1000 रुपये से भी कम में आते हैं ये मसाला बॉक्स, अब मसाले रहेंगे लम्बे समय तक फ्रेश

19282

रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाले मसालों को एक जगह व्यवस्थित रखने के लिए एक अच्छे मसाला बॉक्स की जरूरत हर किचन में होती है। एक अच्छी मसालेदानी ऐसी होनी चाहिए जिसमे मसालों को स्टोर करने के साथ ही उन्हें इस्तेमाल करना भी आसान हो। बाजार में ये मसाला बॉक्स आपको स्टेनलेस स्टील, प्लास्टिक और लकड़ी के बने हुए मिल जाते हैं। इसका व्यास 6” और 12” के बीच हो सकता है। कुछ मसाला डब्बा बॉक्स प्रत्येक मसाले के लिए अलग चम्मच के साथ आते हैं जबकि कुछ में उन सभी के लिए सिर्फ एक चम्मच होता है। अगर आप किचन का नया सामान ले रहे हैं या या अपनी पुरानी मसालेदानी को रिप्लेस करना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुछ अच्छे ऑप्शंस लेकर आये हैं। ये भी पढ़ें:400 रु से भी कम में लाएं वेजिटेबल चॉपर, चुटकियों में कटेंगी सब्जियां

बेस्ट मसाला बॉक्स अंडर 1000

Delux Wood Carver Spice Box with Spoon in Shesham Wood
Sumeet Stainless Steel Belly Shape Masala (Spice) Box
Cello Steelox Stainless Steel Masala Dabba/Spice Box
Oblivion Masala Rangoli Box Dabba

Delux Wood Carver Spice Box

Delux Wood Carver Spice Box with Spoon in Shesham Wood

Delux Wood Carver Spice Box उन लोगों के लिए पहली चॉइस बन सकता है, जो यूज़ के साथ अपनी किचन को क्लासिक लुक भी देना चाहते हैं। शीशम की लकड़ी से बना, यह हैंडक्राफ्टेड मसाला बॉक्स एंटीक और सिंपल डिज़ाइन के कॉम्बिनेशन में आता है। 8 x 8 x 2 इंच साइज में आने वाले इस बॉक्स में आपको 9 मसाला कम्पार्टमेंट और एक वुडेन स्पून मिल जाते हैं। कांच का ढक्कन लॉक के साथ आता है जो कि मसालों को सूखा रखता है और उन्हें ताजा रखने में मदद करता है। यह इकोफ्रैंडली लकड़ी से बना है और इसे साफ करना बहुत आसान है। मसालों के अलावा इसमें आप छोटी ज्वेलरी, ड्राई फ्रूट्स आदि भी स्टोर कर सकते हैं, साथ ही यह एक अच्छा गिफ्टिंग ऑप्शन भी है। ऐसे आप अमेज़न से 625 रूपये में खरीद सकते हैं। ये भी पढ़ें:इलेक्ट्रिक तंदूर में घर पर बनायें अपना पसंदीदा तंदूरी खाना, कीमत 2000 से भी कम

SumeetM Masala Box

Sumeet Stainless Steel Belly Shape Masala (Spice) Box

Sumeet Stainless Steel मसाला बॉक्स, 17.1 x 17.1 x 6 साइज में फ़ूड ग्रेड स्टेनलेस स्टील का बना हुआ है, जो कि जंग प्रतिरोधी भी है। इसका अनोखा बेली शेप लुक और मिरर फिनिश लिड देखने में खूबसूरत है। इसमें 7 रिमूवेबल स्टेनलेस स्टील कप और एक छोटा चम्मच शामिल है। लाइटवेट में आने वाला ये कंटेनर हैंडलिंग, उपयोग, साफ करने में सुविधाजनक और डिशवाशर सेफ है। अमेज़न पर इसका प्राइस 569 रूपये है। ये भी पढ़ें:सस्ते दाम के ये बेस्ट ग्लास एयरटाइट कंटेनर देंगे आपके किचन को ऑर्गनाइज़ लुक

Cello Steelox Masala Box

Cello Steelox Stainless Steel Masala Dabba/Spice Box

Cello Steelox मसाला बॉक्स में 1 स्पाइस बॉक्स (1300 मिली), 7 कंटेनर (150 मिली), 2 छोटे चम्मच, 1 ऐक्रेलिक और स्टील का ढक्कन मिलता है, जो कि प्रीमियम क्वालिटी, जंग प्रतिरोधी स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है। ऐक्रेलिक (शिंकोलाइट) से बना इसका पारदर्शी ढक्कन आपको रोज़ाना मसालों पर नज़र रखने में मदद करता है। अपने सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले मसाले/मसालों को इस कॉम्पैक्ट बॉक्स में रखकर आप अपने समय और प्रयास की बचत कर सकते हैं। स्टील से बने स्पाइस बॉक्स को बस हल्के साबुन और स्पंज से साफ करना आसान है। इसकी ऑनलाइन कीमत 769 रुपये है। ये भी पढ़ें:अब डीप क्लीनिंग होगी आसान, इस्तेमाल करें कार्डलेस वैक्यूम क्लीनर

Oblivion Masala Box

Oblivion Masala Rangoli Box Dabba

एलिगेंट लुक वाला Oblivion Masala Box ड्यूल कलर बुने हुए डिज़ाइन के साथ 20 x 8 x 20 cm में आता है। इस एयरटाइट कंटेनर में स्टोरेज के लिए सात रिमूवेबल कप हैं जिनमें जड़ी-बूटिया, मसाले या सूखे मेवे लम्बे समय तक फ्रेश बने रहते हैं। फ़ूड ग्रेड प्लास्टिक से बना यह बॉक्स अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता को बनाए रखने में मदद करता है। मसाला बॉक्स को आकर्षक बनाने के लिए ढक्कन का रंग, कंटेनर के रंग के विपरीत दिया गया है। मात्र 159 रूपये में अमेज़न पर मिल जाता है। ये भी पढ़ें:

Web Stories