10000 से भी कम कीमत में आते हैं मल्टी स्टेज प्यूरिफिकेशन वाले ये ख़ास वॉटर प्यूरिफायर, जानें खूबियां

14973

पीने का पानी साफ़ हो तुम हम कई अनदेखी बिमारियों से बच सकते हैं और इसके लिए हमें अपने घर वॉटर प्यूरिफायर लगाना चाहिए। अगर आपके घर में वॉटर प्यूरिफायर नहीं हैं या फिर आप अपने पुराने वॉटर प्यूरिफायर को चेंज करके नया लेने की सोच रहें हैं,तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बेहद काम आयेगी। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आये कुछ ख़ास वॉटर प्यूरिफायर के मॉडल जो आपको एलिगेंट और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ मिल जाएंगे। ये मॉडल आपको मल्टी स्टेज वॉटर प्यूरिफिकेशन के साथ मिलते हैं जो आपके पानी से हानिकारक बैक्टीरिया और वायरस को दूर रखते हैं और साथ ही आपके पानी में टीडीएस की मात्रा भी बराबर बनाए रखते हैं। बात करें इनकी कीमत कि तो ये आपको किफ़ायती दाम में ऑनलाइन भी मिल जाएंगे।

Best Water Purifier Under 10000

  1. AO Smith Water Purifier
  2. Eureka Forbes Water Purifier
  3. Kent Water Purifier

AO Smith वॉटर प्यूरिफायर

आपको सबसे पहले बताते हैं AO Smith ब्रांड के मॉडल (A.O.Smith X2) के बारें में,जो आपके और आपकी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 26 x 38 x 46 सेंटीमीटर के साइज और 8.9 किलो के वेट में मिल जाएगा और साथ ही आपको यह वर्जिन फूड ग्रेड ABS से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत बनाता है और साथ ही आपको इसमें 5 लीटर की कैपेसिटी मिल जाती है।

यह मॉडल 60 वॉट की पॉवर के साथ चलता है जो आपको अल्ट्रावायोलेट अल्ट्रा-फ़ाइन अल्ट्रा-सेफ- 5 स्टेज प्यूरिफिकेशन प्रोसेस करके पीने के लिए शुद्ध पानी देता है। इसके साथ ही इसमें आपको UV + UF टेक्नोलॉजी मिलती है जो आपको डबल सेफ्टी देती है और पानी साफ़ रहता है। यह प्रोडक्ट आपको लाइट और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन के साथ मिलता है,जिसमें आपको एडवांस डिजिटल डिस्प्ले भी मिलता है,जिसे रीड करना बेहद आसान है। इसके साथ ही आपको फ़िल्टर चेंज करने के लिए इसमें अलर्ट की सुविधा भी मिल जाती है और आप इस मॉडल को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 9,149 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

Eureka Forbes वॉटर प्यूरिफायर

अब बात करते हैं Eureka Forbes ब्रांड के मॉडल (Delight RO+UV+MTDS) के बारें में जो आपकी पसंद बन सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 23.8 x 30 x 43 सेंटीमीटर के साइज और 5.9 किलो के वेट के ऑप्शन में मिल जाता है जो इसको बेहद कॉम्पैक्ट भी बनाता है जो आपके किचन में ज़्यादा स्पेस भी नहीं लेता।

यह मॉडल आपको 7 लीटर की क्षमता के साथ मिल जाता है,जिसमें एक कार्ट्रिज 6000 लीटर तक का पानी क्लीन करके आपको दे सकती है। इसके साथ ही इस वॉटर प्यूरिफायर की मदद से आपके पीने के पानी में टीडीएस की मात्रा भी बराबर रहती है। इसके साथ ही यह आपको 6 स्टेज प्यूरिफिकेशन के साथ के साथ आपको शुद्ध पानी देता है और इसके अलावा आपको इसमें स्मार्ट LED लगी हुई मिलती है जो आपको पॉवर ऑन,पूरीफिकेशन ऑन,टैंक फुल और ओवरलोड प्रोटेक्शन के फीचर के साथ लगी हुई मिलती है। आप इसको काउंटर पार्ट पर रख सकते हैं या फिर दीवार पर भी हैंग कर सकते हैं जिससे यह काफी कम जगह में एडजस्ट हो जाता है और आप इसे ब्लैक कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 9,299 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Kent वॉटर प्यूरिफायर

अब आपको बताते हैं Kent ब्रांड के मॉडल (KA1352019017) के बारें में,जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह मॉडल आपको 50.6 x 43.2 x 31 सेंटीमीटर के साइज और 6.74 किलो के वेट में मिल जाएगा। यह मॉडल आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको टिकाऊ और मज़बूत भी बनाता है।

यह अल्ट्रा स्टोरेज वॉटर प्यूरिफायर आपको 8 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है जिसमें यह हर घंटे 60 लीटर पानी को शुद्ध करता है और पीने लायक बनाता है। इसमें आपको 11 वाट का पॉवरफुल UV लैंप लगा हुआ मिलता और इसके साथ ही यह UV + UF सेफ्टी के साथ मिलता है जो आपके पानी से बैक्टीरिया,वायरस को अलग करता है और आपके पानी को फ़िल्टर करके देता है। इसके अलावा इसमें आपके फ़िल्टर और UV चेंज अलार्म भी लगा हुआ मिल जायेगा जो चेंज होने पर आवाज़ करता है। यह मॉडल आपके घर के लिए किफ़ायती साबित हो सकता है और आप इसको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,289 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।

Web Stories