4500 रुपये से कम कीमत में आती हैं ये बेस्ट Touch Sensor LED Mirror Light, फीचर्स भी मिलेंगे कमाल

8104

आजकल लोग अपने बाथरूम में मिरर लाइट का काफी इस्तेमाल करते हैं और देखा जाए तो इसके कई फ़ायदे भी होते हैं जैसे कि आपका बाथरूम काफी  खूबसूरत दिखने लगता है और साथ ही आपको तैयार होने में भी ये लाइट्स बेहद मदद करती है। इसे लगाने से आपको मेकअप करने में काफी आसानी होती है तो कुछ लोग सिर्फ लुक की वजह से इन LED लाइट्स को अपने बाथरूम में फिट करते हैं। मार्किट में आपको ढेर सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे, जिसमें आपको सस्ते और महंगे दोनों तरह के प्रोडक्ट आपको मिलेंगेलेकिन आपको हमेशा अपनी जरूरत के अनुसार प्रोडक्ट लेना चाहिए। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेस्ट LED मिरर लाइट के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जिनकी बिल्ट क्वालिटी कमाल की है और आपको साथ फीचर्स भी ख़ास मिलेंगे।   

Best Touch Sensor LED Mirror Light Under 4500

1. Amazing Store Touch Sensor LED Bathroom Mirror Light

2. Arvind Sanitary Touch Sensor LED Bathroom Mirror Light

3. SmileSellers Touch Sensor LED Bathroom Mirror Light

Amazing Store टच सेंसर LED बाथरूम मिरर लाइट

आप इस ब्रांड का (AS-1212) मॉडल देख सकते हैं। यह लाइट आपको 4” X 18” साइज के साथ वर्टीकल और हॉरिजॉन्टल फिटिंग फिटिंग के ऑप्शन के साथ मिलेगी।यह LED वॉल मिरर लाइट आपके बाथरूम को एक कंटेम्पररी और सॉफ्ट लुक देती है ,जिससे आपका बाथरूम और भी निकल कर आता है। इसके साथ ही यह आपको टच सेंसर के साथ मिलेगी जो सिर्फ एक टच से ऑन या ऑफ होती है और इन तरह की LED लाइट्स में आपका चेहरा और भी निकल कर आता है। 

यह बाथरूम मिरर लाइट आपको ओवल शेप में मिलेगी जिसकी फिनिश पॉलिशड है।  इसमें आपको 4 MM HD सिल्वर मिरर मिलता है जिससे आपको क्लियर और फ्लॉलेस रिफ्लेक्शन मिलता है।  इसके साथ ही आप टच सेंसर से इसका कलर टेम्परेचर,ब्राइटनेस अपने हिसाब से कण्ट्रोल कर सकते हैं।  यह लाइट कम-से-कम 50,000 घंटो तक चल सकती है।  यह मिरर लाइट आपके बाथरूम की शोभा और बढ़ाएगी और आप चाहें तो इसे कहीं और भी लगा सकते हैं।  आप इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं से भी आराम से ख़रीद सकते हैं और इसकी कीमत 4,399 रुपये है। 

Arvind Sanitary टच सेंसर LED बाथरूम मिरर लाइट

आप अरविन्द सेनेटरी की भी LED मिरर लाइट देख सकते हैं, जो शायद आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी। यह आपको 18 इंच x 24 इंच साइज में और इसके मिरर की चौड़ाई 5mm है।  इसके साथ -साथ मिरर सुरक्षा के लिए सुरक्षा बेवेल एज पॉलिश और फिनिश अपिरन्स के साथ यह आपको मिल जाएगी।  इसको आप बड़े आराम से मैन्युअल इंस्टॉल कर सकते हैं। 

यह 2 साइडेड वाइट LED लाइट के साथ आती है, जो आपको टच सेंसर के साथ मिलते है। यह लाइट आपके बाथरूम को मॉडर्न लुक देगी और साथ ही आप अपने फेस को इसमें बेहतर तरीके देख भी सकते हैं। इसकी शेप रेक्टेंगल है, जो आपकी बाथरूम की वॉल पर ज़्यादा जगह नहीं लेगी और दिखने में भी एलिगेंट लगेगी।  आप इसको ऑनलाइन या ऑफलाइन भी बड़े आराम से ख़रीद सकते हैं और इसकी कीमत 3,600 रुपये है। 

SmileSellers टच सेंसर LED बाथरूम मिरर लाइट

इस लिस्ट में  तीसरे नंबर पर बात करते हैं Smilesellers के( SSM-1102) मॉडल की, जो शायद आपकी पसंद बन सकता है। यह 3 डी डिज़ाइन मॉडल आपको 61 x 7.6 x 45.7 सेंटीमीटर के साइज में मिलेगा। यह आपको स्क्वायर शेप में आती है जो आपके बाथरूम को बिलकुल मॉडर्न और नया लुक देगी। यह LED लाइट आपको ग्लास टच सेंसर के साथ मिलती है जिसमें आप तैयार होते वक़्त खुद को और भी क्लियर देख पाते हैं। 

यह आपके बाथरूम को वार्म लुक देती है,जिससे आपका बाथरूम और भी सुंदर दिखता है।  इस लाइट को आप चाहें तो अपने बैडरूम या फिर किसी और कमरें में भी फिट कर सकते हैं। इस लाइट को आप खुद ही आसानी से इंस्टाल करके हैंग कर सकते है और साथ ही इसे क्लीन करना भी बेहद आसान है। आप इस मिरर लाइट को ऑफलाइन या ऑनलाइन कहीं से भी ख़रीद सकते हैं और इसकी कीमत 4,199 है। 

Web Stories