काम करते समय लैपटॉप हो रहा है गर्म तो ये बेस्ट Cooling Pad करेंगे आपकी मदद, जानिए कीमत

27512

इस गर्मी के मौसम में हमारे लैपटॉप भी जल्दी हीट हो जाते हैं जिससे उनके हैंग होने या फिर ख़राब होने के भी चांस होते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप इस गर्मी के मौसम में अपने साथ-साथ लैपटॉप को भी कूल रखे जिससे वो आपके लिए फ़ास्ट काम कर सकें। लैपटॉप को कूल रखने के लिए आप लैपटॉप कूलिंग पैड ख़रीद सकते हैं जिसकी मार्किट में आमतौर पर काफी भारी कीमत होती है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ किफायती और बेहतरीन फीचर्स वाले लैपटॉप कूलिंग पैड के मॉडल्स बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।

Zinq Technologies Laptop Cooling Pad

आप इस ब्रांड का मॉडल नंबर ‎Cool Slate 5F देख सकते हैं जो आपकी पसंद बन सकता है। यह 41 x 29 x 2 सेंटीमीटर के साइज और 860 ग्राम के लाइट वेट में मिलेगा। यह प्रोडक्ट मजबूत कम्पैटिबिलिटी लैपटॉप कूलिंग पैड है जिसको आप गेमिंग और ऑफिस दोनों जगह इस्तेमाल में ला सकते हैं।यह मॉडल आपको बेटर कूलिंग और 2 हाइट लेवल के साथ मिलता है जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार एडजस्ट करके काम कर सकते हैं। इसके साथ ही बेहतर तरीके  काम करने के लिए आपको इसमें दो USB पोर्ट के भी ऑप्शन मिल जाते हैं। यह प्रोडक्ट चलते वक़्त आवाज़ नहीं करता जिससे आपके काम में भी डिस्टर्बन्स नहीं होता। यह कूलिंग पैड में आपको 5  फैन और मेटल पैनल मिलता है जो आपके लैपटॉप को चारो तरफ से कूलिंग देता है। इसका डिज़ाइन एर्गोनॉमिकहै और साथ ही आपको अट्रैक्टिव रेड LED लाइट भी लगी मिलती है। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 1,299 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं जिस पर कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। यह भी पढ़ें:सबसे सस्ती हैं ये Electric Cars, जिन्हें अभी खरीद सकते हैं, जानें कीमत से लेकर फीचर तक

Tukzer Laptop Cooling Pad

अब बात  Tukzer ब्रांड के मॉडल ‎TZ-CP4 के बारें में जो आपको ‎42.6 x 28 x 3.7 सेंटीमीटर के साइज और 840 ग्राम के साथ मिलता है। यह मॉडल आपको नायलॉन से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है।इसका डिज़ाइन एर्गोनोमिक है और आप इसे गेमिंग या ऑफिस के लिए भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसमें आपको 6 फैन लगे हुए मिलते हैं और 1 फैन 47 सीएफएम एयर फ्लो देता है। यह चलते वक़्त आवाज़ नहीं करता जिससे आपके काम में भी किसी तरह की रुकावट नहीं आती। यह USB सपोर्ट करता है और आप इसमें मिलने वाली 7 एडजस्टमेंट को अपने हिसाब से इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसमें आपको LED लैंप भी लगे हुए मिलते हैं जो 12 तरह के कूल कलर्स देते हैं और यह 12-से-17-इंच के लैपटॉप के लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में ऑनलाइन 2,349 रुपये की कीमत और ६ महीने की वारंटी के साथ मिल जाएगा।    

Cosmic Byte Laptop Cooling Pad

कॉस्मिक बाइट ब्रांड का मॉडल ‎Meteoroid भी आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट आपको ‎42.6 x 28 x 1.5 सेंटीमीटर साइज और 840 ग्राम वेट में मिलेगा। यह गेमिंग और ऑफिस अच्छा प्रोडक्ट है जहां सबसे ज़्यादा लगातार आपके लैपटॉप का इस्तेमाल होता है।यह मॉडल आपको एडजस्टएब्ल हाइट ऑप्शन के साथ मिलता है जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से ऊपर या नीचे कर सकते हैं। इसके अलावा आपको इस लैपटॉप कूलिंग पैड में छः हाई स्पीड फैन लगे हुए मिलता हैं जो आपके लैपटॉप को हरदम कूल रखने की कोशिश करते हैं। इस पर आप 17 इंच तक का कोई भी लैपटॉप फिट कर कर सकते हैं। आप इस प्रोडक्ट को ब्लू कलर में ऑनलाइन 1,425 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और साथ ही कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है। 

Web Stories