कार के लिए Best हैं ये Mobile Phone Holder, कीमत 1000 से भी कम

15175

मोबाइल फ़ोन होल्डर कार में इस्तेमाल किया जाने वाला एक उपयोगी गैजेट है। इसका सबसे बड़ा फायदा तब होता है जब ड्राइव करते हुए नेविगेशन का यूज़ करना होता है। ये मोबाइल को कार में डेडिकेटेड स्पेस देता है, इसमें फ़ोन को लगाकर safely चार्ज किया जा सकता है। चाहे म्यूजिक चेंज करना हो या text message पढ़ना हो, मोबाइल होल्डर ड्राइव के दौरान ऐसे किसी भी टास्क को आसान कर देता है। देखा जाये तो एक अच्छा फ़ोन होल्डर आपकी किसी भी journey को काफी सुविधाजनक बना देता है। ये फ़ोन होडर्स कई तरह के आते हैं जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार dashboard , windshield और air vent कही पर भी लगा सकते हैं। इन्हें आप चाहे मार्किट से या फिर ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। इसे भी पढ़ें :HDR डिस्प्ले के साथ आने वाले ये हैं सस्ते Phones, जानें कीमत और फीचर्स

1000 रुपये के बजट में Best Car Mobile Phone Holder

Portronics CLAMP X POR -926 Car -Vent Mobile holder
Amkette iGrip Easy View One Touch Dashboard And Windshield Car Phone Mount
SKYVIK TRUHOLD Magnetic Air -Vent / Dashboard Car Mobile Holder

Portronics CLAMP X POR -926 Car -Vent Mobile holder

Portonics का CLAMP X POR -926 मॉडल आपको Patented one-click release बटन technology के साथ मिलता है। इसकी अंदर से सॉफ्ट बॉडी padding फ़ोन को किस भी तरह के स्क्रैच आदि से सुरक्षित रखती है। इसमें आपको adjustable साइड ग्रिप्स मिल जाती हैं, जिससे इसके cradle में से फ़ोन को आसानी से mount और un-mount कर सकते हैं। इसमें पीछे की तरफ एक push button है जिसे दबाकर इसकी आर्म्स को खोलते हैं और फ़ोन को उसमे fix करते हैं। इसे एक हाथ से ही आसानी से operate कर सकते हैं। 360 डिग्री rotation option की वजह से इसे आप मनचाही दिशा में घुमा सकते हैं। इस फ़ोन होल्डर में 6 इंच साइज तक का फ़ोन आसनी से mount हो जाता है। ये 6 माह की वारंटी के साथ अमेज़न पर आपको 342 रुपये में मिल जाता है।

Amkette iGrip Easy View One Touch Dashboard And Windshield Car Phone Mount

Amkette का iGrip Easy View मॉडल high quality poly carbonate मैटेरियल से बना हुआ है। जो इसे प्रीमियम लुक के साथ-साथ durability और long life भी देता है। इसमें मौजूद एक खास तरह का sticky silocon gel suction cup मजबूती से dashboard और windshield पर चिपक जाता है। इसके साथ ही एक dashboard pad भी आता है। जिसे texture surface पर लगाकर आसानी से ऐसे use कर सकते हैं। यह sticky suction reusable है। 360 डिग्री rotation की वजह से portrait या landscape किसी भी मोड में इसे घुमा सकते हैं। इसके मजबूत clamps एक push के साथ फ़ोन को अच्छी तरह से जकड़ लेते हैं। जिससे ऊबड़ -खाबड़ रास्तों पर भी फ़ोन safely अपनी जगह पर mount रहता है। यह एक साल की वारंटी के साथ मिलता है और इसका ऑनलाइन प्राइस 606 रुपये है।

SKYVIK TRUHOLD Magnetic Air -Vent / Dashboard Car Mobile Holder

SKYVIK TRUHOLD Magnetic Holder सभी प्रकार के मोबाइल और टेबलेट्स के लिए compatible है। इसके साथ आपको 4 मजबूत Metal plates और 4 Scratchproof films मिलती हैं। इन Metal Plates को मोबाइल और टेबलेट्स के पीछे लगाकर Magnetic mount पर आसानी से चिपकाया जाता है। इसमें 6 मजबूत Neodymium Magnet (N 45 ) लगे हुए हैं। जो की ऊंचे स्पीड ब्रेकर और गड्ढों वाले रस्ते में भी फ़ोन को गिरने नहीं देते। TRUHOLD Magnetic holder में भी 360 डिग्री Rotation Function मौजूद है। इसके खास डिज़ाइन की वजह से इसे Dashboard और Air Vent कही भी अपनी सुविधानुसार लगा सकते हैं। इसमें आपको दो साल की वारंटी मिलती है। अमेज़न पर इसकी कीमत 899 रुपये है।

Web Stories