ये मल्टीपर्पस स्टेनलेस स्टील किचन आर्गेनाइजर देंगे आपके किचन को क्लीन लुक, कीमत 1000 रुपये से भी कम

13979

अक्सर देखने में आता है कि किचन में छोटे-बड़े डब्बे या फिर जरूरत के सामान ऐसे ही शेल्फ या ड्रावर में पड़ा रहता है जिसे काम के समय ढूढ़ना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी इस प्रॉब्लम को फेस करते हैं, तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बहुत काम आएगी। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन मल्टीपर्पस स्टेनलेस स्टील किचन आर्गेनाइजर के ऑप्शन बता रहें हैं,जिनमें आप अपनी डेली जरूरत का सामान आसानी से एक जगह रख सकते हैं। इस आर्गेनाइजर को आप चाहें तो अपने बाथरूम में या फिर अपनी ऑफिस की डेस्क पर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। ये आपको एंटी स्किड लेग्स के साथ मिलते हैं,जो इन्हे अपनी जगह से हिलने नहीं देते,जिससे आपका सामान भी सुरक्षित रहता है। बात इनकी कीमत कि करें तो ये ऑप्शंस आपको बजट में आसानी से मिल जाएंगे।   

Best Multipurpose Stainless Steel Kitchen Organiser Under 1000

1. Fyngo Multipurpose Stainless Steel Kitchen Organiser

2. Asian Aura Multipurpose Stainless Steel Kitchen Organiser

3. Vittamix Multipurpose Stainless Steel Kitchen Organiser

Fyngo मल्टीपर्पस स्टेनलेस स्टील किचन आर्गेनाइजर 

आपको इस लिस्ट में सबसे फेल बतातें हैं Fyngo ब्रांड के मॉडल (FL – OS) के बारें में,जो आपको मज़बूत और टिकाऊ स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा और इसका साइज आपको 55 x 53 x 30 सेंटीमीटर और इसका वेट आपको 300 ग्राम मिल जाएगा जो इसको बेहद  हल्का बनाता है। 

यह मॉडल आपको किचन में एक्स्ट्रा सामान रखने की आज़ादी देता है और इसके कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन की वजह से यह आपके किचन में आसानी से फिट भी हो जाता है। इसमें आपको 2 बड़े साइज के शेल्फ मिलते हैं और उनके नीचे भी ओपन स्पेस मिलता है जिसमें आप अपनी जरूरत का कोई भी सामान रख सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो इसे बाथरूम या ऑफिस में अपनी डेस्क पर भी इस्तेमाल में ला सकते हैं। यह मॉडल आपको वाइट कलर में मिल जाएगा और सिकी ऑनलाइन कीमत 729 रुपये है। 

Asian Aura मल्टीपर्पस स्टेनलेस स्टील किचन आर्गेनाइजर 

अब आपको बताते हैं Asian Aura ब्रांड के मॉडल (AM-43) के बारें में, जो आपको  38 x 15 x 28 सेंटीमीटर के साइज और 900 ग्राम के वेट में मिल जाएगा।  इसको बनाने के लिए सॉलिड स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल हुआ है जो इसको मज़बूत बनाता है और आपका साथ सालों चलाता है।

यह मॉडल देखने में स्टाइलिश और कॉम्पैक्ट है जिसमें आप अपने किचन के डेली इस्तेमाल होने वाले सामान को आसानी से स्टोर कर सकते हैं जैसे कि पेंट्री,किचन आइटम, पास्ता, पैकेट, नमक, ड्रेसिंग और सिरका, मकरोनी और चीज़ बॉक्स, बेकिंग सप्लाई, मसालों और और भी बहुत कुछ इसमें फिट हो सकता है। इसके अलावा आप इसको बाथरूम में बाथ साबुन, शैंपू, कंडीशनर और  तौलिए रखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं तो वहीं बैडरूम में आप इस मल्टीपर्पस आर्गेनाइजर में वीडियो गेम,चाबी,रिमोट और भी बहुत कुछ आराम से रख सकते हैं। मॉडर्न डिज़ाइन के साथ यह प्रोडक्ट आपको सिल्वर कलर में मिल जाएगा और सिकी ऑनलाइन कीमत 499 रुपये है।  

Vittamix मल्टीपर्पस स्टेनलेस स्टील किचन आर्गेनाइजर 

आखिरी में इस लिस्ट में आपको बताते हैं Vittamix ब्रांड के मॉडल (B0994KTWCS) के बारें में,जो आपको स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जिससे यह मज़बूत और टिकाऊ बनता है और साथ ही बात इसके साइज और वेट की करें तो यह आपको 29 x 36 x 15 सेंटीमीटर और 1 किलो के वेट में मिलेगा। 

आप इस मॉडल को भोजन, पेंट्री और किचन आइटम को ऑर्गनाइज़ रखने के लिए इस्तेमाल में ला सकते हैं जैसे कि पास्ता, पैकेट, नमक, ड्रेसिंग और सिरका, मकारोनी और पनीर बॉक्स, बेकिंग सप्लाई, मसालों आदि।  इसमें आपको 2 बड़े शेल्फ्स मिलते हैं जिनमें पके किचन का डेली का सामान एक जगह सेट हो सकता हैं। इसके अलावा यह आपको एंटी स्किड लेग के साथ मिलता है ताकि यह अपनी जगह से हिले नहीं और आपका सामान भी ना गिरे। अपने किचन के साथ-साथ इसका यूज़ आप बाथरूम और ऑफिस में भी कर सकते हैं। यह आपको वाइट कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 699 रुपये है।  

Web Stories