इन खास जूसर मशीन से अब घर पर ही बनेगा फ्रेश और हेल्थी जूस, कीमत 3,999 रुपये से शुरू

26488

इस गर्मी के मौसम में आपको गैर ताज़ा-ताज़ा जूस रोज़ पीने को मिल जाए तो बात ही क्या,लेकिन जब से ये कोरोना महामारी फैली है तब से लोग बाहर दुकानों से जूस पीने से कतराते हैं और होटल में जूस की कीमत बहुत ज़्यादा होती है जिसे हर कोई नहीं afford कर सकता। इसके लिए आपके पास एक आसान और बढ़िया ऑप्शन है जूसर, जी हां घर पर जूसर होने से आप कभी भी ठंडे और ताज़े और फ्रेश जूस का आनंद उठा सकते हैं और ये ज़्यादा महंगे भी नहीं आते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ बेहतरीन जूसर के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।  आइये जानते हैं इन जूसर के बारें में डिटेल से…

SkyTone Juicer

आपको सबसे पहले हम स्काईटोन ब्रांड के मॉडल नंबर ‎JE-651E के बारें में बताते हैं।  यह मॉडल आपको ‎ 1.2 किलोग्राम लाइट वेट ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसके साथ ही इसे मज़बूत बनाने के लिए ABS स्लीक स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल हुआ है। यह प्रोडक्ट आपको 350 वॉट की क्षमता से लैस मिलता है जिससे आप तुरंत नारंगी, नींबू, अनार और अंगूर जैसे खट्टे फलों का ताज़ा जूस घर पर ही निकाल सकते हैं। ज़्यादा जूस मैस्टिकेटिंग या एक्सट्रैक्शन के लिए एक आरमदायक प्रेसिंग ग्रिप हैंडल और ऑगर कोन ढक्कन के साथ डिज़ाइन किया गया है, जिससे आपकी इस पर ग्रिप भी बनी रहती है। यह इलेक्ट्रिक जूसर जो बेहद बारीकी से फ्रेश जूस निकाल कर देता है, जिससे आपकी सेहत भी बनती है और गर्मी से राहत भी मिलती है। यह प्रोडक्ट आपको ब्लैक कलर में ऑनलाइन 3,999 रुपये की कीमत पर पड़ जाएगा। यह भी पढ़ें: U&i ने लॉन्च किए 4 नई ऑडियो डिवाइसेज़, 40 घंटे तक मिलेगा म्यूजिक का मज़ा 

Agaro Juicer

आप Agaro ब्रांड का मॉडल नंबर ‎33293 भी देख सकते हैं जो आपके लिए एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है। यह मॉडल 8.55 किलोग्राम के वजन में आपको मिलेगा।आपको यह प्रोडक्ट हाई क्वालिटी स्टेनलेस स्टील और 100% BPA फ्री प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जोस इसको मज़बूत बनाता है।  यह मशीन कोल्ड प्रेस के जरिये आपको फ्रेश जूस निकाल कर देती है। इसके अलावा आप जूस के साथ-साथ स्मूदी और शर्बत भी बना सकते हैं। आप इस मॉडल बड़ी आसानी से असेंबल, चलाना और साफ भी कर सकते हैं। यह आपको मल्टी कलर में ऑनलाइन 11,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और कंपनी आपको 5 साल की वारंटी भी इस पर देती है। 

Philips Juicer

फिलिप्स के होम एप्लायंस काफी पसंद किये जाते हैं और हम आपको इस ब्रांड के Viva Collection मॉडल नंबर HR1863/20 जूसर के बारें में जानकारी दे रहें हैं। यह मॉडल कॉम्पैक्ट साइज में है। इसको बनाने के लिए हाई क्वालिटी एल्यूमिनियम और एबीएस प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। यह आपको 700 वॉट की क्षमता के साथ मिलता है जो बेहद पॉवरफुल है और आप इसमें फल और सब्ज़ी किसी का भी जूस आसानी से निकाल सकते हैं। इसके अलावा इसमें नॉन-स्किड फ़ीट मिलते हैं जो चलते वक़्त इस जूसर को अपनी जगह से हिलने नहीं देते और इसके साथ ही इसे इस्तेमाल और क्लीन करना बेहद आसान है।  यह आपको 1.2 लीटर का पल्प कंटेनर, 800ml जूस जग की क्षमता और 1 स्पीड सेटिंग के साथ आपको मिल जाएगा।  आपको यह मॉडल एल्यूमिनियम कलर में ऑनलाइन 8,849 रुपये की कीमत पर मिल जायेगा जिसके साथ आपको 2 साल की वारंटी भी मिलती है। 

Web Stories