मई-जून की गर्मियों की कर लीजिए तैयारी, ₹15,000 से कम में आते हैं ये बेस्ट फ्रिज

3322

गर्मियों का मौसम आ गया है। अब आप भी अपने घर के लिए कोई अच्छा सा फ्रिज खोज रहे होंगे। अगर ऐसा है या फिर आपका कोई जानने वाला फ्रिज लेने का प्लान बना रहा है तो मार्केट में उपलब्ध कई तरह के फ्रिज देखकर कन्फ्यूजन होना तो तय है। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको 15,000 रुपये से कम या इसके आसपास की कीमत वाले बेस्ट रेफ्रिजरेटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। इससे होगा ये कि आपको पसंद का फ्रिज चुनने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।

हम आपको फ्रिज की सारी खूबियां और कमियां भी बता रहे हैं। अगर आपका बजट 15,000 रुपये या इसके आसपास है तो आप भी अपनी सहूलियत के हिसाब से नीचे बताए गए विकल्पों में से किसी एक का चुनाव कर सकते हैं। साथ ही हम आपको पसंदीदा फ्रिज ऑनलाइन खरीदने का लिंक भी दे रहे हैं जो आपके काम को और भी आसान कर देंगे। चलिए शुरू करते हैं…

सैमसंग 198 लीटर 4 स्टार (Samsung 198 L 4 Star)
इस फ्रिज की नेट कपैसिटी 188 लीटर आती है। ये फ्रिज डिजिटल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसका मतलब है कि ये इन्वर्टर पर भी आसानी से काम करता है। इसके साथ ये सोलर एनर्जी पर भी काम कर सकता है। इसमें आपको एंटी बैक्टीरियल गास्केट मिलता है। साथ ही इस फ्रिज की एक खासियत ये है कि इसके पीछे की तरह आपको कोई भी तार नहीं दिखेगा। क्योंकि ये सेफ क्लीन बैक के साथ आता है। इससे करंट आने का खतरा कम रहता है। इसकी कीमत 15,000 रुपये से 15,600 रुपये तक रहती है। ये फ्रिज अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

एलजी 190 लीटर 4 स्टार (LG 190 L 4 Star)
इस फ्रिज की नेट कपैसिटी 180 लीटर आती है। इसमें भी स्मार्ट इन्वर्टर कम्प्रेशर, सोलर एनर्जी रन फीचर और एंटी रैट बाइट जैसे कई फीचर आते हैं। एंटी रैट बाइट फीचर के तहत कंपनी ने फ्रिज के पीछे एक कवर लगाया है जिससे पीछे के तारों को चूहे नहीं काट पाएंगे। ये थोड़ी आवाज करता है। इस वजह से हो सकता है कि आपकी पसंद ना बन पाए। इसकी कीमत 15,000 रुपये से 16,000 तक रहती है। ये फ्रिज अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

best fridge
15000 रुपये से कम में ये हैं बेस्ट फ्रिज

गोदरेज 190 लीटर 4 स्टार (Godrej 190 L 4 Star)
इसकी नेट कपैसिटी 182 लीटर है। बाकी फीचर्स के अलावा इस फ्रिज में सबसे बड़ा फायदा इसकी वेजिटेबल बास्केट साइज है। इस फ्रिज में 34 लीटर का वेजिटेबल बास्केट आता है जो कि बाकी फ्रिज से काफी ज्यादा बड़ा है। इसमें एंटी बैक्टीरिया रिमूवल गास्केट भी मिलता है। इसकी कीमत 14,500 रुपये से 15,000 रुपये तक आता है। इसकी कूलिंग बेस्ट और पावर कंजम्पशन बाकियों की तुलना में कम है। ये आपके लिए एक बेस्ट चॉइस है। ये फ्रिज अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

हायर 195L 4 स्टार (Haier 195 L 4 Star)
195 लीटर की कैपेसिटी के साथ आने वाले इस रेफ्रिजरेटर की नेट कपैसिटी 188 लीटर है। ये फ्रिज इन्वर्टर कम्प्रेशर के साथ आता है। इस फ्रिज में आपको स्टेबलाइजर फ्री ऑपरेशन, पॉल्युरिथेन रिजिड फोम (पीयूएफ) इन्सुलेशन और एंटी फंगल गास्केट जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। ये बिजली कंजंप्शन भी काफी कम करता है। इसकी कीमत 13,500 रुपये से 14,000 रुपये रहती है। ये एक अच्छा विकल्प है। ये फ्रिज अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

व्हर्लपूल 190 लीटर 4 स्टार (Whirlpool 190 L 4 Star)
इसकी नेट कपैसिटी 174 लीटर आती है। इसमें इंसुलेटेड कैपिलरी टेक्नोलॉजी, हनीकॉम्ब लॉक टेक और इंटेलीसेंस इन्वर्टर टेक्नोलॉजी जैसे कई एडवांस फीचर्स आते हैं। ये भी इन्वर्टर पर काम कर सकता है। इसकी कूलिंग तेज होती है। ये एक्स्ट्रा आवाज भी नहीं करता है। इसमें भी बाकी रेफ्रिजरेटर्स वाले कई फीचर्स आते हैं। इसकी कीमत 15,000 रुपये से 16000 रुपये के बीच रहती है। ये फ्रिज अमेजन से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें और फ्लिपकार्ट से खरीदने के लिए यहां क्लिक करें।

Web Stories