3000 से कम में खरीदें ये बेस्ट राइस कुकर, अब राइस बनाएं और भी स्वादिष्ट

15135

कई बार ऐसा देखने में आया है,कि ऑफिस में लेट होने की वजह से खाना बाहर से मंगवाना पड़ता है, लेकिन अगर ऐसा हो कि आप घर जाए और मिनटों में आपको गरमा गर्म खाना मिल जाए, तो। अगर आप बैचलर या वर्किंग क्लास हैं तो आपको अपने लिए राइस कुकर ख़रीद लेना चाहिए इससे आपके दो बड़े फायदे हो जाएंगे एक तो आपको बाहर से खाना नहीं मंगवाना पड़ेगा और दूसरा आप मिनटों में घर पर ही गर्म खाना बना सकते हैं और सबको खिला भी सकते हैं। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन राइस कुकर के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं क्यों कि ये आपको कई उम्दा फीचर्स के साथ मिलता है और इनकी बिल्ट क्वालिटी भी आपको कमाल कि मिल जाएगी। बात करें इनकी कीमत कि तो ये आपको आसानी से अपने बजट में मिल जाएंगे।

Best Rice Cooker Under 3000

  1. Panasonic Rice Cooker
  2. Bajaj Rice Cooker
  3. Prestige Rice Cooker

Panasonic राइस कुकर

आपको सब पहले बतातेहैं Panasonic ब्रांड के मॉडल (SR-WA10) के बारें में, जो आपकी पसंद बन सकता है। यह राइस कुकर आपको 24.5 x 24.5 x 22 सेंटीमीटर के साइज और 600 ग्राम के वेट में मिल जाएगा। यह राइस कुकर आपको 2.7 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलेगा, जिसमें आपको 0.5 लीटर कच्चा खाना रखने की कैपेसिटी के साथ मिलता है। इसके साथ ही यह आपको एनोडाइज़्ड एल्यूमिनियम कुकिंग पैन के साथ मिलता है जो इस्तेमाल करने में बिल्कुल सुरक्षित है।

यह मॉडल आपको 550 वाट की पॉवर के साथ मिल जाएगा जो किसी भी छोटी या मीडियम साइज फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। इसके साथ ही यह मॉडल आपको सुपर क्वालिटी लॉक करने की सुविधा वाले ढक्कन के साथ आता है और इसके अलावा इसमें आपको दो प्लास्टिक हैंडल भी लगे हुए मिलते हैं जो हीट रेज़िस्टेंट हैं और आपके हाथों को जलने से बचाता है। इसके साथ ही आपको ऑटो कुकिंग,ऑटो कट-ऑफ के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा और यह बेहद कम बिजली का इस्तेमाल करते हुए आपके लिए जल्दी खाना बनाने में मदद करता है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,854 रुपये है और कंपनी आपको 2 साल की वारंटी भी देती है। इसे भी पढ़े : ये हैं बजाज के बेस्ट इलेक्ट्रिक राइस कुकर, कीमत 2100 रुपये से शुरू

Bajaj राइस कुकर

अब बात करते हैं Bajaj ब्रांड के मॉडल (RCX 5) जो आपके लिए किफ़ायती सौदा साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 1.8-लीटर की क्षमता के साथ मिल जाएगा जिसमें आपको कुकिंग बोल एल्यूमिनियम का एनोडाइज़ फिनिश वाला मिल जाएगा। बात करें इसके साइज की तो वो आपको 29.2 x 29.6 x 24.5 सेंटीमीटर और वेट 2.29 किलो के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा।

यह प्रोडक्ट आपको ऑटोमैटिक कुकिंग के साथ आता है जिसमें आप एक बार में 1 किलो कच्चे चावल पका सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको 550 वाट की क्षमता के साथ मिल जाएगा जिसमें आपको कूल टच हैंडल के साथ स्टेनलेस स्टील का ढक्कन भी मिलता है। इसके अलावा यह आपको डिटैचेबल पावर कॉर्ड मिलती है। यह कॉम्पैक्ट साइज में आपको मिलता है जो आपके किचन में बिना ज़्यादा स्पेस लिए आसानी से फिट हो जाता है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 2,395 रुपये है और कंपनी आपकी 2 साल की वारंटी भी दे रही है। इसे भी पढ़े : कम समय में बनाना चाहते हैं स्वादिष्ट खाना,आज ही ले आये ये ख़ास प्रेशर कुकर

Prestige Rice Cooker

Prestige राइस कुकर

आखिरी में बात करते हैं Prestige ब्रांड के मॉडल (PRWO 1.0) के बारें में,जो आपको 24 x 24 x 21 सेंटीमीटर के साइज और 2 किलो से भी काम वेट में मिल जाएगा। बात इसकी कैपेसिटी की करें तो यह मॉडल आपको 1 लीटर की क्षमता के साथ मिल जाएगा जो आपको एल्यूमिनियम से बना हुआ मिलेगा,जिससे यह बेहद मज़बूत और टिकाऊ बनता है।

यह प्रोडक्ट आपको वार्म और कुक इंडिकेटर के साथ मिल जाएगा और इसके साथ ही इसमें राइस बनने में 15-20 मिनट का समय लगता है। इसमें एक बार में आप 400 ग्राम तक राइस बना सकते हैं। इसमें आपको स्टेनलेस स्टील बंद फिट ढक्कन,हीटिंग प्लेट,कूल टच वाले हैंडल और डिटैचेबल पावर कॉर्ड भी आपको मिल जाएगी। यह आपको कॉम्पैक्ट और एलिगेंट डिज़ाइन के साथ मिलता है,जो’आपके किचन में आसानी से फिट हो सकता है। यह बैचलर्स और छोटी फैमिली के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है और आप इस मॉडल को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,899 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।

Web Stories