ये हैं बेस्ट Motion Sensor LED Light, कीमत 600 रुपये से भी कम

8156

आजकल सबके घरों में अब LED लाइट्स का इस्तेमाल होता है, जिससे आपको रोशनी तो तेज़ मिलती ही है साथ में आपके बिजली की खपत भी कम रखता है।  लेकिन अब टेक्नोलॉजी इतनी एडवांस हो गई है कि अब लाग मोशन सेंसर वाली LED लाइट्स लगवाते हैं। इन लाइट्स के अनगिनत फायदे हैं एक तो कि यह अपने आप ऑन/ऑफ हो जाती हैं और साथ ही इनके इस्तेमाल से आपका बिजली का बिल भी कम रहता है।  जिन घरों में बूढ़े बुज़ुर्ग रहते हैं उनके लिए तो यह बेस्ट ऑप्शन है क्योंकि कई बार घर के बुज़ुर्ग लाइट्स बंद करना भूल जाते हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ख़ास LED मोशन सेंसर के ऑप्शन बताने जा रहें हैं जिनकी क्वालिटी तो बेहतर है ही साथ ही ये आपके बजट में भी फिट हो जाएंगे।  

Best Motion Sensor LED Light Under 600

1. Black Electrotech Motion Sensor LED Light

2. Asgtrade Motion Sensor LED Light 

3. Quick Sense Motion Sensor LED Light

Black Electrotech मोशन सेंसर LED लाइट (कीमत 599 रुपये)

आप Black Electrotech कंपनी का मॉडल (BT-61F1) देख सकते हैं।  यह हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ है जो आपके घर को मॉडर्न लुक देगा।  इसको आप बेडरूम, बाथरूम और हॉलवे में लगा सकते हैं, साथ ही यह लाइट रात के दौरान उठने और सुबह उठने के लिए सॉफ्ट सेफ्टी लाइटिंग देती है और आप चाहें तो इसको बच्चों के कमरे, बेडरूम, बाथरूम, किचन, बेसमेंट, हॉलवे, एंट्रीवे, लॉन्ड्री रूम, सीढ़ियों पर भी फिट कर सकते हैं।  कई लोगो को अँधेरे में सोने की बिलकुल आदत नहीं होती या रात में कई बार नींद भी खोलती है तो यह लाइट आपकी इन जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है। 

इस LED लाइट की ख़ास बात यह है कि यह मोशन सेंसर पर काम करती है इसका मतलब यह हुआ कि यह लाइट तभी ऑन होती है जब अंधेरे में 15 ft दूरी से किसी के चलने की आहात पर अपने आप ऑन हो जाती है और उसके बाद यह 30 सेकंड के बाद ऑटोमेटिकली बंद भी हो जाती है। इसमें आपको तीन मोड मिलते हैं ऑटो/ऑन /ऑफ।  यह सेंसर लाइट रात में फालतू में जल रहें नाईट लैंप से आपको छुटकारा दिलाती है और साथ ही इसकी सेंसर टेक्नोलॉजी आपके बिजली की बचत भी करती है। यह लाइट बैटरी से चलती है और इसको इंस्टाल करना भी बेहद आसान है। यह लाइट आपको वाइट कलर में मिलेगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 599 रुपये है। 

Asgtrade मोशन सेंसर LED लाइट (कीमत 498 रुपये)

आप Asgtrade का (Motion Light) मॉडल भी देख सकते हैं,जो आपके लिए किफायती सौदा साबित होगा। यह LED लाइट आपको ऑटो-ऑन और ऑटो-ऑफ मोड के साथ मिलती है। यह ऑटोमैटिक टर्न-ऑन के लिए 20 फीट के अंदर मूवमेंट का पता लगाती है जिसके लिए इसमें पैसिव इन्फ्रारेड मोशन सेंसर का इस्तेमाल हुआ है, और 20 सेकंड के बिना किसी मूवमेंट के बाद ऑटोमेटिकली बंद हो जाती है। इसमें आपको 3 सेटिंग्स के साथ, ऑटो-सेंसिंग के बीच स्विच करें या फिर हमेशा चालू या हमेशा-बंद भी रख सकते हैं।  इसमें आपको ऑटो-सेंसिंग और ब्राइटनेस कंट्रोलर भी मिलते हैं जो लाइट को ऑन और ऑफ  करने के लिए हल्का टच और ब्राइटनेस को एडजस्ट करने के लिए थोड़ा लंबा टच करके आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। 

इस रिचार्जेबल वायरलेस क्लोसेट लाइट 600 mAH रिचार्जेबल बैटरी में बनाया गया है, जिसे पावर बैंक, PC USB पोर्ट और मोबाइल डिवाइस चार्जर द्वारा चार्ज किया जा सकता है जिसमें USB केबल शामिल है और यह 2 घंटे पूरी तरह चार्ज भी हो जाती है और साथ ही यह पूरी तरह से चार्ज होने पर यह कम से कम 120 दिनों तक काम करती है।  इस तरह की LED लाइट्स आपके घर में बिजली तो बचाती ही हैं लेकिन साथ में यह एनवायरनमेंट फ्रेंडली और आपके पैसो की भी बचत करती हैं।  इसको इंस्टाल करना बेहद आसान है और आप इसको कैबिनेट, सीढ़ियों पर, एलईडी नाइट लाइट या बाथरूम लाइट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।  इसके अलावा आप इसको बच्चों के कमरे, बेडरूम, कैबिनेट, स्टोर, किचन, काउंटर, पेंट्री, शेल्फ, सीढ़ी, अलमारी, पोर्च में भी लगा सकते हैं।  यह आपको वाइट कलर में मिलेगी और इसकी ऑनलाइन कीमत 498 रुपये है। 

Quick Sense Motion Sensor LED Light

Quick Sense मोशन सेंसर LED लाइट (कीमत 599 रूपये)

आप Quick Sense कंपनी का (‎QS-09) मॉडल भी देख सकते हैं। यह आपको हाई-कॉलिटी प्लास्टिक से बनी हुई मिलती और यह 180 डिग्री प्लास्टिक वॉल-माउंट मॉडल  है। इसमें इंफ्रारेड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है, जिससे जब लोग सेंसर की रेंज में आते हैं, और सेंसर मानव शरीर की इंफ्रारेड किरणों की वजह से खुद ही ऑन हो जाती है और जब इंसान रेंज से बाहर जाता है तो यह खुद बा खुद बंद भी हो जाती है।  इसके साथ ही सेंसिटिविटी एडजस्टेबल के माध्यम से, आप दिन में लाइट को ऑफ ही रख सकते हैं । 

इस सेंसर लाइट को आप बैडरूम, बालकनी, किचन ,बाथरूम, स्टोर या फिर अपने बच्चों के कमरों में भी आसानी से लगा सकते हैं। यह सेंसर लाइट आपके बिजली के बिल को भी कम रखने में मदद करती है। इसमें लगे सेंसर 12 मीटर तक की रेंज आसानी से पकड़ सकते है और इसको इंस्टाल करना भी बेहद आसान है। यह आपको वाइट कलर में मिल जाएगी। इसकी ऑनलाइन कीमत 599 रूपये है और कंपनी आपको 1.5 साल की वारंटी भी इस प्रोडक्ट पर दे रही है। 

Web Stories