iPad के लिए बेहद जरूरी हैं ये एक्सेसरीज, मिल जाती हैं बजट रेंज में

25321

अगर आपके पास भी iPad है और आपको लगता है कि आप उसका भरपूर इस्तेमाल सिर्फ इसलिए नहीं कर पा रहे हैं क्यूंकि iPad के साथ कम्पेटिबल अन्य Apple एक्सेसरीज काफी महंगी आती हैं तो हमारी यह रिपोर्ट आपके बहुत काम आने वाली है। iPad का अधिकतम लाभ उठाने के लिए पेन, वायरलेस कीबोर्ड, स्टैंड, केस, केबल, एडेप्टर की आवश्यकता पड़ती है। जो कि यदि आप iStore से खरीदते हैं तो वह निश्चित ही आपकी पॉकेट पर एक्स्ट्रा भार डालते हैं। हमने आपके लिए कुछ ऐसी ही थर्ड पार्टी iPad एक्सेसरीज शॉर्टलिस्ट की हैं जो आपके iPad के साथ कम्पेटिबल तो हैं ही, साथ ही आपके बजट में भी फिट हो जाती हैं। आइये डालते हैं एक नजर…..

Logitech K480 Wireless Multi-Device Keyboard

Logitech K480 एक कॉम्पैक्ट साइज में आने वाला लाइटवेट और मल्टी-डिवाइस कीबोर्ड है, जिसे आप एक साथ एक ही समय में तीन डिवाइसेस के साथ पेअर कर सकते। हैं। ब्लूटूथ वायरलेस तकनीक के साथ K480 प्लस बिना किसी तार के आपको अपने लैपटॉप, फोन या टैबलेट पर टाइप करने की अनुमति देता है। इसमें आपको एक बिल्ट-इन स्टैंड मिलता है जो कि 10 इंच तक के टैबलेट के साथ संगत है। अत्यधिक टिकाऊ और लंबी बैटरी लाइफ के साथ आने आने वाले इस कीबोर्ड की मदद से आप अपने किसी भी Windows, macOS, Chrome OS, Android, iOS and iPadOS पर आसानी से काम कर सकते हैं। एक साल की वारंटी के साथ यह प्रोडक्ट अमेज़न पर 2395 रूपये में उपलब्ध है। ये भी पढ़ें:20000 रूपये से भी कम में आते हैं ये टैबलेट, काम हो या मनोरंजन, सभी के लिए हैं बेस्ट

KINGONE Upgraded Stylus Pen

KINGONE Upgraded Stylus Pen आपके iPad के लिए बजट रेंज में आने वाला वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन है। यह स्टाइलस पेन iPad (6/7/8/9 Gen ), iPad Pro (3/4 Gen ), iPad Pro 11 इंच, iPad Air (3/4 Gen ), iPad Mini (3rd gen) 5/6 Gen) सभी के साथ कम्पेटिबल है। पाम रिजेक्शन फीचर आपको काम करते समय आराम से iPad पर हाथ टिकने की अनुमति देता है, जो कि लंबे समय तक आईपैड पर नोट्स लेने या ड्राइंग बनाने में सुविधाजनक है। यह स्टाइलस बिना किसी अंतराल के सटीक, संवेदनशील, और स्क्रैच रहित लेखन का दावा करता है। 5 मिनट तक निष्क्रिय रहने के बाद स्वचालित रूप से “स्लीप मोड” में बदल कर यह बिजली की भी बचत करता है। 1 घंटे प्रति चार्ज पर यह स्टाइलस 10 घंटे लगातार काम कर सकता है और सिंगल चार्ज पर 180 दिनों का स्टैंडबाय टाइम सपोर्ट करता है। इस प्रोडक्ट पर ब्रांड 6 माह की वारंटी देता है और इसकी ऑनलाइन कीमत 2199 रूपये है। ये भी पढ़ें:1000 रूपये से भी कम में आते हैं ये बेस्ट गेमिंग कीबोर्ड, करें प्रोफेशनल गेमिंग

Anker Power Expand Direct 7-in-2 USB C Hub

Anker Power Expand Direct 7-in-2 USB C Hub, में 2 x USB-A पोर्ट, 1 x USB-C पोर्ट, 1 x USB-C डेटा पोर्ट, 1 x HDMI पोर्ट, 1 x माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, और 1 x मानक एसडी कार्ड स्लॉट मिलते हैं। साथ ही यह आपके iPad या लैपटॉप को चार्ज करने के लिए 100W तक की बड़ी चार्जिंग पावर, 40 जीबी / सेकंड तक डेटा ट्रांसफर और 5K तक के रिज़ॉल्यूशन पर मीडिया डिस्प्ले का समर्थन करता है। इसमें मौजूद एचडीएमआई पोर्ट 4K@30Hz के रिज़ॉल्यूशन को सपोर्ट करता है जबकि मल्टी-फंक्शन पोर्ट 5K@60Hz को सपोर्ट करता है। इस USB हब की मदद से आप माउस, मेमोरी कार्ड, स्मार्टफोन, हेडफ़ोन, पेन ड्राइव और बाहरी डिस्प्ले को अपने iPad से कनेक्ट कर सकते हैं। इसे आप अमेज़न से 4139 रूपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें:सिर्फ 300 रुपये की EMI पर ले आएं ये Inverter UPS, ऐप और सोलर जैसी सुविधाओं से है लैस

Web Stories