50,000 रुपये की रेंज आते हैं ये दमदार laptops, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशंस

5645

कुछ साल पहले तक 50,000 रुपये की रेंज में लोग एक बेसिक लैपटॉप (basic laptop) भी खरीद पाते थे, लेकिन अब इस सेगमेंट में कंपनियां काफी अच्छे फीचर्स ऑफर कर रही हैं। इस रेंज की लैपटॉप्स में आपको बेहतर प्रोसेसर (processors) के साथ अच्छे ग्राफिक्स और स्टोरेज विकल्प (storage options) भी मिल जाएंगे।

देखा जाए, तो ये लैपटॉप्स (laptops) उन लोगों को ज्यादा आकर्षित करता है, जो रोजमर्रा के उपयोग की उम्मीद करते हैं। खास कर ये डेली ऑफिस टास्क और स्टूडेंट्स के लिए बेहतर होते हैं। इसलिए 50,000 रुपये से कम कीमत वाले लैपटॉप उपभोक्ताओं के साथ-साथ इन्हें बनाने वाली कंपनियों के लिए भी महत्वपूर्ण होती हैं। ये अक्सर किसी कंपनी के उत्पाद लाइनअप में सबसे अधिक बिकने वाले लैपटॉप होते हैं, जबकि टॉप-ऑफ-द-लाइन विकल्प आमतौर पर बहुत महंगे होते हैं। इसलिए इनकी बिक्री सीमित होती है। अगर आप 50,000 रुपये से कम की बजट में laptops खरीदना चाह रहे हैं, तो ये भी विकल्प हो सकते हैं…

50,000 रुपये की रेंज में ये हैं बेस्ट लैपटॉप्स

  • Mi Notebook 14
  • HP 15S
  • Asus VivoBook Flip 14
  • Lenovo Ideapad Flex

Mi Notebook 14

Xiaomi स्मार्टफोन की तरह ही लैपटॉप में भी कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे रही हैं। शाओमी के लैपटॉप्स भी यूजर्स का ध्यान आकर्षित करने में कामयाब रही है। इसका लिए एक प्रमुख कारण इसकी कीमत भी है। Mi Notebook 14 10वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i5 प्रोसेसर पर रन करता है। Mi नोटबुक 14 NVIDIA के GeForce MX250 ग्राफिक्स कार्ड, 512GB SSD, 8GB DDR4 रैम दिए गए हैं। लैपटॉप में 14 इंच फुल एचडी एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले के साथ आता है। लैपटॉप का वजन 1.5 किलोग्राम है। यह हल्का और स्लीक है। कंपनी की वेबसाइट पर Mi Notebook 14 कीमत अभी 44,999 रुपये है।

HP 15S

HP 15S-du3053TU लैपटॉप भी 50,000 रुपये से कम की रेंज में एक अच्छा विकल्प हो सकता है। 11वीं पीढ़ी के Intel Core i3 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें विंडोज 10 होम 64 दिया गया है। यह 15.6 इंच FHD (1920 x 1080) डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें माइक्रो-एज, एंटी-ग्लेयर, 250 निट्स, 45% NTSC है। यह 4 जीबी डीडीआर4-2666 एसडीआरएएम (1 x 4 जीबी) दिया गया है। इसके साथ 1 टीबी SATA HDD की सुविधा है। इसके अलावा, इसमें आपको इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स, 1 सुपरस्पीड यूएसबी टाइप-सी, 2 सुपरस्पीड यूएसबी टाइप-ए, 1 एचडीएमआई 1.4 बी आदि के साथ आता है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर एक साल की वारंटी देती है। कंपनी की वेबसाइट पर इसकी कीमत 39,959 रुपये है।

Asus VivoBook Flip 14

आसुस वीवोबुक फ्लिप 14 2 इन 1 लैपटॉप भी इस रेंज में आपके लिए एक शानदार ऑप्शन हो सकता है। यह 4GB रैम और 256GB SSD के साथ जुड़ा हुआ है। यह विंडोज 10 होम पर चलाता है और एमएस ऑफिस सब्सक्रिप्शन के साथ आता है। 1.5 किलोग्राम वाला यह लैपटॉप 14 इंच के Full HD एलईडी आईपीएस-लेवल टच डिस्प्ले, 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। यह तेज सिस्टम एक्सेस के लिए एक फिंगरप्रिंट सेंसर को भी सपोर्ट करता है। 2.7 GHz AMD Ryzen 3 4300U 3rd Gen processor के साथ आता है। साथ ही इंटीग्रेटेज AMD Radeon आरएक्स वेगा 5 ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है अमेजन पर इसकी कीमत 46,550 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।

Lenovo Ideapad Flex

लेनोवो आइडियापैड फ्लेक्स भी 2 इन 1 लैपटॉप है, जिसका इस्तेमाल टैबलेट की तरह भी किया जा सकता है। इसे किसी भी कार्य के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका वजन केवल 1.5 किलोग्राम है। काफी हल्का है, इसलिए कहीं ले जाना आसान है। यह 8GB रैम, 256GB SSD के साथ Intel Core i3 11th Gen प्रोसेसर के साथ आता है और विंडोज 10 होम चलाता है। इसमें 250 निट्स ब्राइटनेस के साथ 14 इंच का FHD एलईडी बैकलिट आईपीएस मल्टी-टच डिस्प्ले है। लैपटॉप एक फिंगरप्रिंट सेंसर और एमएस ऑफिस सब्सक्रिप्शन से लैस है। Lenovo Ideapad Flex की कीमत अमेजन पर अभी 55,000 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर करती है।

Web Stories