1500 रुपये से कम में खरीदें ये बेस्ट Keyboard और Mouse का कॉम्बो पैक, अब काम होगा सुपर फास्ट

26999

लोग दिन रात लैपटॉप या कंप्यूटर काम करते हैं ऐसे में कई बार कर्सर या कीपैड वक़्त से पहले ख़राब हो जाते हैं जिससे काफी खर्चा करना पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि आप काम करने के लिए कीबोर्ड और माउस का इस्तेमाल करें जिससे आपके लैपटॉप की लाइफ भी बढ़ जाती है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन कीबोर्ड और माउस के कॉम्बो बताने जा रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये कॉम्बो आपको एडवांस फीचर्स और उम्दा डीपीआई के साथ मिलेंगे जिनमें आपको बैटरी लाइफ काफी अच्छी मिल जाती है।  आइए डिटेल में जानते हैं इन कीबोर्ड और माउस कॉम्बो के बारें में – 

Logitech Keyboard and Mouse Combo

इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बतातें हैं लॉजिटेक ब्रांड के मॉडल ‎MK215 के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं।  यह वायरलेस कीबोर्ड है जिससे आपको काम करने में सुविधा होती है।इसमें आपको 2.4GHz वायरलेस तकनीक मिलती है और साइज की बात करें तो यह आपको कॉम्पैक्ट साइज और लाइट वेट में मिल जाएंगे। आपकी सुविधा के लिए कीबोर्ड में मीडिया हॉट कीज़ का ऑप्शनभी आपको मिलेगा। बात कुछ ख़ास फीचर्स की करें तो कीबोर्ड आपको अड़जस्टबल हाइट,स्पिल रेसिस्टेंट, कॉम्पैक्ट और नमपैड के साथ आपको मिल जाएगा। वहीं माउस में हाई डेफ़िनीशन ऑप्टिकल ट्रेकिंग, हाई बैटरी, स्मूथ कर्सर कंट्रोल और प्लग और प्ले सेटअप के साथ मिल जाता है। यह कॉम्बो विंडो  XP, विंडो Vista, विंडो 8 और विंडो RT के साथ कम्पेटिबल है। आपको यह मॉडल ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,295 रूपए की कीमत पर मिल जाएगा और इस पर आपको 1 साल वारंटी भी मिल जाती है। यह भी पढ़ें: अब म्यूजिक का मज़ा कभी भी कहीं भी, ये हैं 1000 रुपये से कम कीमत वाले बेहद कॉम्पैक्ट ब्लूटूथ स्पीकर

Dell Keyboard and Mouse Combo

आप डैल कंपनी का मॉडल KM3322W भी देख सकते हैं जो आपको लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। यह आपके Dell PC से आसानी से कनेक्ट होता है और इसमें लंबे समय तक चलने वाली बैटरी भी आपको इसमें मिल जाती है। इसके साथ ही आपको एंटी-फीड, स्पिल-रेज़िस्टेंट कीज़ मिलते हैं जो आपके काम करने के अनुभव को और बेहतर बना देते हैं। यह फुल-साइज़ कीबोर्ड है जो आपके वर्कफ़्लो में क्विक एक्सेस के साथआता है जैसे मल्टीमीडिया कीज़ औरआसान नंबर पैड आपको मिल जाते हैं। इसके अलावा आपको 1000 DPI माउस मिलता है जो आपके सिस्टम को अपने तीन बटन और स्क्रॉल व्हील के साथ नेविगेट करना आसान बनाता है। यह कीबोर्ड आपको स्पिल रेज़िस्टेंस से एंटी-फेडिंग कीकैप तक और साथ ही एडजस्टेबल टाइपिंग पोजीशन के लिए झुकाव पैरों तक की सुविधा इसमें आपको मिल जाती है। स्मूथ वर्क फंक्शन के लिए ये कॉम्बो आपके लिए अच्छा फिट बन सकता है। ब्लैक कलर में यह कॉम्बो ऑनलाइन 1,399 रुपये की कीमत और 3 साल की वारंटी के साथ मिल जाएगा। 

HP Keyboard and Mouse Combo

HP में भी आपको बेहतरीन कीबोर्ड और माउस के कॉम्बो मिल जाएंगे लेकिन हम आपको मॉडल नंबर 4SC12PA के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह प्रोडक्ट आपको स्टाइलिश, अल्ट्रा स्लिम,सील्ड मेम्ब्रेन, ब्रश मेटल फिनिश के साथ मिल जाएगा।यह आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलेगा जिसमें आपको 2.4G वायरलेस टेक्नोलॉजी मिल जाती है। इसके साथ ही आपको 10 मीटर वर्किंग रेंज, नैनो रिसीवर, एनर्जी सेविंग डिवाइस और स्टैंड बाय फंक्शन का ऑप्शन भी मिलता है। इसके साथ ही आसान स्क्रॉलिंग के साथ स्मूथ रेस्पॉन्सिव कर्सर कंट्रोलर, प्रोफेशनल या गेमिंग उपयोग के लिए भी डिज़ाइन किया गया है। इसमें डायरेक्ट डीपीआई स्विच 800/1200/1600 डीपीआई के साथ प्रोफेशनल ऑप्टिकल सेंसर, 2 मिलियन से अधिक क्लिक के लिए हाई क्वालिटी स्विच सपोर्ट भी मिल जाता है। आपको यह कॉम्बो मॉडल ब्लैक कलर में मिलेगा जिसकी ऑनलाइन कीमत 1,249 रुपये है और साथ ही कमपनी 3 साल की वारंटी भी ऑफर करती है। 

Web Stories