अब घर की सफाई होगी ज्यादा आसान, आज ही खरीदें ये बेस्ट रोबोट वैक्यूम क्लीनर

26876

घर की बेहतर और सुपर फ़ास्ट क्लीनिंग के लिए आपको वैक्यूम क्लीनर इस्तेमाल करना चाहिए और अगर आपका वैक्यूम क्लीनर रोबोटिक हो तो आपका काम बहुत आसानी से हो जाता है। रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर आपके घर और बाहर के हिस्से और सोफे के भी कोने-कोने तक सफाई करते हैं। ये आपको पॉवरफुल सक्शन पॉवर के साथ आता है जो बारीकी से आपके घर की सफाई करने में सक्षम है। इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ उम्दा रोबोट वैक्यूम क्लीनर के ऑप्शन बता रहें हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इन मॉडल्स के बारें में डिटेल में…

Inalsa Robot Vacuum Cleaner

आपको Inalsa ब्रांड में होम एप्लायंस सेगमेंट में काफी बड़ी रेंज मिल जाएगा और हम आपके लिए इसी ब्रांड के रोबोट वैक्यूम क्लीनर ‎INALSA GYRO मॉडल नंबर के बारें में जानकारी देने जा रहें हैं। यह 2.5 किलोग्राम वजन के साथ आता है। यह वैक्यूम क्लीनर इंटेलिजेंट नेविगेशन के साथ आता है जो आपके कमरों को मैप करके और अच्छे तरीके से सफाई करता है। इसमें आपको 7 क्लीनिंग मोड जो वैक्यूम, स्वीप, मॉप्स और स्क्रब 7 के साथ मिल जाता है। आप इसे अपने स्मार्टफोन पर एक एप्लिकेशन की मदद से रोबोट वैक्यूम क्लीनर के सभी ऑपरेशन और प्रोग्रामिंग को कण्ट्रोल कर सकते हैं। आप इसे एलेक्सा और Google सहायक के साथ भी पेअर कर सकते हैं और साथ ही इसे रिमोट कंट्रोल से भी चला सकते हैं। इसकी ख़ासियत है कि ये काम ख़त्म होने के बाद खुद ही रिचार्ज मोड़ पर चला जाता है। यह आपको पॉवरफुल 1800 पीए सक्शन के साथ आता है। इसके सेंट्रल ब्रश और इसके दो साइड ब्रश के साथ मिलकर कोनों-कोने को बेहतर तरीके से क्लीन करते हैं। यह आपको ब्लैक कलर में ऑनलाइन 10,590 रुपये की कीमत और 1 साल की वारंटी के साथ मिलेगा। 

Anker Robot Vacuum Cleaner

एंकर ब्रांड का मॉडल नंबर T2261111 भी आपके लिए एक अच्छा सौदा साबित हो सकता है। इसका वजन  3.5 किलोग्राम है। यह आपको ट्विन-टर्बाइन टेक्नोलॉजी के साथ मिलेगा जिसमें प्रत्येक टरबाइन सक्शन पावर 2000 पा देता है, जिससे आप इंटीरियर,एक्सटर्नल और अपने पैट के बाल भी क्लीन कर सकते हैं। इससे एप्लिकेशन के जरिए आप कोनो की सफाई, नो-गो जोन, और मोर कस्टमाइज्ड भी कर सकते हैं। इसमें iPath लेजर नेविगेशन की सुविधा  मिलती है जो माहौल को याद करके अच्छी सफाई करता है। इसके साथ ही यह आपको बड़ी 250 मिलीलीटर पानी की टंकी मिलती है जो में लगभग 140 मिनट के मोपिंग और 180 मिनट तक वैक्यूमिंग के लिए काफी होता है। इसकी कीमत 39,999 रुपये है । यह भी पढ़ें : 8000 रुपये से कम में खरीदें ये किफायती Cordless Vacuum Cleaner, जानिये फीचर्स

Eureka Forbes Robot Vacuum Cleaner

Eureka Forbes ब्रांड रोबोट वैक्यूम क्लीनर का मॉडल नंबर ‎GFCDFRBIV00000 देख सकते हैं। इक वजन 2.9 किलोग्राम है। यह आपको 2-स्टेज क्लीनिंग एक्शन से लैस मिलता है जिसमें ड्राई वैक्यूमिंग के लिए बड़ी डस्ट टैंक और माइक्रोफाइबर क्लॉथ शामिल है जिसमें पूरी सफाई आसानी से हो जाती है। इसके अलावा परेशानी फ्री सफाई के लिए आपको रिमोट कंट्रोल की सुविधा भी मिल जाती है जिससे आप सफाई कमांड, मोड सेट और यहां तक कि शेड्यूल भी सेट कर सकते हैं। आपको इसमें बेस्ट इन-क्लास पॉवरफुल सक्शन 600 पा के साथ आता है जो फर्श पर पड़ी धूल को मिनटों में साफ़ कर देता है। यह यह अलग-अलग फर्श का पता लगाता है और अपनी सक्शन पावर को ऑटोमेटिकली एडजस्ट करता है और साथ ही बिजली भी बचाता है।  यह मॉडल आपको थर्मल कट-ऑफ मैकेनिज्म भी मिलता है जो आपको बेहतर सुरक्षा देता है। आप इस मॉडल को ब्लैक कलर में ऑनलाइन 14,999 रुपये की कीमत पर ख़रीद सकते हैं और इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी।

Web Stories