बिजली की दिक्कत है तो काम आएंगे ये Rechargeable Table Fan, कीमत भी ज्यादा नहीं

4434

चिलचिलाती गर्मी में बिजली चली जाए, तो समझ सकते हैं कि क्या स्थिति हो सकती है। अगर आप ऐसे इलाके में रहते हैं, जहां बिजली की दिक्कत रहती है, रिचार्जेबल टेबल फैन (Rechargeable Table Fan) एक अच्छा विकल्प हो सकता है। बिजली कटने की स्थिति में भी एक बार फुल चार्ज होने पर 4 घंटे तक आसानी से चल जाती है। यह परफॉर्मेंस के मामले में भी बेहतर होते हैं। बिजली न होने पर भी यह आपके कमरे को तुरंत ठंडा कर देगा। बाजार में कई कंपनियों के Portable Rechargeable Fans मौजूद हैं, जो न सिर्फ मल्टीपर्पज हैं, बल्कि ये आपके लिए उपयोगी भी हो सकते हैं। आइए जान लेते हैं इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में…

Piesome Powerful Rechargeable Table Fan
अगर आपका बजट 1,000 रुपये से कम है, तो Piesome का यह मल्टीपर्पज Rechargeable Table Fan उपयोगी हो सकता है। इस रिचार्जेबल टेबल फैन की खास बात यह है कि इसमें एलईडी लाइट (LED light) के साथ सोलर पावर चार्जिंग (solar power charging) की सुविधा दी गई है। यह लाइटवेट और पोर्टेबल टेबल फैन है, जो काफी इनोवेटिव भी है। इसे टेबल पर रख सकते हैं या फिर दीवारों पर भी माउंट किया जा सकता है।

पंखा बेहतर एयरफ्लो प्रदान करता है। यह 2 इन 1 8 इंच लीफ टेबल फैन एसी और डीसी दोनों पर ही काम करता है। अगर बिजली नहीं है, तो फिर सोलर पैनल बोर्ड से भी इसे चार्ज किया जा सकता है। यहां एलईडी लाइट की ब्राइटनेस को अपनी सुविधा के हिसाब से कंट्रोल किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर एलईडी लैंप 8 घंटे तक और पंखा 4 घंटे तक चलती है। दोनों का एक साथ इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो यह 3 घंटे से ज्यादा समय तक चल सकता है। इसके लिए 1.88 watts पावर की जरूरत होती है। अमेजन पर इसकी कीमत फिलहाल 999 रुपये है।

Geek Aire, 6 Inch Rechargeable Oscillating Table Fan
रिचार्जेबल टेबल फैन के लिहाज से यह भी आपके लिए ऑप्शन हो सकता है। यह Aerodynamic 3-blade डिजाइन के साथ आता है। इसमें डबल ब्रशलेस डीसी मोटर है, जिससे तेज हवा मिलती है। यह180 degree तक दायीं और बायीं तरफ घुमता है। इसमें आपको control knob भी मिलता है। आप इस फैन को अपनी सुविधा के हिसाब से भी घुमा सकते हैं। यह 1-8 घंटे के Auto-off timer के साथ आता है।

इसमें 5200 mAh की लिथियम-आयन रिचार्जेबल बैटरी (Li-ion Battery) का इस्तेमाल किया गया है। एक बार फुल चार्ज करने पर विभिन्न सेटिंग्स मोड पर 2 से 8 घंटे तक चला सकते हैं। इसके साथ LED indicator भी दिया गया है। इससे बैटरी चार्ज की स्थिति के बारे में जानना आसान होगा। रिचार्जेबल के साथ काफी पोर्टेबल भी है। इसे कहीं भी आसानी से ले जाया जा सकता है। तीन ब्लेड वाले इस टेबल फैन पर कंपनी 1 साल की वारंटी देती है। इसकी कीमत अमेजन पर 2,399 रुपये है।

Rico Rechargeable Table Fan
देश के कई हिस्सों में बिजली की समस्या आज भी बनी हुई है, ऐसे में रिचार्जेबल टेबल फैन काम के हो सकते हैं। रिको के Rechargeable Table Fan की खास बात यह है कि तेजी से चार्ज होने के साथ बेहतर हवा मिलती है। इसे अपनी सुविधा के हिसाब से घुमा और झुका सकते हैं। जापानी तकनीक से बना यह Table Fan 4 घंटे की बैटरी बैकअप प्रदान करता है यानी बिजली कटने के बाद भी चार घंटे तक अच्छी नींद ले सकते हैं।

इसमें पावरफुल बैटरी की इस्तेमाल किया गया है, जो एनर्जी इफिशियंट भी है। यह 13 watts बिजली की खपत करता है। बॉडी अच्छी क्वालिटी के प्लास्टिक से बने हैं, इसलिए हल्का भी है। इसे कहीं भी आसानी से ले जा सकते हैं। इसमें 2 स्पीड सेटिंग्स (speed settings) दिए गए हैं। साथ ही चार्जिंग इंडिकेटर (Charging indicator) की सुविधा है। जिससे पता चलता रहेगा कि बैटरी कितनी चार्ज हुई है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी देती है। इसकी ऑनलाइन कीमत अमेजन पर फिलहाल 3,699 रुपये है। यह 174 रुपये मासिक EMIपर भी उपलब्ध है।

Web Stories