2500 रुपये से शुरू होते हैं फिलिप्स के ये ख़ास मिक्सर ग्राइंडर, दमदार मोटर के साथ मिलेंगे एडवांस फीचर

14107

फेस्टिव सीजन चल रहा है और यही सही मौका होता है अपने घर में कोई नई चीज़ ख़रीदने का, तो आप अगर अपने घर के लिए एक नई और पॉवरफुल मिक्सर-ग्राइंडर लेने की सोच रहें हैं,तो हमारी ये रिपोर्ट आपके बेहद काम आएगी। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फिलिप्स ब्रांड के मिक्सर-ग्राइंडर के ऑप्शंस जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कुछ एडवांस्ड फीचर्स, एबीएस प्लास्टिक बॉडी और पॉवरफुल मोटर के साथ आपको मिल जाएंगे जो आपके डेली मसाले या चटनी पीसने या फिर हैवी ग्राइंडिंग के काम को भी मिनटों में कर देंगे। ये  मॉडल्स आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के साथ-साथ मॉडर्न लुक में मिलते हैं,जो आपके किचन में कम स्पेस तो लेंगे ही साथ ही ये रखे हुए भी बेहद अच्छे दिखेंगे और इनकी कीमत भी आपके बजट में फिट हो जाएगी। 

Best Philips Mixer Grinder Starts 2500

1. Philips HL7756/00

2. Philips HL7505/02

3. Philips HL7707/00

Philips‎ HL7756/00

इस लिस्ट में सबसे पहले आपको बताते हैं फिलिप्स ब्रांड के मॉडल (HL7756/00) के बारें में, जो आपको 750 वॉट की क्षमता के साथ मिलती है और साथ ही इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाने के लिए इसमें हाई-क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा यह आपको 36 x 22 x 27 सेंटीमीटर के साइज और 3 किलो के लाइट वेट में मिल जाएगी। 

यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलता है जो आपके किचन में बेहद कम स्पेस में फिट हो जाता है और आपके डेली मिक्सिंग और ग्राइंडिंग के काम को आसानी से करती है। इस मॉडल के साथ आपको 3 स्टेनलेस स्टील जार 1 (1.5 लीटर), जार2 (1 लीटर) और जार 3 (0.3 लीटर) साथ मिलते हैं । इसके साथ ही 3 स्पीड कंट्रोलर जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसकी ख़ास बात है कि यह चलते वक़्त ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करती। इसके अलावा नया टर्बो शक्तिशाली मोटर इसमें लगी हुई मिलती है जिससे यह मिक्सर-ग्राइंडर आपका साथ सालों देती है और मुलायम पीसने के लिए विशेष ब्लेड के साथ-साथ लीक फ्री जार मिलते हैं। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,100 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। 

Philips HL7505/02

अब बात करते है फिलिप्स के मॉडल (HL7505/02) की जो आपको 500 वॉट की पॉवर के साथ मिलती है और साथ ही इसका साइज आपको 21 x 17.5 x 20.5 सेंटीमीटर और वेट 2.7 किलो मिल जाएगा। इसके साथ ही यह आपको हाई-क्वालिटी ABS प्लास्टिक से बनी हुई मिलगी जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाती है। 

इस मॉडल को ख़ास इंडियन फ़ूड के हिसाब से तैयार किया गया है जिसमें आप ड्राई ग्राइंडिंग, वेट ग्राइंडिंग, मैक्सिंग और चटनी आसानी से बना सकते हैं। इसके साथ आपको 3 जार सेट  गीले जार (1.25 लीटर), मल्टीपर्पस जार (0.75 लीटर), चटनी जार (0.3 लीटर) के साथ मिलती है जिसमें जार का मटीरियल आपको स्टेनलेस स्टील और इसके ब्लेड भी आपको स्टेनलेस स्टील के बने हुए मिल जाएंगे। बेहतर मिक्सिंग के लिए आपको इसमें 3 स्पीड कंट्रोल और पल्स मिलता है जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें लगी पॉवरफुल मोटर की मदद से आप सभी तरह की चटनी, टमाटर प्यूरी, ग्रेवी पेस्ट, पालक प्यूरी, अदरक लहसुन पेस्ट आदि पीस सकते हैं।  इसके आलावा इसके जार लीक-प्रूफ हैं जो आपको स्पिल-फ़्री ग्राइंडिंग का एक्सपीरियंस देते हैं और साथ ही स्मूथ फिटिंग के लिए इसे लॉक और अनलॉक करना भी आसान है। आपको यह मॉडल रेड कलर में मिल जाएगा।  इसकी ऑनलाइन कीमत 2,485 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। 

Philips HL7707/00 Mixer Grinder

Philips HL7707/00

आखिरी में अब बात करते हैं फिलिप्स के मॉडल (HL7707/00) के फीचर्स के बारें में,जो आपको 750-वॉट पॉवरफुल मोटर के साथ मिलता है और इसको बनाने में हाई-क्वालिटी एबीएस प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है जो इसको टिकाऊ बनाता है। इसके साथ ही यह मॉडल आपको 50 x 25 x 24 सेंटीमीटर के साइज और 5.4 किलो के वेट में मिल जाएगी। 

यह मॉडल आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में मिलता है,जो आपके किचन में कम जगह में फिट हो जाता है। इसके साथ प्रोडक्ट आपको 4 स्टेनलेस स्टील के जार के साथ मिलता है जो आपको 0.5 लीटर,1लीटर, 1.5 लीटर और 2.2 लीटर के साइज में मिल जाएंगे। इसी के साथ आपको मिलते हैं पॉवर चॉप ब्लेड्स जिनकी मदद से आप चीज़ों को बारीकी से कट कर सकते हैं।  इसके अलावा आपकी सुविधा के लिए इसमें 3 स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं जो आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यही मिक्सर ग्राइंडर आपको ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 7,499 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी दे रही है। 

Web Stories