10 लाख से कम में खरीदें प्रीमियम डीजल हैचबैक कारें, सेफ्टी से लेकर स्टाइल है जबरदस्त

4143

प्रीमियम हैचबैक कार एक ऐसा सेगमेंट जोकि पिछले एक दशक से लोगों को लुभा रहा है, हांलाकि जिस कीमत में  ये कारें आती हैं उस कीमत में आप एक कॉम्पैक्ट SUV या कॉम्पैक्ट सेडान कार खरीद सकते हैं, लेकिन प्रीमियम हैचबैक कारों का चार्म कुछ ऐसा है कि लोग इसकी तरफ खींचे चले आते हैं। अगर आप एक नई प्रीमियम हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको तीन कारों के बारे में बता रहे हैं जोकि आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। ये कारें पेट्रोल इंजन के साथ डीजल इंजन में उपलब्ध हैं लेकिन इस रिपोर्ट हम केवल डीजल मॉडल के बारे में बात करेंगे।

Hyundai i20
प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट में Hyundai i20 एक बेहद पॉपुलर कार है, हाल ही में कंपनी ने इसे नए अवतार में लॉन्च किया है। डिजाइन के मामले में i20 ने हर बार इम्प्रेस किया है, इस बार भी यह पहले से बेहतर होकर आई है। इंजन की बात करें Hyundai i20 में 1.5 U2 डीजल इंजन लगा है जोकि 100PS की पावर और 24.5 Nm का टॉर्क देता है, इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया है। पावर, हैंडलिंग, राइड क्वालिटी और कम्फ़र्ट के लिहाज से यह कार निराश नहीं करती. खराब रास्तों पर भी यह आसानी से निकल जाती है। फीचर्स की बात करें तो कार में रियर व्यू कैमरा, इंटिग्रेटेड एयर प्यूरिफायर, मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, नेविगेशन एंड वॉयस रिकग्निशन, क्रूज कंट्रोल, क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे फीचर्स  दिए गये है, इसके अलावा साथ ही डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट समेत कई सेफ्टी फीचर्स हैं. इस कार में कई स्मार्ट फीचर्स हैं, जो ब्लू लिंक कनेक्टेड हैं। कार में 10.24 इंच का HD टच स्क्रीन इन्फोटेन्मेंट सिस्टम दिया है और इसके साथ मिलते हैं बोस के 7 स्पीकर्स जोकि क्वालिटी साउंड देते हैं।नई i20 में अब आपको ज्यादा अच्छा स्पेस मिलेगा. 5 लोगों के लिए इसमें बैठने की जगह मिलती है. इसमें पहले से ज्यादा लैग स्पेस भी मिलेगा। इतना ही नहीं इसमें 311 लीटर का  बूट स्पेस भी दिया गया है। आई 20 डीजल की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 8.21 लाख रुपये से लेकर 9.16 लाख रुपये तक है।

Tata Altroz
अपने सेगमेंट में टाटा अल्ट्रॉज (Altroz) सबसे सेफ कार है, अल्ट्रॉज को NCAP टेस्टिंग में 5 स्टार रेटिंग मिल चुकी है। इसका डिजाइन काफी स्टाइलिश है जोकि यूथ को काफी पसंद आ रहा है। बात फीचर्स की करें तो नई Altroz में  पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटो हेडलैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी डीआरएलस, स्प्लिट सीट्स, क्रूज कंट्रोल,  एयर बैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के EBD,  सीट बेल्ट वार्निंग और हाई स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। कार में स्पेस काफी अच्छा है और 5 लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं।इंजन की बात करें तो इस कार में लगा है 1.5 लीटर डीजल इंजन 90 bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क देता है, यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स से लैस है टाटा अल्ट्रोज डीजल की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.56 लाख रुपये तक है।


Ford Figo

फोर्ड की फोर्ड एक ऐसी कार जोकि स्पेस और परफॉरमेंस के मामले में आज भी लोगों की पसंदीदा कार बन चुकी है। यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में मौजूद है लेकिन इस रिपोर्ट में हम बात केवल डीजल कारों के बारे में कर रहे हैं इसलिए यहां पर भी इसके डीजल मॉडल के बारे में जानकारी दे रहे हैं। सेफ्टी के लिए कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर बैग्स जैसे खास फीचर्स दिए गये हैं। इस कार में स्पेस काफी अच्छा मिल जाता है और 5 लोगों के लिए इसमें आपको अच्छा स्पेस मिलेगा, इतना ही इसमें बढ़िया बूट स्पेस भी आपको मिलेगा। फिगो में 1.5-लीटर का 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 121 bhp का पावर और 150 Nm टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। फोर्ड फिगो डीजल की दिल्ली में एक्स-शो रूम कीमत 7.92 लाख रुपये से लेकर 8.37 लाख रुपये तक है.

Web Stories