घरेलू इस्तेमाल के लिए बेस्ट हैं ये Printer, जानें कीमत और फीचर्स

7908

आज के दौर में प्रिंटर (Printer) एक जरूरी डिवाइस है। Printer का उपयोग प्रीस्कूलर से लेकर हाई स्कूल तक और ऑफिस से लेकर घरों तक हर जगह होती है। यदि आप घरेलू इस्तेमाल के लिए अच्छे प्रिंटर (Printer) की तलाश में हैं, तो बाजार में इससे जुड़े बहुत सारे विकल्प मौजूद हैं।

सिंगल फंक्शन से लेकर ऑल-इन-वन, मोनोक्रोम से लेकर कलर, इंकजेट से लेकर लेजर तक हर तरह के विकल्प प्रिंटर में मौजूद हैं। हर तरह के Printer की अपनी एक अलग खूबी होती है। आइए आपको बताते हैं कुछ बजट रेंज में आने वाले प्रिंटर के बारे में, जो घरेलू-ऑफिस इस्तेमाल को लेकर उपयोगी हो सकते हैं…

बजट में आते हैं ये प्रिंटर्स

  • Canon Pixma TS207 Single Function Inkjet Printer
  • Canon E4270 All-in-One Ink Efficient Wi-Fi Printer
  • HP DeskJet 4729 All-in-One Ultra Ink Advantage Wireless Color Printer

Canon Pixma TS207 Single Function Inkjet Printer

Canon Pixma TS207 एक किफायती प्रिंटर है। अगर घरेलू इस्तेमाल के लिए प्रिंटर खरीदने की सोच रहे हैं, तो फिर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। कैनन पिक्स्मा TS207 सिंगल फंक्शन इंकजेट प्रिंटर है। हालांकि यह स्कैन या फोटोकॉपी के लिए नहीं है। यह प्रिंटर इस कीमत पर बहुत अच्छा काम करता है। इसका स्लीक ब्लैक बिल्ड और स्क्रेच प्रतिरोधी सतह इसे घरेलू उपयोग के लिए एकदम सही बनाता है।

इस प्रिंटर का वजन मात्रा 2.5 kg है। हालांकि प्रिंटर पर कोई एलसीडी डिस्प्ले नहीं है। साथ ही, यह वायरलेस सपोर्ट से भी लैस नहीं है। फ्लिपकार्ट पर Canon Pixma TS207 Single Function Inkjet Printer की कीमत 2,499 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी भी देती है।

Canon E4270 All-in-One Ink Efficient Wi-Fi Printer

कैनन E4270 ऑल-इन-वन प्रिंटर है। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा तंग नहीं है, तो यह आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। यह वायरलेस कनेक्शन वाला प्रिंटर है, जो आपको अच्छी फोटोकॉपी की सुविधा देता है। इसकी प्रिंट क्वालिटी भी अच्छी है।

इसमें आपको ऑटो डुप्लेक्स प्रिंटिंग और फैक्स की सुविधा भी मिलती है। यह प्रिंटर न केवल घरेलू उपयोग के लिए बेहतर है, बल्कि छोटे ऑफिस आदि में भी इसका उपयोग किया जा सकता है। इस वाई-फाई प्रिंटर का वजन 5.9Kg है। इसकी बिल्ड क्वालिटी भी मजबूत है। वायरलेस सपोर्ट की वजह से प्रिटिंग जैसे कार्य आसान हो जाते हैं। ऑटो-डॉक्यूमेंट फीडर से लैस है। इसमें आपको डॉक्यूमेंट को हटाने के लिए रिमाइंडर भी मिलेंगे।

Canon E4270 All-in-One Ink Efficient Wi-Fi Printer की कीमत 7,599 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।

HP DeskJet 4729 All-in-One Ultra Ink Advantage Wireless Color Printer

अगर आपका बजट 10,000 रुपये के आसपास है, तो एचपी डेस्कजेट 4729 ऑल-इन-वन अल्ट्रा इंक एडवांटेज वायरलेस कलर प्रिंटर आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसमें न केवल आपको अच्छी क्वालिटी की छपाई मिलती है, बल्कि यह उपयोग करने के लिहाज से भी आसान है।

एचपी का यह डेस्कजेट प्रिंटर निश्चित रूप से आपको प्रभावित करेगा। वायरलेस कनेक्शन के साथ इसमें कलर प्रिंटिंग की सुविधा है। आपको बता दें कि इसमें voice-activated printing की सुविधा है। यह आपको वॉयस कमांड पर प्रिंट के लिए एक्टिवेट हो जाता है। इस प्रिंटर के साथ कलर प्रिंटिंग, स्कैनिंग और कॉपी करने आदि की सुविधा मिलती है। इसका वजन 5.3kg है। यह एलेक्सा और गूगल असिस्टेंट के साथ काम करता है।

इसमें मोबाइल से प्रिटिंग कर सकते हैं। यह एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। HP DeskJet 4729 All-in-One Ultra Ink Advantage Wireless Color Printer की कीमत कंपनी की साइट पर 9,249 रुपये है।

Web Stories