500 रुपये से भी कम में आती हैं ये बेस्ट हल्की ड्राई आयरन, कपड़े भी रहेंगे सुरक्षित

22965

सर्दियों  में कपड़ों को प्रेस करने की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती,लेकिन अब गर्मी दस्तक दे चुकी है तो कपड़ों को रोज़ आयरन  करके पहनना पड़ता है इसलिए जरूरी है कि आपके पास घर पर एक हल्की ड्राई आयरन हो जिससे आप रोज़मर्रा के कपड़े आसानी से और जल्दी प्रेस कर सकें। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ किफ़ायती और हल्की ड्राई आयरन के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।

Usha Light Weight Dry Iron

Usha घर-घर में जाना माना नाम है तो आप इस ब्रांड की कोई भी आयरन ले सकते हैं, लेकिन आप कंपनी की 2802_white  मॉडल को चुन सकते हैं। यह कॉम्पैक्ट है और इसका वजन 750 ग्राम है। आरामदायक ग्रिप और शॉकप्रूफ हैंडल की मदद से इसे इस्तेमाल करना भी आसान है।  यह आपको 1000 वॉट की पॉवर के साथ मिलती है और इसका कॉम्पैक्ट साइज और मज़बूती आपको कपड़ों को प्रेस करने में सुविधा देता है। आरामदायक प्रेस के लिए इसमें आपको नॉन स्टिक पॉली टेफ्लॉन सोल प्लेट लगी हुई मिलती है और इसमें लगे 180 डिग्री घुमने वाले स्विवेल कॉर्ड की मदद से आप इससे किसी भी डायरेक्शन में घूमा सकते हैं।  इसके अलावा इंडिकेटर लैंप,ओवरहीट प्रोटेक्शन और टेम्परेचर कण्ट्रोल जैसे शानदार फीचर्स भी इसमें आपको मिल जाएंगे। वाइट कलर की यह लाइट वेट ड्राई आयरन ऑनलाइन आपको 497 रुपये की कीमत पर मिल जाएगी और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।  यह भी पढ़ें: सिर्फ 11,999 रु में लॉन्च हुआ Infinix X3 Smart TV, डॉल्बी एटमॉस और HDR10 सपोर्ट से है लैस

Khaitan Avaante Light Weight Dry Iron

Khaitan Avaante ब्रांड की इस लाइट वेट Red मॉडल को आप चुन सकते हैं , इसका वजन 640 ग्राम है। यह लाइट वेट ड्राई आयरन आपको 1000 वॉट की पावर के साथ आती है। यह तुरंत हीट होती है।  अन्य फीचर्स के बारें में बात करें तो यह आयरन आपको नॉन-सिस्क कोटेड सोलप्लेट के साथ मिल जाती है जिससे हीटिंग सही तरीके से हो और प्रेस करते वक़्त कपड़े कम चिपके।  इसके हल्के होने की वजह से आप इसे तेज़ी और आसान तरीके से इस्तेमाल में ला सकते हैं। इसके साथ ही इसमें लगा टेम्परेचर कंट्रोलर की मदद से आप कपड़ों के अनुसार टेम्परेचर सेट करके कोई भी कपड़ा आयरन कर सकते हैं। आप इस मॉडल को पिंक कलर में ऑनलाइन 436 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और इस पर आपको कंपनी 2 साल की वारंटी भी दे रही है।

Candes Light Weight Dry Iron


Candes ब्रांड की लाइट वेट ड्राई आयरन भी आपके घर के लिए अच्छी पसंद साबित हो सकती है।  आप कंपनी की EI106  को देख सकते हैं। यह मॉडल आपको बेहद कॉम्पैक्ट है और इसका वजन महज़ 400 ग्राम है।बात यह मॉडल 1000 वॉट का होने की वजह से सुपरफ़ास्ट हीटिंग करके देता है,जिससे कपड़ें जल्दी और बेहतर आयरन होते हैं।  इसके अलावा आपको इस मॉडल में 100 प्रतिशत Teflon कोटिंग,शॉक प्रूफ़ हैंडल, इजी ऑटो टेम्परेचर सेटिंग्स, ऑटो टेम्परेचर पायलट लैंप और 360 डिग्री स्विवेल कॉर्ड लगा हुआ मिल जाता है। आप इस मॉडल को वाइट कलर में ऑनलाइन 450 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी इस पर देती है।     

Web Stories