घर पर मिनटों में बनाए क्रिस्पी और टेस्टी सैंडविच, कीमत 1500 रुपये से कम

14393

अगर आपको टेस्टी और जल्दी बनने वाले नाश्ते चाहिए तो सैंडविच एक बेहद आसान ऑप्शन साबित हो सकता है। आप अपने टेस्टी के हिसाब से तरह-तरह के सैंडविच मिनटों में बना सकते हैं, तो अगर आपके पास सैंडविच मेकर नहीं हैं या नया लेने की सोच रहें हैं तो हमारी ये रिपोर्ट आपके काम आएगी। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन सैंडविच मेकर के ऑप्शन जो आपको ना सिर्फ नॉन-स्टिक कोटिंग के साथ मिलते हैं,बल्कि इनमें आपको कई और एडवांस फीचर्स भी आसानी से मिल जाएंगे। इसमें आप अपना पसंद का कोई भी सैंडविच कम ऑयल में आराम से बना सकते हैं और बात इनकी कीमत कि करें तो ये आपको आपके बजट में भी मिल जाएंगे।

Best Sandwich Maker Under 1500

  1. Prestige Sandwich Maker
  2. Lifelong Sandwich Maker
  3. Inalsa Sandwich Maker

Prestige सैंडविच मेकर

आपको सबसे पहले बताते हैं प्रेस्टीज के मॉडल (PSMFD 01) के बारें में, जो आपको हाई-क्वालिटी प्लास्टिक से बना हुआ मिलेगा और इसका साइज आपको 27 x 12 x 26 सेंटीमीटर में मिल जाएगा और इसका वेट आपको लगभग 1.31 किलो में मिलेगा।

यह मॉडल आपको 800 वॉट की क्षमता के साथ मिल जाएगा,जिसमें आप टेस्टी और क्रिस्पी सैंडविच मिनटों में बना सकते हैं। यह प्रोडक्ट आपको नए डिज़ाइन, टिकाऊ डाई कास्ट एल्युमिनियम ग्रिल प्लेट्स के साथ मिलता है जो जल्दी खराब नहीं होती और सालों चलती हैं। बात इसके कुछ ख़ास फीचर्स की करें तो यह आपको हीट रेज़िस्टेंट, बैकलाइट बॉडी,पॉवर इंडिकेटर और जर्मन टेक्नोलॉजी Greblon नॉन स्टिक कोटिंग ऑयल फ़्री के ऑप्शन के साथ मिल जाएगा। इसको इस्तेमाल और क्लेन करने में आपको किसी तरह की कोई प्रॉब्लम नहीं होगी। आप इसको ब्लैक कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,249 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी देती है।

Lifelong सैंडविच मेकर

इस लिस्ट में आपको अब बतातें हैं लाइफलॉन्ग ब्रांड के मॉडल (LLSM120G) के बारें में, जो आपको 25.5 x 10.5 x 25.2 सेंटीमीटर के साइज और 1 किलो 400 ग्राम के वेट में मिल जाएगा। इसके साथ ही यह मॉडल आपको एल्यूमिनियम से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत के साथ-साथ टिकाऊ भी बनाता है।

यह मॉडल आपको एलिगेंट ब्लैक फ़िनिश बॉडी; नॉन-स्टिक प्लेट के साथ मिल जाएगा जो आपको हैल्थी लो फैट सैंडविच देता है। इस सैंडविच मेकर की मदद से आप क्रिस्पी सैंडविच मिनटों में बना कर ब्रेकफास्ट में अपने बच्चों को खिला सकते हैं। इसके साथ ही यह आपको हिंगेड लॉक के साथ मिलता है जिसको सैंडविच बनाते वक़्त आप इस्तेमाल में ला सकते हैं जिससे आपका सैंडविच हर तरफ से बराबर पकता है। इसमें आपको पॉवर इंडिकेटर,ओवर हीटिंग प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिलती है और इसके क्लीन करना भी बेहद आसान है। आपको यह प्रोडक्ट ब्लैक कलर में मिलेगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 829 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।

Inalsa Sandwich Maker

Inalsa सैंडविच मेकर

आप Inalsa ब्रांड का मॉडल (Easy Toast) भी देख सकते हैं, जो आपकी पसंद बन सकता है। यह मॉडल आपको 21.7 x 21.5 x 8 सेंटीमीटर के साइज और 1 किलो के वेट में मिल जाएगा।

आपको यह सैंडविच मेकर 750-वॉट की पॉवर के साथ मिलता है, जिसमें आपको 4 स्लाइस सैंडविच टोस्टर के ऑप्शन में मिल जाता है। इसका एलिगेंट डिज़ाइन और कॉम्पैक्ट साइज आपके किचन और फैमिली के लिए परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। बात इसके कुछ फीचर्स की करें तो इसमें आपको नॉन-स्टिक कोटिंग प्लेट, इजी लॉक सिस्टम,कूल टच हैंडलिंग,पॉवर इंडिकेटर और ओवरहीट प्रोटेक्शन की सुविधा भी मिल जाती है। आप इस प्रोडक्ट को वाइट कलर में ऑनलाइन ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,059 रुपये है और कंपनी 2 साल की वारंटी भी दे रही है।

Web Stories