, जिन्हें आप 3,000 रुपये से कम की रेंज में खरीद सकते हैं।

ये हैं भारत में मिलने वाले अच्छे Induction Cooktop

  • Philips Viva Collection HD4928/01 2100-Watt Induction Cooktop
  • Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt Induction Cooktop
  • Prestige Induction Cooktop Pic 6.1 V3 2200 Watts

फिलिप्स विवा कलेक्शन एचडी4928/01 2100 वॉट इंडक्शन कुकटॉप

Philips का यह इंडक्शन कुकटॉप आपके मॉडर्न किचन के लिए एक बढ़िया विकल्प हो सकता है। इस इंडक्शन कुकटॉप (Induction Cooktop) की गहराई 356mm और ऊंचाई 65 mm है। आपको बात दें कि इसका वजन मुश्किल से 2.8 किलोग्राम है, जो इसे बेहद पोर्टेबल बनाता है। इंडक्शन कुकटॉप 281mm चौड़ा है और यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है। कुकटॉप पर रखे जाने वाले कुकवेयर का वजन 8 किलो से कम होना चाहिए, क्योंकि कुकटॉप कांच का बना है। कुकटॉप की खास बात यह होती है कि भोजन में पोषण को सील कर देता है और विटामिन की हानि को रोकता है। कुकटॉप 6 प्रीसेट कुकिंग मेन्यू के साथ आता है। इससे सेटअप करने के समय को कम किया सकता है। इसमें ऑन-ऑफ बटन दबाने के बाद कुकिंग मोड बटन दबाएं। यदि कुकिंग मोड का बटन एक मिनट के भीतर नहीं दबाया जाता है, तो इंडक्शन कुकटॉप अपने आप बंद हो जाता है।

Philips Viva Collection HD4928/01 2100-Watt इंडक्शन कुकटॉप की कीमत अमेजन पर 2931 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

उषा कुक जॉय (3616) 1600 वॉट इंडक्शन कुकटॉप

Usha Cook Joy इंडक्शन कुकटॉप भी आपके किचन के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इसकी खास बात यह है कि इसमें आपको सुपर सेविंग मोड मिलता है, जो इसे ओवरहीटिंग से बचाता है। उषा कुक जॉय 1600-वाट इंडक्शन कुकटॉप में पांच प्रीसेट मेन्यू है ताकि आप किसी भी भोजन को बिना किसी परेशानी या बिना उसका स्वाद खोए बना सके। इसमें मेटल ऑक्साइड वैरिस्टर (metal oxide varistor) है, जो वोल्टेज में उतार-चढ़ाव से सुरक्षा सुनिश्चित करता है। यह cooktop मॉर्डन टेक्नोलॉजी से लैस है और लाइटवेट भी। इसमें 1.2-मीटर लंबी लचीली पावर कॉर्ड है। यह पैन सेंसर (pan sensor) के साथ आता है, जो केवल कुकवेयर के साथ ही कार्य करता है। इसमें anti-skid feet है, जो इसे सेफ्टी प्रदान करता है। इसमें 10amp प्लग और बटन कंट्रोल्स हैं। यह तीन घंटे ऑटो टाइमर के साथ आता है। इसका डिजाइन प्रीमियम और स्लीक है।

Usha Cook Joy (3616) 1600-Watt Induction Cooktop की कीमत अमेजन पर अभी 2,099 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

प्रेस्टीज इंडक्शन कुकटॉप Pic 6.1 वी3 2200 वॉट

अगर आप हैवी ड्यूटी वाला इंडक्शन कुकटॉप की तलाश कर रहे हैं, तो फिर Prestige का यह इंडक्शन कुकटॉप (Induction Cooktop) आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। इसकी खासबात है कि यह 2200 Watts क्षमता से लैस है। यह इंडक्शन कुकटॉप ऑटोमैटिक कीप-वार्म फंक्शन (automatic keep-warm function) के साथ आता है। इसके अलावा, इसमें ऑटोमैटिक whistle counter भी है। इसमें बिल्ट-इन इंडियन मेन्यू, डुअल हीट सेंसर, एंटी-मैग्नेटिक वॉल, फेदर टच बटन और ऑटोमैटिक वोल्टेज रेगुलेटर भी है। प्रोडक्ट का आयाम 45 x 34 x 11 सेंटीमीटर है। इसका वजन मुश्किल से 3.5 किलोग्राम है, जो इसे बेहद पोर्टेबल बनाता है। यह इस्तेमाल करने में आसान है।

Prestige Induction Cooktop Pic 6.1 V3 2200 Watts की कीमत अमेजन पर 3,249 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

Web Stories