1500 रुपये की कीमत में आते हैं ये पोर्टेबल टेबल फैन, अब ठंडी हवा का मज़ा ले कहीं भी

6345

गर्मियां बढ़ चुकी हैं, ऐसे में हर कोई चाहता है कि वो पंखे, कूलर या फिर एसी की हवा में बैठा रहा। सबसे ज्यादा तो मुसीबत उन लोगो के लिए होती है जिनको किचन में काम करना पड़ता है और वहां हवा का भी कोई जरिया नही होता। ऐसे में आपकी मदद सिर्फ टेबल फैन ही कर सकता है, जिसको आप कोने में रख सकते हैं या फिर हैंग करके अच्छी हवा का आनंद ले सकते हैं। मार्किट में आपको कई तरह के टेबल फैन मिल जाएंगे, लेकिन हम आपको इस रिपोर्ट में पोर्टेबल टेबल फैन के बारें में बताने जा रहें हैं। जिसको आप कहीं भी, कभी भी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं और ये आपके बजट में  भी आराम से फिट हो जाएंगे। 

Best Portable Table Fan Under 1500

1. SmartDevil पोर्टेबल टेबल फैन

2. Rfirmino पोर्टेबल टेबल फैन 

3. Tallin पोर्टेबल टेबल फैन 

SmartDevil पोर्टेबल टेबल फैन

आप SmartDevil कंपनी का पोर्टेबल टेबल फैन देख सकते हैं, यह एक बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट है। SmartDevil USB फैन USB से चलता है और आप इसे कंप्यूटर/ लैपटॉप, मोबाइल पॉवर, AC एडाप्टर, कार चार्जर और अन्य किसी USB सपोर्टेड पॉवर के साथ आसानी से कनेक्ट करके इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पोर्टेबल टेबल फैन आपको 5.23 इंच साइज़  के ऑप्शन में मिलता है. यह देखने मैं स्लीक और कॉम्पैक्ट है लेकिन यह हवा बेहद तेज़ देता है।  इसमें लगे 5 ब्लेड, चलते वक़्त बिलकुल भी आवाज़ नहीं करते और पूरे कमरे में बेहतर तरीके से हवा फैलातें हैं। 

यह पोर्टेबल टेबल फैन आपको  20-डिग्री तक एडजस्टेबल वाल्व बॉडी के साथ मिलेगा, जिसको आप अपनी इच्छा से ऊपर या नीचे की तरफ मूवमेंट कर सकते हैं। यह आपके कमरे में हवा और टेम्परेचर का बैलेंस बनाकर  सर्कुलेट करता है, जिससे आपको नमी महसूस नही होती।  इसके अलावा इसमें आपको 180 डिग्री एडजस्टेबल नॉब मिलती है, जिससे आप हवा की स्पीड को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं। इसमें आपको रोटेशन के लिए अलग से बटन की सुविधा भी मिल जाती हैं।

यह पोर्टेबल टेबल फैन हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना है और यह बिजली और पर्यावरण की रक्षा करने में भी मदद करते हैं। इसके साथ ही आपको रिमूवेबल ग्रिल मिलती है जिसे अब कभी भी निकल कर आसानी से क्लीन कर सकते हैं। आप इसको वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,597 रुपये है। 

Rfirmino पोर्टेबल टेबल फैन 

इस लिस्ट में दूसरा  नाम Rfirmino कंपनी का आता है। आप इसका  2 स्टेप स्पीड कंट्रोलर और 21 LED लो और हाई ब्राइटनेस ऑप्शन वाला पोर्टेबल टेबल फैन देख सकते हैं।  इसमें आपको फैन और लाइट के लिए दो अलग बटन लगे हुए मिलते हैं और आप दोनों को एक साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं। 

यह मल्टीपर्पस पोर्टेबल टेबल फैन जिसको आप अपने किचन, बालकनी , ऑफिस , छत,या फिर पिकनिक पर भी आसानी से यूज़ कर सकते हैं।  फुल चार्ज होने पर आप LED लाइट का इस्तेमाल करीब 8 घंटे और अगर फैन और लाइट दोनों का’साथ में यूज़ करना है तो यह करीब 4 घंटे लगातार चल सकता है। इसका कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन होने के कारण इसे आप दीवार पर हैंग या साइड में भी रख सकते हैं। यह पोर्टेबल टेबल फैन आपको तेज़ हवा देने में सक्षम है और आप इसको मल्टीकलर ऑप्शन में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है।

Tallin पोर्टेबल टेबल फैन 

आप Tallin कंपनी का पोर्टेबल टेबल फैन भी देख सकते हैं जो शायद आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो।  यह पोर्टेबल टेबल फैन दिखने में कॉम्पैक्ट और स्लीक है जो इसको इजी-टो कैरी बनाता है और इसे फिट करना भी बेहद आसान है। इसमें आपको 2 स्पीड कंट्रोलर मिलते हैं जो आपको तेज़ हवा देते हैं और आप चाहें तो इसे दीवार पर हैंग या कोने में रख कर भी ठंडी हवा का मज़ा ले सकते हैं। 

यह पोर्टेबल टेबल फैन चलते वक़्त बिलकुल आवाज़ नहीं करता जिससे आप इसे अपने ऑफिस या बेड के कोने पर भी आसानी से रख सकते हैं।  इसमें आपको सुरक्षा के लिए सेफ्टी ग्रिल लगी हुई मिलती है जिसको आप निकल कर क्लीन भी कर सकते हैं। यह आपको ऑटो-रोटेट ऑप्शन के साथ मिलेगा, जो आपके कमरे, किचन, बालकनी के कोने-कोने तक हवा देगा। आप को यह पोर्टेबल टेबल फैन वाइट कलर में मिलेगा, जिसकी ऑनलाइन कीमत 999 रुपये है। 

Web Stories