आपके बैडरूम को स्टाइलिश लुक देंगे ये ख़ास मेटल डबल बेड, कीमत 8000 से शुरू

14646

आप अगर वुडेन के बेड से बोर हो गए हैं और अपने घर के लिए एक नया बेड लेने की सोच रहें हैं तो आपको हमारी ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ ख़ास मेटल डबल बेड के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बबन सकते हैं ,ये मेटल बेड आपको किंग,क्वीन और सिंगल बेड के ऑप्शन में आसानी से मिल जाएंगे और इनको सॉलिड मेटल और थोड़ा स्टील का इस्तेमाल करके बनाया गया है जो इनको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। ये कॉम्पैक्ट साइज और स्लीक डिज़ाइन के साथ आते हैं,जो आपके कंटेंपरेरी स्टाइल के फर्नीचर के साथ परफेक्ट बैठ सकते हैं और आजकल वैसे में मेटल बेड का ट्रेंड चल रहा है। इन मेटल डबल बेड में आपको किसी भी तरह कि जंग लगने या एज कार्नर होने की शिकायत भी नहीं मिलेगी। आपको ये मेटल बेड बड़ी आसानी से ऑनलाइन आपके बजट में मिल जाएंगे। 

Best Metal Double Bed Starts 8000

1. Doctor Dreams by Nilkamal Metal Double-Bed

2. Solimo Metal Double-Bed

3. FurnitureKraft Metal Double-Bed

Doctor Dreams by Nilkamal मेटल डबल-बेड

आपको सबसे पहले बताते हैं Doctor Dreams by Nilkamal ब्रांड के मॉडल (MDODRSTBLCKGBED) के बारें में,जो आपको ‎206 x 189.5 x 91 सेंटीमीटर के साइज और 43.5 किलो के वेट में मिल जाएगा। यह प्रोडक्ट आपको सॉलिड मेटल से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है जिससे यह सालों आपका साथ देता है। 

यह बेड दिखने में स्लीक होते हैं होता है,जिसे आप आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं। यह आपके बैडरूम के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है अगर आपको कॉम्पैक्ट साइज के बेड पसंद है। यह मेटल बेड आपको कंटेंपरेरी स्टाइल में मिल जाएगा,जो आपके घर के बाकि फर्नीचर के साथ परफेक्ट बैठेगा। यह आपको किंग, क्वीन और सिंगल बेड साइज के ऑप्शन में मिल जाएगा। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 11,249 रुपये है।  

Solimo मेटल डबल-बेड

आप सोलिमो ब्रांड का मॉडल (‎Tunex KB) भी देख सकते हैं,जो आपके लिए किफ़ायती और फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको ‎204 x 188 x 95 सेंटीमीटर के साइज और 28 किलो के वेट में मिल जाएगा। इसके अलावा यह मॉडल आपको किंग साइज में मिलेगा,जिस पर आपको ग्लॉसी फिनिश मिल जाएगी।

यह किंग साइज बेड आपको एलिगेंट और कंटेम्परेरी डिज़ाइन के साथ मिल जाएगा,जो आपके घर के फर्नीचर के साथ मैच भी हो जाएगा। इसके साथ ही यह  बेड पर 310 किलो तक का वज़न ले सकता है और आप इस पर 72 इंच x 78 इंच का  मैट्रेस रख सकते हैं। इसको बनाने में किसी भी तरह के हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है और इसको अस्सेम्ब्ल करने के भी जरूरत आपको पड़ेगी। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 8,199 रुपये है और कंपनी आपको 3 साल की वारंटी भी देती है।  

FurnitureKraft मेटल डबल-बेड

आखिरी में बात करते हैं FurnitureKraft ब्रांड के मॉडल (FKDB3121) के बारें जो आपकी पसंद बन सकता है। यह प्रोडक्ट आपको ‎60 x 200 x 45 सेंटीमीटर के साइज और 21.2 किलो के वेट में मिल जाएगा। यह आपको सॉलिड मेटल से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। इसके साथ ही आपको यह प्रोडक्ट ग्लॉसी फिनिश में मिल जाएगा,जो दिखने में बेहद सुंदर है।

यह मॉडल आपको क्वीन साइज में मिलेगा जिसको बनाने में मेटल के साथ-साथ थोड़ा स्टील का भी इस्तेमाल हुआ है। यह आपको कंटेम्परेरी स्टाइल में मिल जाएगा जो आपके किसी भी रूम के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। बाकि बेड के मुक़ाबले हलके होने कि वजह से आप इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट भी कर सकते हैं और इस बेड पर 78×60 इंच का मैट्रेस बेस्ट फिट बैठेगा। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,929 रुपये और कंपनी आपको 3 साल की वारंटी भी दे रही है।   

Web Stories