20 हजार से कम कीमत वाले RO ले आएं घर, क्वालिटी मिलेगी गजब की

2028

आज RO भारत के लगभग हरेक घर की पहचान बन गए हैं। पानी से पनपने वाली बीमारियों को दूर करने के लिए ज़रूरी है कि आप साफ़ पानी पियें इसलिए वाटर प्यूरीफायर की अहमियत बहुत बढ़ जाती है। लेकिन एक लोअर मिडिल क्लास फैमिली के लिए घर का बजट देखना भी बहुत ज़रूरी होता है। तो आज हम आपके लिए लाएं हैं भारत में मिलने वाले टॉप 5 वाटर प्यूरीफायर जिन्हें आपन अपने बजट और ज़रूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं:

  1. HUL Pureit Copper+ Mineral RO+UV+MF Water Purifier (कीमत: 19,999 रूपए)

इस RO शोधक में एक अद्वितीय कॉपर चार्ज टेक्नोलॉजी होती है जो ना केवल पानी में मौजूद अशुद्धियों को दूर करती है बल्कि पानी में कॉपर की मात्रा को भी बढ़ाती है जो कि हमारा सेहत के लिए बहुत ज़रूरी है। तांबे के बर्तन का पानी पीना एक पुरानी भारतीय परंपरा है जो आयुर्वेदिक ज्ञान पर आधारित है। कॉपर, हमारे शरीर के लिए एक ज़रूरी मिनरल है जो हमारे पाचन में सुधार करता है, मोटापे से लड़ने में मदद करता है, इम्यूनिटी बढ़ाता है और हमारी सेहत को ठीक रखता है।

  1. Aquasure from Aquaguard Delight RO+UV+MTDS Water Purifier (कीमत: 9,199 रूपए)

Aquasure Delight मल्टी-स्टेज प्यूरीफिकेशन की सुविधा प्रदान करता है, जो 100% साफ और सुरक्षित पानी की गारंटी देता है। यह वाटर प्यूरीफायर RO + UV + MTDS जैसी सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास प्यूरीफिकेशन टेक्नोलॉजी के कम्बीनेशन के साथ आता है। यह 2000 PPM तक के इनपुट TDS वाले पानी को शुद्ध कर सकता है। 90% तक की टीडीएस को कम कर ये प्यूरीफायर सुरक्षित और टेस्टी पानी को सुनिश्चित करता है।

  1. HUL Pureit Mineral RO+UV+MF Water Purifier (कीमत: 13,999 रूपए)

HUL Pureit ने हाल ही में एक नया RO फिल्टर ‘Eco Water Saver Mineral’ लॉन्च किया है। जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है, यह वाटर प्यूरीफायर आपको शुद्ध और मीठा पानी देता है, जिससे सबसे ज़्यादा पानी की बचत होती है। ये बोरवेल, टैंकर और नगरपालिका के नल से आने वाले पानी को शुद्ध करने के लिए एकदम उपयुक्त है।

  1. Kent Grand Plus RO+UF+UV Water Purifier (कीमत: 15,620 रूपए)

Kent Grand Plus भारत में सबसे विश्वसनीय और सबसे अधिक बिकने वाले वॉटर प्यूरीफायर्स में से एक है। इस RO के साथ आपको आफ्टर सेल फेसिलिटी भी मिलती है। आपको बता दें कि Kent Grand Plus उच्च टीडीएस पानी के लिए भी उपयुक्त है और 2000 PPM के पानी को शुद्ध करने की क्षमता रखता है। इसके स्टोरेज टैंक में 9 लीटर शुद्ध पानी जमा हो सकता है और 20 लीटर प्रति घंटे तक की शुद्धिकरण क्षमता के साथ ये एक बड़े परिवार के लिए बेहतरीन ऑप्शन है।

  1. Blue Star Excella RO+UV+UF Water Purifier (कीमत: 7,999 रूपए)

Blue Star Excella RO+UV+UF एक कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश वॉटर प्यूरीफायर है। इसमें आपको 7-स्टेज की प्यूरी फिकेशन प्रोसेस मिलेगी-
प्री-सेडिमेंट फ़िल्टर, प्री-कार्बन फ़िल्टर, सेडिमेंट फ़िल्टर, आरओ मेम्ब्रेन, यूएफ मेम्ब्रेन, पोस्ट-कार्बन फ़िल्टर एटीबी और यूवी लैम्प। इसमें आपको ट्रिपल- लेयर प्युरीफिकेशन मिलेगी और इसकी UF मेंबरेन से हर तरह की अशुद्धियों और हानिकारक बैक्टीरिया से रहित होगा और आपको 100% शुद्ध पानी मिलेगा।

Web Stories