ये हैं बेस्ट Motorcycle Helmet Intercoms, बाइक चलाते समय फोन पर बातचीत करना हो जाएगा आसान

18526

जब आप मोटरसाइकिल (Motorcycle) की सवारी कर रहे होते हैं, तो कॉल करना या फिर उसे रिसीव करना आसान नहीं होता है। अगर फोन को किसी तरह से कान के पास एडजेस्ट कर भी लेते हैं, तो यह बहुत सुविधाजनक तरीका नहीं है। अक्सर ऐसा होता है कि लंबी सवारी के दौरान कई बार महत्वपूर्म कॉल आ जाते हैं या फिर कॉल करने की जरूरत भी हो जाती है। ऐसी स्थिति में मोटरसाइकिल हेलमेट ब्लूटूथ इंटरकॉम (motorcycle helmet Bluetooth intercoms) उपयोगी हो सकता है। यह हेलमेट से पूरी तरह से जुड़कर आपको हैंड्स-फ्री कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। इससे आप मोटरसाइकिल की सवारी के दौरान भी बिना किसी बाधा के कॉल अटेंड कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ बेहतरीन मोटरसाइकिल हेलमेट ब्लूटूथ इंटरकॉम के बारे में, जिनकी कीमत भी बहुत ज्यादा नहीं है।

बजट में आते हैं ये Motorcycle Helmet Intercoms

  • Skypearll Bluetooth Helmet Headset
  • AmiciAuto V6 Intercom Helmet
  • JZAQ Universal Wireless Motorcycle Helmet Bluetooth Headset

Skypearll Bluetooth Helmet Headset
SKYPEARLL ब्लूटूथ हेलमेट हेडसेट ब्लूटूथ 4.0 एलडीई कनेक्शन के साथ आता है, जो बिना किसी बाधा के डिस्कनेक्ट होने की चिंता किए बिना बेहतर कॉलिंग की सुविधा प्रदान करता है। यह कॉल करने के लिए एक स्थिर कनेक्शन प्रदान करता है। आप इस हेडसेट की इंटीग्रेडेट ब्लूटूथ तकनीक (Bluetooth technology) के साथ अपना पसंदीदा म्यूजिक भी चला सकते हैं। इस इंटरकॉम को हेलमेट से आसानी से जोड़ा और अलग किया जा सकता है। इससे मोटरसाइकिल की सवारी करने के दौरान आसानी होगी। इसमें रिचार्जेबल लिथियम-आयन बैटरी लंबे समय तक चलती है। लगभग सभी ब्लूटूथ सपोर्ट स्मार्टफोन के साथ कॉम्पिटेबल होने के कारण यह डिवाइस iPhone पर पावर डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है, जो आपको यह जानने की अनुमति देता है कि डिवाइस को कब रिचार्ज की आवश्यकता है। यह अनावश्यक हवा की आवाज को खत्म करने और सवारी करते समय उचित बातचीत के लिए आपको सही साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए विंडप्रूफ तकनीक (windproof technology) का उपयोग करता है। इसकी कीमत अनेजन पर 1,499 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः घरेलू यूज के लिए बेस्ट हैं ये Blood Pressure Monitor, कीमत 2,000 रुपये से कम

AmiciAuto V6 Intercom Helmet
मोटरसाइकिल के लिए AmiciAuto V6 Intercom Helmet भी आपके लिए उपयोगी हो सकता है। इसमें हाई क्वालिटी वाले स्पीकर के साथ इन-बिल्ट माइक्रोफोन है, जो बाइक पर सवारी करने के दौरान भी आपको बेहतर साउंड क्वालिटी प्रदान करती है। यह आपके लिए व्यस्त सड़क पर सवारी करते समय ठीक से बातचीत करना आसान बना देता है। यदि बैकग्राउंड में बहुत ज्यादा हवा हो, तभी भी बातचीत करने में आपको परेशानी नहीं आएगी। आप इस हेडसेट इंटरकॉम को अपने मोटरसाइकिल हेलमेट से जोड़ सकते हैं और बाइक चलाते समय वास्तव में हैंड्स-फ्री कॉलिंग अनुभव का आनंद ले सकते हैं। आप अपने मोटरसाइकिल हेलमेट के लिए इस हेडसेट इंटरकॉम की मदद से सवारी के दौरान हमेशा अपने फोन से जुड़े रह सकते हैं। यह कम्युनिकेशन को सुविधाजनक बनाता है। इसकी कीमत अमेजन पर 1,299 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है।

JZAQ Universal Wireless Motorcycle Helmet Bluetooth Headset
JZAQ यूनिवर्सल वायरलेस मोटरसाइकिल हेलमेट ब्लूटूथ हेडसेट IPX7 वाटरप्रूफ तकनीक से लैस है, जो डिवाइस को सभी प्रकार के पानी के नुकसान से बचाता है। बारिश में मोटरसाइकिल पर सवारी करते समय भी इसे उपयोग किया जा सकता है। ब्लूटूथ 5.0 तकनीक से आप 20 मीटर की दूरी तक के उपकरणों को आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं। इसकी मदद से ड्राइविंग करते समय अपने फोन को आसानी से कनेक्ट रख सकते हैं। अच्छी बात यह है कि आप इस इंटरकॉम की मदद से हैंड्स-फ्री कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं। यह 700 mAh की बैटरी के साथ आती है। इससे आपको डिवाइस को बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ती है। अमेजन पर इस प्रोडक्ट की कीमत फिलहाल 2,599 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं सबसे किफायती Electric blankets, कीमत 1,000 रुपये से भी कम

Web Stories