सर्दी के मौसम के लिए अभी ख़रीदें रूम हीटर, इन ख़ास मॉडल्स पर मिल रहें हैं बेहतरीन ऑफर्स

13442

सर्दी आने वाली हैं और अगर आप ऐसे में अपने घर या ऑफिस के लिए रूम हीटर लेने की सोच रहें हैं,तो ये फेस्टिव सेल आपके लिए बेहतरीन मौका है क्योंकि अभी आपको कुछ प्रोडक्ट्स पर ख़ास ऑफर्स और डिस्काउंट भी मिल जाएंगे। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए कुछ चुनिंदा रूम हीटर के ऑप्शंस लेकर आये हैं जो आपकी पसंद बन सकते हैं।  इन रूम हीटर्स की ख़ासियत है कि ये कॉम्पैक्ट,पोर्टेबल और स्लीक डिज़ाइन के साथ आते हैं और इनमें आपको हीटिंग सेटिंग करने के आप्शन भी मिलते हैं जिसको आप अपने अनुसार कम या ज़्यादा कर सकते हैं। बात इनकी कीमत की करें तो ये आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएंगे, तो आइए जानते हैं इन रूम हीटर्स के ऑप्शंस के बारें में

Best Room Heater Under 1300

1. Orpat Room Heater

2. Solimo Room Heater

3. Usha Room Heater

Orpat रूम हीटर

आप अगर एक अच्छी क्वालिटी का रूम हीटर लेना चाहतें हैं तो Orpat ब्रांड का मॉडल (OEH-1220) आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको 2000 वाट की सुपर पॉवर के साथ मिलता है जिसका साइज 23 x 11 x 22 सेंटीमीटर है और यह काफी लाइट वेट भी है।

यह रूम हीटर आपको कई फीचर्स से लैस मिलेगा जैसे कि ओवरहीटिंग प्रोटेक्शन और ऑटो परिक्रामी हीटर और इसके साथ ही यह आपको बेहद कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में भी मिल जाएगा जिससे आप अपना रूम सर्दीयों में आराम से वार्म रख सकते हैं। इसके साथ ही यह मॉडल आपके छोटे और मीडियम साइज के कमरे के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। इसके अलावा यह आपको दो हीट सेटिंग का ऑप्शंस भी इसमें मिलते हैं,जिनको आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट भी कर सकते हैं। इस फेस्टिव सेल में आपको अमेज़न पर इस मॉडल पर 10% की छूट भी मिल जाएगी।  आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ख़रीद सकते हैं और इसकी ऑनलाइन कीमत 1,036 रुपये है। 

Solimo रूम हीटर

आप Solimo ब्रांड के मॉडल (SOLRH2019001) भी देख सकते हैं,जो आपके लिए फ़ायदे का सौदा साबित हो सकता है। यह प्रोडक्ट आपको 2000 वाट की पॉवर के साथ मिलता है।  इसमें आपको कॉपर की मोटर लगी हुई मिलती है जो 2400 आरपीएम की ताकत से चलती है और आपके रूम को वार्म रखती है। 

यह आपको कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन के साथ-साथ लाइट वेट में भी मिलता है और इसमें लगे हैंडल की मदद से आप इसे एक जगह से दूसरी जगह आसानी से ले जा सकते हैं।  यह आपके छोटे और मीडियम साइज रूम के लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। इसके साथ ही आपको ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन,ऑटो ऑफ और सेफ्टी फ्यूज जैसे फीचर्स भी आपको इसमें मिल जाएंगे। इसके अलावा आपको 2 नोब्स भी लगी हुई मिलती हैं एक हीट सेटिंग के लिए और दूसरी टेम्परेचर कंट्रोलर के लिए,जिसको आप अपनी जरूरत के हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। यह वॉल माउंटेड फैसिलिटी के साथ आता है और साथ आप इसे ज़मीन पर भी आराम से रख सकते हैं। इस प्रोडक्ट पर आपको फेस्टिव सेल के दौरान 49% की छूट मिल जाएगी और इसके साथ ही यह प्रोडक्ट आपको वाइट और बेंज़ कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,029 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

Usha Room Heater

Usha रूम हीटर

इस लिस्ट में अब आपको बताते हैं Usha ब्रांड के मॉडल (QH 3002) भी आप देख सकते हैं। यह मॉडल आपको कम बिजली का इस्तेमाल करके बेहतरीन हीटिंग देता है। इसके साथ ही यह मॉडल आपको दो पॉवर मोड्स के साथ मिल जाएगा 400 वाट और 800 वाट के ऑप्शन में। 

यह कॉम्पैक्ट और स्लीक डिज़ाइन में आता है जो आपके स्माल और मीडियम साइज रूम के लिए बेस्ट फिट बन सकता है। इसके साथ ही आपकी सेफ्टी के लिए इसमें फ्रंट सेफ्टी ग्रिल और सेफ्टी टिप ओवर प्रोटेक्शन भी आपको मिल जाएगा।  इसमें आपको लेटेस्ट लाइट टेक्नोलॉजी मिलती है जो फ़ास्ट,एफ्फिसिएंट और एनर्जी सेविंग हीटिंग करता है। इस प्रोडक्ट पर आपको 23% की छूट और कई ऑफर्स भी मिल जाएंगे और आप इसको आइवरी कलर में ख़रीद सकते हैं। इस मॉडल की ऑनलाइन कीमत 1,257 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी दे रही है।  

Web Stories