इन बेस्ट माइक्रोवेव प्रेशर कुकर की मदद से खाना बनाए मिनटों में, कीमत 955 रुपये से शुरू

11608

आजकल की बिजी लाइफ में हर कोई सबकुछ इंस्टेंट चाहता है,फिर इसमें कुकिंग कैसे पीछे रह सकती है। आप अकेले रहते हैं या फिर अपने बिजी लाइफ की वजह से कुक नहीं कर पाते हैं तो आपको हमारी ये रिपोर्ट पढ़नी चाहिए। इसमें हम आपको माइक्रोवेव प्रेशर कुकर के कुछ बेहतरीन ऑप्शन बता रहें हैं,जिनकी मदद से आप अपने और अपनी फैमिली के लिए मिनटों में स्वादिष्ट खाना बना सकते हैं। ये माइक्रोवेव प्रेशर कुकर आपको हाई-क्वालिटी पॉली प्रोपलीन मटेरियल से बने हुए मिलेंगे जो इनको सेफ टो यूज़ बनाता है और इनका साइज भी आपके छोटे या मीडियम साइज फैमिली के लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। इनमें आप राइस के साथ-साथ मीट,वेजटेबल्स या सॉसेस भी आसानी से बना सकते हैं और बात इनकी कीमत की करें तो इनकी शुरूआती कीमत 995 रुपये है। 

Best Microwave Pressure Cooker Starts 995

1. Prestige Microwave Pressure Cooker

2. Tupperware Microwave Pressure Cooker

3. SilverStone Microwave Pressure Cooker

Prestige माइक्रोवेव प्रेशर कुकर

सबसे पहले बात करते हैं Prestige (B07D2FKVBG) मॉडल के बारें में जो आपको 21 x 20 x 10 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा और इसका वज़न 2 किलो से भी कम है। यह पॉली प्रोपलीन मटेरियल से बना हुआ मिलेगा,जिसमें हाई-क्वालिटी प्लास्टिक की फीलिंग मिल जाएगी,जिससे यह मज़बूत है और साथ ही आप इसे माइक्रोवेव में भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह आपको 2.5 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलेगा जो आपकी छोटी फैमिली के लिए बेस्ट चॉइस बन सकती है। 

इसमें लगा सेफ्टी कवर आपको फ़ूड ग्रेड सिलिकॉन मटेरियल से बना हुआ मिलेगा,जो इसको इस्तेमाल के लिए बिल्कुल सेफ बनाता है। इसके साथ आपको इसमें एंटी-क्लॉगिंग मैश लगी हुई मिलती है जो प्रेशर को रिलीज़ होने में मदद करती है। इसके अलावा आपकी सेफ्टी के लिए इसमें विज़ुअल सेफ्टी प्रेशर इंडिकेटर भी मिलता है जो आपको बताता है की कब कुकर की लिड ओपन करनी है और इसमें लगा सेफ्टी प्लग तब तक ओपन नहीं होता जब तक सारा प्रेशर खुद ब खुद निकल नहीं जाता। आप इस प्रोडक्ट को रेड कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 995 रुपये है।

Tupperware माइक्रोवेव प्रेशर कुकर

Tupperware ब्रांड का माइक्रोवेव प्रेशर कुकर मॉडल (7643A-1) भी आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको 1.89 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है जो आपकी छोटी फैमिली के लिए परफेक्ट साइज साबित हो सकता है। बात करें इसके साइज और वज़न की तो यह आपको 27.9 x 27.9 x 15.2 सेंटीमीटर के साइज में मिल जाएगा और इसका वज़न 2 किलो से भी कम है जो इसको लाइट वेट बनाता है। 

यह आपको पॉली प्रोपलीन मटेरियल से बना हुआ मिलेगा,जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। आप इसमें राइस,वेजटेबल्स,सॉसेस और भी बहुत कुछ बस मिनटों में बना सकते है और वो भी एकदम हैल्थी क्योंकि इसमें किसी तरह के केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।  इसमें आपको नॉन-स्टिक कोटिंग मिलेगी जिससे यह प्रोडक्ट सालो साल आपका साथ देगा और इसके साथ ही प्रेशर रिलीज़ वाल्व,प्रेशर वाल्व इंडिकेटर और सेफ्टी लॉक हैंडल विथ प्लग की सुविधा भी आपको इसमें मिल जाएगी। इसको मेन्टेन और क्लीन करना भी बेहद आसान है और आप चाहें तो इसे डिशवॉशर में भी क्लीन कर सकते हैं। यह मॉडल आपको पर्पल कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 2,799 रुपये है।  

Silverstone Microwave Pressure Cooker

SilverStone माइक्रोवेव प्रेशर कुकर

इस लिस्ट अमीन अब आपको बताते हैं Silverstone माइक्रोवेव प्रेशर कुकर मॉडल (51388) के बारें में,जो आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको सेफ टो यूज़ और मज़बूत बनाता है।  यह मॉडल आपको 29.2 x 29.2 x 25.4 सेंटीमीटर के साइज और 3.22 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिल जाएगा जो आपकी मीडियम साइज फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। 

इस माइक्रोवेव प्रेशर कुकर में आप ठंडी या फ्रोज़न खाने की चीज़े भी मिंटो में पका सकते है। आपकी सेफ्टी के लिए इसमें 3 अलग प्रेशर रिलीज़ वाल्वस मिल जाएगी जो प्रेशर को खुद ही बाहर निकालती हैं। आप इसमें राइस,मीट या वेजटेबल्स भी आसानी और मिनटों में कुक कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने और क्लीन करने में आपको ज़्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आप इसे डिशवॉशर में भी आराम से क्लीन कर सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको चिली रेड कलर में मिल जायेगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 12000 रुपये है। 

Web Stories