सबसे ज्यादा माइलेज देती हैं ये बाइक्स, कम खर्च में चलती हैं ज्यादा

1894

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों की वजह अब वाहन चलाना भी काफी महंगा पड़ता जा रहा है। ऐसे में जो लोग टू-व्हीलर चलाते हैं और इस समय एक ऐसी बाइक खरीदने का विचार कर रहे हैं जिसकी कीमत तो कम हो ही साथ ही माइलेज के मामले में भी बाइक अव्वल हो, तो इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही शानदार बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जो बजट में फिट और माइलेज में हिट हैं।   

Bajaj CT100 KS

सबसे किफायती बाइक की लिस्ट में आप बजाज CT100 KS एक खास बाइक है । इस बाइक में इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc का इंजन लगा है जो 7.9 PS की पॉवर और 8.34Nm का टार्क देता है इसमें 4 स्पीड गियर दिए गये है। एक लीटर में यह बाइक 99.1 kmpl किलोमीटर की माइलेज दे सकती है।  कीमत की बात करें तो बजाज CT100 KS की कीमत 47,654 रुपये है। इस बाइक का डिजाइन डिजाइन सिंपल है जबकि इसकी सीट सॉफ्ट और लम्बी है जिसकी वजह से लंबी दूरी के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है ।

TVS Sport

एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में TVS Sport एक स्टाइलिश और स्पोर्टी बाइक है। इसमें 99.77cc का इंजन लगा है जोकि 5.5KW की पावर और 7.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। यह इंजन काफी किफायती है। माइलेज की बात करें तो एक लीटर में यह बाइक 95 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है लेकिन असल कंडीशन में भी यह बाइक 76.4 kmpl की माइलेज दे देती है (Tested), दिल्ली में इसकी एक्स-शो रूम कीमत कीमत 56,100 रुपये से शुरू होती है। अगर आप स्पोर्टी डिजाइन वाली एक किफायती बाइक की तलाश में हैं तो यह बाइक आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती है ।

Hero HF Deluxe

किफायती बाइक की लिस्ट में हीरो की HF Deluxe काफी पसंद की जाती है। नई HF Deluxe के इंजन की बात करें तो इसमें BS6, 100cc, इंजन लगा है जोकि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। यह इंजन 7.94 bhp की पावर और 8.05 NM का टॉर्क देता है। यह इंजन कंपनी की i3S टेक्नोलॉजी से लैस भी है। इस बाइक की एक्स-शो रूम कीमत 51,200 रुपये से शुरू होती है। एक लीटर में यह बाइक 82 Kmpl की माइलेज दे सकती है। यह बाइक हर तरह के रास्तों पर काफी बढ़िया प्रदर्शन करती है ।

Honda CD 110 Dream

एंट्री लेवल बाइक सेगमेंट में अपने सिंपल डिजाइन और दमदार परफॉरमेंस की वजह से Honda की CD 110 Dream काफी पसंद की जाती है । इंजन की बात करें तो इसमें 109.51cc, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है जो 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. ये 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक में साइलेंट-स्टार्ट फीचर दिया गया है  स्टार्ट/स्टॉप स्विच, DC हेडलैम्प, इंटीग्रेटेड हेडलैम्प बीम ऐंड पासिंग स्विच, ट्यूबलेस टायर, लंबी और आरामदायक सीट, एक्वालाइजर के साथ सीबीएस और सील चेन जैसे कई शानदार फीचर्स से लैस है। बाइक की एक्स-शो रूप कीमत 64,508 रुपये है। यह बाइक 65 Kmpl की माइलेज दे सकती है।  

Web Stories