ये हैं बेस्ट पावरफुल मिक्सर ग्राइंडर, अब काम होगा चुटकी में

11014

एक अच्छे मिक्सर-ग्राइंडर का आपके स्वादिष्ट खाना पकाने में बहुत बड़ा रोल होता है,जब आपके मसाले बारीकी से पीसेंगे तो आपका खाना भी स्वादिष्ट भी बनेगा। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास और बेहतरीन मिक्सर-ग्राइंडर के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपको 1200 वॉट की पॉवरफुल कॉपर मोटर और कई मल्टीपर्पस जार भी आपको साथ में मिलेंगे। इनकी मदद से आप घंटो का काम मिनटों में कर सकते हैं और टेस्टी खाना बना कर अपनी फैमिली और फ्रेंड्स को खिला सकते हैं। यह मिक्सर-ग्राइंडर काफी लाइट-इन-वेट है और आपके किचन में काफी कम स्पेस लेते हैं। बात इनकी कीमत की करें तो ये 4000 रुपये से शुरू होते हैं,आइए बताते हैं आपको इन मिक्सर-ग्राइंडर के बारें में।

Best 1200 watt Mixer-Grinder Starts 4000

1. Padmini Mixer-Grinder

2. Orient Electric Mixer-Grinder

3. Orpat Mixer-Grinder

Padmini मिक्सर-ग्राइंडर

आप Padmini ब्रांड का मॉडल (magnet) देख सकते हैं,जो आपको 1200 वॉट के पॉवर के साथ मिलेगा और साथ ही इसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोल सेटिंग के साथ मिलता है। इसका डिज़ाइन काफी कॉम्पैक्ट है और आपको बेहद पसंद आएगा और यह आपकी किचन में ज़्यादा स्पेस भी नहीं लेता। यह आपको एलाय स्टील,प्लास्टिक और कॉपर से बनी हुई मिलेगी। इसके साथ ही आपको 3 अलग-अलग साइज के जार मिलते हैं जो मल्टीपर्पस है। 

इस मिक्सर-ग्राइंडर में आपको हाई ग्रेड स्टेनलेस स्टील के ब्लेड लगे हुए मिलते हैं इसके साथ ही आपको इसमें ओवरलोड सेफ्टी फीचर भी मिलता है,जो आपकी सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। यह 18000 आरपीएम की स्पीड से चलती है और आप इसमें आराम से ग्राइंडिंग,मिक्सिंग भी कर सकते हैं। यह काफी लाइट-इन-वेट है और आप इस मॉडल को रेड कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,099 रुपये है और कंपनी आपको 3 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है। 

Orient Electric मिक्सर ग्राइंडर

Orient Electric कंपनी का मिक्सर-ग्राइंडर मॉडल (MGCS120G3) भी आपकी पसंद बन सकता है। इस कंपनी का मिक्सर -ग्राइंडर आपको 1200 वॉट की क्षमता के साथ मिलता है जिसमें आपको100% शुद्ध तांबे की मोटर लगी मिलेगी। यह आपको हाई-क्वालिटी एबीएस से बनी हुई मिलेगी और इसके साथ आपको हाई-कॉलिटी 3 अलग-अलग साइज के स्टेनलेस स्टील के जार भी मिलेंगे। इसके साथ ही आपको 3 स्पीड कंट्रोलर भी मिलेंगे,जिनको आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।    

बात इसके डिज़ाइन की करें तो यह मिक्सर-ग्राइंडर आपको कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश लुक में मिलेगा,जो दिखने में भी बेहद खूबसूरत है। इसके अलावा इसका एरोगोनोमिक डिज़ाइन आपको इसे आसानी से हैंडल करने की आज़ादी भी देता है। आप इस प्रोडक्ट को ब्लैक और क्रोम कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,466 रुपये है और साथ ही कंपनी आपको5 साल की मोटर पर और 2 साल की प्रोडक्ट पर वारंटी भी ऑफर कर रही है। 

Orpat Mixer-Grinder

Orpat मिक्सर-ग्राइंडर

Orpat काफी पुराना और फेमस ब्रांड है,ऐसे में आप इस ब्रांड का मॉडल (Kitchen Platinum) जो 1200 वॉट  क्षमता के साथ आता है और आपकी पसंद बन सकता है। यह एक एलिगेंट मिक्सर-ग्राइंडर है जिसमें आपको 3 स्पीड कंट्रोलर, एंटी-स्लिप वैक्यूम फीट, तेजी से पीसने के लिए टेट्रा फ्लो तकनीक और  साइलेंट और स्मूद ऑपरेशन जैसे फीचर भी आपको मिल जाएंगे।  इसमें आपको स्टेनलेस स्टील ब्लेड और इसको बनाने के लिए हाई-क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है,जो इसको मज़बूत बनाता है।

 यह आपको एलिगेंट लुक के साथ एक कॉम्पैक्ट डिज़ाइन और स्टेनलेस स्टील ब्लेंडिंग और लिक्विडाइज़र जार (1.5 लीटर),स्टेनलेस स्टील वेट ग्राइंडर जार (1 लीटर) और स्टेनलेस स्टील ड्राई और चटनी ग्राइंडर जार (0.5-लीटर) के जार मिल जाएंगे। यह 26000 आरपीएम की स्पीड से चलती है और इसके साथ ही आपको सुरक्षा के लिए ओवरलोड प्रोटेक्शन का फीचर भी आपको मिल जाएगा। यह आपको ड्यूल कलर यानि ब्लैक एंड रेड कलर में मिल जाएगी। इसकी ऑनलाइन कीमत 4,799 रुपये है और कंपनी आपको 5 साल की वारंटी भी सी प्रोडक्ट अपर देती है।    

Web Stories