घर लें आए ये Non-stick Cookware set, कीमत 1300 रुपये से भी कम

7723

अगर आप कम तेल इस्तेमाल करके स्वादिष्ट खाना बनाना और खाना चाहते हैं तो नॉन-स्टिक कुकवेयर का आपके किचन में होना बहुत ज़रूरी है। आज कल लोग डाइट प्लान के साथ चलते हैं और हैल्थी खाना पसंद करते हैं ऐसे मे नॉन-स्टिक कुकवेयर आपकी बहुत मदद करता है। इसके आपके किचन मे होने से आप कम ऑयल इस्तेमाल करके हर तरह का खाना बना सकते हैं। अपनी इस रिपोर्ट मे हम आपको कुछ नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट के बारे में बताने वाले है जिससे आप स्वादिष्ट खाना  बनाने के साथ-साथ अपनी हैल्थ का भी ध्यान रख सकते हैं। मार्किट मे आपको कई ब्रांड के नॉन-स्टिक कुकवेयर मिल जाएंगे लेकिन आपके लिए कौन सा प्रोडक्ट अच्छा साबित हो सकता है, यह हम आपको अपनी इस रिपोर्ट में बताने जा रहे हैं।

Durable Non-stick Cookware set under 1300

1.  Solimo Non-stick Cookware set

2. Pigeon Non-stick Cookware set

3. Cello Non-stick Cookware set

Solimo नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट

अगर आप अपने किचन के लिए नॉन-स्टिक कुकवेयर खरीदने का सोच रहें हैं, तो सोलिमो ब्रांड  आपके लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस 3 के सेट नॉन-स्टिक कुकवेयर में आपको एक कढ़ाई ग्लास के ढक्कन के साथ,एक तवा और एक फ्लैट फ्राई पैन मिलेगा। इस  प्रोडक्ट में वर्जिन एलुमिनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से इसमें हीट सब जगह बराबर जाती है जिससे खाना जल्दी बनता है और आपके समय की भी बचत होती है। यह प्रोडक्ट नॉन-स्टिक कोटिंग की 3 परतों के साथ बनाया गया है जिसकी वजह से यह कुकवेयर सेट इस्तेमाल करने के लिए बिलकुल सुरक्षित है और लम्बे समय तक आपका साथ देगा।

नॉन-स्टिक कुकवेयर में कम तेल का इस्तेमाल होता है जिसकी वजह से आपका खाना हैल्थी बनता है और साथ ही आप बड़े आराम से इसको साफ़ भी कर सकते हैं। इसके हैंडल गर्म नहीं होते है इसलिए आप गर्म कढ़ाई  को भी आसानी से पकड़ और इस्तेमाल कर सकते है। इस कुकवेयर को आप इंडक्शन और गैस दोनों पर बड़े आराम से यूज़ कर सकते हैं।  इस प्रोडक्ट की कीमत 1,299 रुपये है और आप इसको ऑनलाइन आर्डर करके मंगवा सकते है।

Pigeon नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट

पिजन ब्रांड का मॉडल (12690) भी आपकी पसंद बन सकता है। इस एलुमिनियम मटेरियल से बने नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट में आपको एक कढ़ाई 24cm ग्लास वाले ढक्कन के साथ, एक तवा 25cm और एक फ्राई पैन 24cm साइज के साथ मिलेगा। यह कुकवेयर 5 लेयर नॉन-स्टिक प्योर कोटिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है जिसमे आपका खाना कम तेल के इस्तेमाल से बेहद बहुत स्वादिष्ट बनता है। इस कुकवेयर मे खाना बनाना, इसकी सफाई करना बहुत आसान है और साथ ही साथ यह बहुत लाइट वेट है इसलिए आप इसको बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह कुकवेयर देखने मे बहुत सुन्दर है जिसे आप आपके किचन के साथ-साथ डाइनिंग एरिया में भी  रख कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके हैंडल गर्म नहीं होते इसलिए आप बड़े आराम से इससे खाना परोस सकते हैं। इस नॉन-स्टिक कुकवेयर की कीमत 1,049 रुपये है और कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Cello Non-Stick Cookware Set

Cello नॉन-स्टिक कुकवेयर सेट

Cello एक जाना माना ब्रांड है इसका मॉडल ( CLO_COKWARE_CHERRY_SHV_3PCS) भी आपके घर के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस नॉन-स्टिक कुकवेयर मे आपको एक कढ़ाई टेम्पर्ड ग्लास ढक्कन के साथ, एक फ्राई पैन और एक डोसा तवा मिलेगा। इस प्रोडक्ट को बनाने मे प्रीमियम क्वालिटी एल्युमीनियम मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाता है। इस नॉन-स्टिक कुकवेयर को आप बड़े आराम से गैस या इंडक्शन कहीं पर भी यूज़ कर सकते हैं और साथ ही इसके हैंडल कभी गर्म नहीं होते, जिसकी वजह से खाना बनाते समय आपके हाथों के जलने का कोई  खतरा नहीं रहता है। इस कुकवेयर मे आप बड़े आराम से रोटी, सब्ज़ी,डोसा और कई अन्य चीज़ें कम तेल का यूज़ करके बना सकते है इससे आपका परिवार अच्छा खाना भी खा पाएगा और स्वस्थ भी रहेगा। इस नॉन-स्टिक कुकवेयर की कीमत 1,249 रुपये है और कंपनी इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।

Web Stories