8,000 रुपये से कम में खरीदें ये बजट Smartphones, जानें क्या है खास

16832

इन दिनों लॉन्च होने वाले एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स (Smartphones) भी स्मार्ट फीचर से लैस होते हैं। खासकर अगर आप फीचर फोन से स्मार्टफोन पर शिफ्ट हो रहे हैं या फिर बच्चों की क्लास के लिए किफायती फोन की तलाश में हैं, तो 8,000 रुपये से कम की रेंज में आपको बहुत सारे विकल्प मिल जाएंगे। हाल ही में एंट्री लेवल सेगमेंट में Samsung Galaxy A03 Core, JioPhone Next, Nokia C01 PLUS जैसे कई फोन्स लॉन्च हुए हैं। आइए जानें इस रेंज में आनी वाली कुछ अच्छे फोन्स के बारे में… यह भी पढ़ेंः म्यूजिक लवर्स के लिए बेस्ट हैं ये Smartphones, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स से है लैस

बेस्ट एंट्री लेवल Smartphones

  • Samsung Galaxy A03 Core
  • JioPhone Next
  • itel A48
  • Samsung Galaxy M02
  • Nokia C01 PLUS

Samsung Galaxy A03 Core

यह सैमसंग का एक बजट स्मार्टफोन है। फोन में 6.5-इंच HD+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। यह फोन Android 11 (Go edition) पर रन करता है। इसमें आपको ऑक्टा-कोर UNISOC SC9863A प्रोसेसर के साथ 2 GB रैम और 32 GB स्टोरेज की सुविधा मिलती है। माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए फोन की स्टोरेज को 1 TB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन के कैमरा फीचर की बात करें, तो सिंगल 8 MP का रियर कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 MP का कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 4जी एलटीई, 2.4GHz बैंड के साथ वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.2, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, जीपीएस और ग्लोनास शामिल हैं। फोन में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। Samsung Galaxy A03 Core की कीमत भारत में 7,999 रुपये है। यह भी पढ़ेंः 15,000 रुपये की रेंज में बेहद तगड़े हैं ये Smartphones, जानें फीचर्स

JioPhone Next

एंट्री लेवल सेगमेंट में JioPhone Next भी एक विकल्प हो सकता है। इसमें 5.45-इंच का HD+ (720 x 1440 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग की सुविधा है। यह Pragati OS के साथ आता है, जो भारतीय यूजर्स के लिए एंड्रॉयड का एक ऑप्टिमाइज्ड वर्जन है। यह 1.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 क्वाड-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। इसमें 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गई है। कंपनी ने इंटरनल स्टोरेज को 512GB तक बढ़ाने का विकल्प भी दिया है। स्मार्टफोन में 13MP का रियर कैमरा और फ्रंट में 8MP का सेल्फी कैमरा है। JioPhone Next में 3,500mAh की बैटरी दी गई है। जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपये है।

itel A48

बजट रेंज में itel A48 भी एक विकल्प हो सकता है। itel A48 में 6.1 इंच का HD+ IPS डिसप्ले है, जोकि वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। कंपनी ने 2.5D कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है। फोन में 2 GB रैम के साथ 32 GB की स्टोरेज है। इसे 128 GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 के गो एडिशन पर कम करता है। फोन में 5 MP का रियर कैमरा मिलता है, जबकि 5 MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फेस अनलॉक के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है। itel A48 की कीमत 6,399 रुपये है।

Samsung Galaxy M02

सैमसंग गैलेक्सी एम02 (Samsung Galaxy M02) में क्वाड-कोर CPU और PowerVR ग्राफिक्स के साथ Mediatek MT6739W चिपसेट दिया गया है। इसमें 32GB इंटरनेल स्टोरेज के साथ 2GB/3GB रैम जोड़ा गया है। यह Android 10 पर आधारित OneUI 2.0 पर चलता है। गैलेक्सी M02 में 6.5-इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो HD+ (1600×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ 5MP सेल्फी कैमरा के लिए टॉप पर एक वॉटरड्रॉप नॉच प्रदान करता है। पीछे की तरफ 2MP सेकेंडरी मैक्रो कैमरा के साथ 13MP का प्राइमरी कैमरा है। सैमसंग ने गैलेक्सी M02 को 5,000mAh की बैटरी से लैस किया है। इसकी कीमत 6,999 रुपये है। यह भी पढ़ेंः 1,000 रुपये से कम में बेहतरीन हैं ये Feature Phones, बैटरी लाइफ भी है दमदार

Nokia C01 PLUS

जो लोग Nokia के फोन पसंद करते हैं, उनके लिए Nokia C01 PLUS एक बेहतर बजट स्मार्टफोन है। Nokia C01 PLUS में 6.45 इंच का डिस्प्ले है, जो 5MP के फ्रंट-फेसिंग कैमरे के साथ HD+ (1440×720 पिक्सल) रिजॉल्यूशन प्रदान करता है। यह ऑक्टा-कोर सीपीयू के साथ यूनिसोक चिपसेट पर रन करता है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाने की सुविधा दी गई है। इसमें आपको 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा मिलती है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स Android 11 (गो एडिशन ) पर चलता है। पीछे की तरफ 5MP का कैमरा है और यह 3,000mAh की बैटरी से लैस है। Nokia C01 PLUS की कीमत 6,199 रुपये है। यह भी पढ़ेंः 10,000 रुपये की रेंज में बेस्ट हैं ये Smartphones, जान लीजिए फीचर्स और कीमत

Web Stories