Intel 11th Gen i3 प्रोसेसर के साथ बेस्ट हैं ये लैपटॉप, 2,000 रु. की ईएमआई पर उपलब्ध

18944

Intel (इंटेल) ने पिछले साल लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए अपना 11वां जेनरेशन कोर प्रोसेसर (11th Gen Core processors) लॉन्च किया था। यह Intel का अब तक का लेटेस्ट और सबसे तेज प्रोसेसर है। 11वीं पीढ़ी का इंटेल कोर i3, i5 और i7 प्रोसेसर अलग-अलग मॉडलों में अलग-अलग क्लॉक स्पीड (clock speed) और कोर के साथ उपलब्ध है।

11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर (Intel Core i3 processors) की अधिकतम क्लॉक स्पीड 4.1 गीगाहर्ट्ज और अधिकतम चार कोर हैं। आइए, जान लेते हैं 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3 प्रोसेसर के साथ आने वाले कुछ अच्छे लैपटॉप (laptops) के बारे में…
यह भी पढ़ेंः फल-सब्जियों से बैक्टीरिया और हानिकारक रसायनों को हटाना है, तो ले आएं ये Cleaner Machine, कीमत भी ज्यादा नहीं

बेस्ट इंटेल 11th जेन आई3 प्रोसेसर लैपटॉप्स

  • Lenovo ThinkPad E15
  • ASUS VivoBook K15 OLED
  • HP 15 laptop

Lenovo ThinkPad E15

लेनोवो थिंकपैड ई15 (Lenovo ThinkPad E15) लैपटॉप 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें नैरो बेजल के साथ 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है। लैपटॉप में कैमरा कवर के साथ एचडी कैमरा भी है। इसे एक बार चार्ज करने पर 10.8 घंटे तक चलने के लिए डिजाइन किया गया है। अच्छी बात यह है कि लैपटॉप फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से लैस है।

लेनोवो थिंकपैड E15 में नंबर पैड और ट्रैकपॉइंट के साथ फुल साइज का कीबोर्ड है। सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर लैपटॉप विंडोज 10 होम प्रीइंस्टॉल्ड के साथ आता है। इसमें आपको थंडरबोल्ट 4 पोर्ट, डॉल्बी ऑडियो के साथ हरमन स्पीकर और फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। Lenovo ThinkPad E15 में टिकाऊ डिजाइन के लिए 12 मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन है। यह 11वीं पीढ़ी के Intel Core i3 प्रोसेसर वाले बिजनेस लैपटॉप के लिए एक अच्छा विकल्प है।

अमेजन से आप इसे 42,990 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। यह 2,024 रुपये की मासिक EMI पर उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः 9 मार्च को लॉन्च होगी Volkswagen की ID.Buzz Electric Van, जानें फीचर्स

ASUS VivoBook K15 OLED

आसुस वीवोबुक K15 (ASUS VivoBook K15) लैपटॉप 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें आपको 8GB रैम और 256GB SSD स्टोरेज की सुविधा मिलती है। लैपटॉप में इंटीग्रेटेड इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ 15.6 इंच का FHD OLED डिस्प्ले है।

यह बैकलिट चिकलेट कीबोर्ड, टाइप-सी पोर्ट, 3.5 मिमी हेडफोन जैक और माइक्रोएसडी कार्ड के साथ आता है। आपको एचडी कैमरा और Wi-Fi 6 का सपोर्ट भी मिलता है। बैटरी लाइफ की बात करें, तो Asus VivoBook K15 लैपटॉप को एक बार चार्ज करने पर आठ घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलती है। आसुस वीवोबुक K15 11वीं पीढ़ी के i3 लैपटॉप स्टूडेंट्स के साथ वर्क फ्रॉम होम कार्य करने वाले लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

आसुस के इस लैपटॉप की कीमत अमेजन पर 46,990 रुपये है। इसे 2212 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

HP 15 laptop

एचपी 15 (HP 15 laptop) 11वीं पीढ़ी के इंटेल कोर i3-1115G4 प्रोसेसर के साथ 8GB रैम और 512GB SSD स्टोरेज के साथ आता है। लैपटॉप में इंटेल यूएचडी ग्राफिक्स के साथ 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले है।

सॉफ्टवेयर के मोर्चे पर एचपी 15 लैपटॉप में आपको पहले से इंस्टॉल एमएस ऑफिस के साथ विंडोज 10 मिलता है। डिजाइन की बात करें, तो एचपी 15 नेचुलर सिल्वर कलर और मेटल बॉडी में आता है। इसका वजन 1.69 KG है। एक अच्छे Intel 11th Gen i3 लैपटॉप के लिए HP 15 की एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत 46,294 रुपये है। इसे आप 2179 रुपये की मासिक EMI पर भी खरीद सकते हैं। कंपनी इसके साथ 1 साल की वारंटी पेशकश कर रही है।
यह भी पढ़ेंः Lenovo ने वायरलेस चार्जिंग डॉक के साथ लॉन्च किया Smart Clock 2, जानें कीमत

Web Stories