Portable Bluetooth Speakers से होली का मजा हो जाएगा दोगुना, पानी से भी सेफ है

23023

होली (holi) के मौके पर हाउस पार्टी की योजना बना रहे हैं, तो ये पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर्स (portable Bluetooth speakers) होली के आनंद को दोगुना कर देंगे। ये पोर्टेबल हैं, इसलिए आप इसे कहीं भी आसानी से कैरी कर सकते हैं। ये ब्लूटूथ स्पीकर्स सुविधाजनक होने के साथ-साथ किफायती भी हैं। साइज कॉम्पैक्ट, पोर्टेबल है और इसे विभिन्न डिवाइसेज के साथ आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है। आप चाहें, तो इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

JBL Charge 4 Bluetooth speaker
जेबीएल चार्ज 4 ब्लूटूथ स्पीकर (JBL Charge 4 Bluetooth speaker) जेबीएल कनेक्ट प्लस तकनीक के साथ आता है, जो आपको अपने पसंदीदा संगीत को सुनते समय जबरदस्त साउंड एक्सपीरियंस प्रदान करता है। अच्छी बात यह है कि यह 100 जेबीएल स्पीकर तक को कनेक्ट करने की अनुमति देता है।

यह IPX7 वाटर रेजिस्टेंस के साथ आता है, इसलिए होली के दौरान भी इसे खराब होने के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह पानी के आकस्मिक छींटों से बचने में सक्षम है। यह डुअल एक्सटर्नल पैसिव रेडिएटर्स (dual external passive radiators) के साथ आता है, जो म्यूजिक को और जीवंत बनाता है ताकि आप बास को पूरी तरह से सुन और महसूस कर सकें। एक बार फुल चार्ज होने पर यह स्पीकर 20 घंटे तक की परफॉर्मेंस दे सकता है।

आप अपने स्मार्टफोन को ब्लूटूथ के माध्यम से स्पीकर से आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं और अपने पसंदीदा गाने चला सकते हैं। अमेजन पर 31 प्रतिशत छूट के साथ इसकी कीमत 10,999 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी देती है। आप इसे 518 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः ये हैं प्रीमियम फीचर्स से लैस लेटेस्ट 32 इंच Smart TV, कीमत 11,999 रुपये से शुरू

boAt stone 650 Bluetooth speaker
अगर आप किफायती रेंज में बेहतर ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर बोट स्टोन 650 ब्लूटूथ स्पीकर (boAt stone 650 Bluetooth speaker) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह बोट स्टोन 650 ब्लूटूथ स्पीकर इंटीग्रेटेड मल्टीफंक्शन कंट्रोल के साथ आता है, जो आपको डिवाइस पर आसान कंट्रोल की सुविधा प्रदान करता है। यह उपयोग में सुविधाजनक होने के साथ इसमें बेहतर म्यूजिक एक्सपीरियंस के लिए यूजर इंटरफेस आसान है।

इसमें 10W ऑडियो के साथ पम्पिंग ड्राइवर डिलीवरी (pumping driver delivery) जैसे फीचर्स मिलते हैं। इससे आपको इमर्सिव साउंड का अनुभव मिलता है। यह शक्तिशाली 1800 mAh बैटरी के साथ आता है, जो 7 घंटे तक का प्लेटाइम प्रदान करता है। यह IPX5 वाटर-रेसिस्टेंट तकनीक से लैस है, जो स्पीकर को पानी और धूल से बचाता है।

ब्लूटूथ v4.2 ओक्स के साथ स्पीकर डुअल कनेक्टिविटी प्रदान करता है। इसका डिजाइन भी आकर्षक है। अमेजन पर 62 प्रतिशत छूट के साथ यह 1,899 रुपये में उपलब्ध है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी दे रही है।
यह भी पढ़ेंः 20,000 रुपये से कम में खरीदें ये लेटेस्ट 5G Phones, जानें इनकी खूबियां

Mi portable Bluetooth speaker
मी पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर (Mi portable Bluetooth speaker) डुअल ईक्यू मोड (EQ modes) के साथ आता है, जो आपको अपने मूड के आधार पर नॉर्मल और डीप बास मोड के बीच स्विच करने की सुविधा देता है। यह सभी दिशाओं में शानदार साउंड देने के लिए 16W की क्षमता से लैस है।

आप दो Mi ब्लूटूथ स्पीकर्स को कनेक्ट करके वायरलेस स्टीरियो बना सकते हैं और अधिक इमर्सिव साउंड आउटपुट का अनुभव कर सकते हैं। यह इन-बिल्ट माइक्रोफोन के साथ आता है, जो आपको हैंड्स-फ्री कॉलिंग का आनंद लेने की अनुमति देता है। IPX7 वाटरप्रूफ तकनीक से लैस है। स्पीकर बिना क्षतिग्रस्त हुए लगभग 30 मिनट तक 1 मीटर गहरे पानी में डूबा रह सकता है।

स्पीकर का पोर्टेबल डिजाइन आपको चलते-फिरते म्यूजिक का आनंद लेने की सुविधा देता है। अमेजन पर 34 प्रतिशत छूट के साथ अभी यह 2,299 रुपये में मिल रहा है। कंपनी इस पर छह माह की वारंटी ऑफर करती है।
यह भी पढ़ेंः स्वैपेबल बैटरी के साथ Poise ने लॉन्च किए दो नए Electric Scooters, फुल चार्ज में 110 km चलती है

Web Stories