धड़ल्ले से बिक रही ये Side by Side Door Refrigerators, जानें कीमत और ऑफर्स

23449

गर्मी बढ़ने के साथ लोग केवल एसी (AC) और कूलर (Cooler) ही नहीं, बल्कि अच्छे रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) की तलाश भी शुरू कर देते हैं। वैसे, तो बाजार में हर रेंज में रेफ्रिजरेटर मौजूद हैं, लेकिन जो लोग बेहतर फीचर के साथ शानदार Refrigerators की तलाश में हैं, उनके लिए भी विकल्पों की कमी नहीं है। बाजार में एक से बढ़कर एक Refrigerators मौजूद हैं।

आजकल कई Refrigerators में वाटर डिस्पेंसर इन-बिल्ट होता है और आप बस एक बटन प्रेस के साथ पानी की टंकी से पानी निकाल सकते हैं। यह उपयोग में आसान और सुविधाजनक होता है। आइए आपको बताते हैं वाटर डिस्पेंसर के साथ आने वाले कुछ बेहतरीन साइड बाय साइड डोर रेफ्रिजरेटर के बारे में…

यह भी पढ़ेंः बेहद सिक्योर होगा BSNL का 5G Ecosystem, भारत सरकार कर रही इसकी पुख्ता तैयारी

LG 668 L Inverter Linear Frost Free Side-by-Side Refrigerator
एलजी (LG) का यह इनवर्टर लीनियर फ्रॉस्ट फ्री साइड बाय साइड डोर रेफ्रिजरेटर हाइजीन फ्रेश+ तकनीक के साथ आता है, जो रेफ्रिजरेटर को स्वच्छ रखने और गंध मुक्त रखने में मदद करता है। कंपनी का दावा है कि 99.99% बैक्टीरिया को खत्म करने में सक्षम है। इस रेफ्रिजरेटर का इनवर्टर लीनियर कंप्रेसर न सिर्फ कम ऊर्जा की खपत करता है, बल्कि यह शोर भी कम करता है। आप LG ThinQ ऐप का उपयोग करके अपने स्मार्टफोन से फ्रिज को कंट्रोल कर सकते हैं। इसकी क्षमता 668L है, जो 5 या अधिक सदस्यों वाले परिवारों के लिए उपयुक्त हो सकता है। रेफ्रिजरेटर के खास फीचर्स की बात करें, तो डोरकूलिंग+, मल्टी डिजिटल सेंसर, स्पेसप्लस आइस सिस्टम, एलजी थिनक्यू (वाई-फाई), चाइल्ड लॉक, एलईडी इंटरनल लैंप, डोर – ट्विस्ट आइस मेकर आदि शामिल हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष और कंप्रेसर पर 10 वर्ष की वारंटी दे रही है। अभी आप 25 प्रतिशत छूट के साथ रेफ्रिजरेटर को अमेजन पर 97,175 रुपये में खरीद सकते हैं। आप इसे 4,574 रुपये की मासिक ईएमआई पर घर ला सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः अपने नए लुक से दीवाना बना देगी 2022 Maruti Alto 800, जानें क्या होंगी खूबियां

Hisense 564 L Inverter Frost-Free Side-by-Side Door Refrigerator
यह Hisense इनवर्टर फ्रॉस्ट फ्री साइड बाय साइड डोर रेफ्रिजरेटर सुपर कूल और सुपर फ्रीज फंक्शन के साथ आता है, जो आपके खाद्य पदार्थों और पेय की सुपरफास्ट तरीके से कूलिंग करता है। इसकी मदद से अपने भोजन को ताजा रख सकते हैं। यह वाटर डिस्पेंसर के साथ आता है, इसलिए आप आसानी से ठंडा पानी निकाल सकते हैं और आपको फ्रिज खोलने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

यह मल्टी एयरफ्लो तकनीक के साथ आता है, जो समान रूप से फ्रिज के हर कोने में एक समान वायु प्रवाह सुनिश्चित कर आपके सभी खाद्य पदार्थों को लगातार ठंडा रखता है। इसमें कुल नो फ्रॉस्ट फंक्शन भी है, जो आपको मैनुअल डीफ्रॉस्टिंग के कार्य से बचाता है। इसकी क्षमता 564 लीटर है। इसके स्पेशल फीचर्स की बात करें, तो स्लीक वाटर डिस्पेंसर है। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 वर्ष और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। यह 20 प्रतिशत छूट के साथ 59,990 रुपये में अमेजन पर उपलब्ध है। इसे 2824 रुपये प्रति माह की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

Haier 565 L Inverter Side-by-Side Door Refrigerator
हायर का रेफ्रिजरेटर ट्विन इनवर्टर तकनीक से लैस है। इसकी खासियत है कि बिजली की कम खपत के साथ शोर भी काफी कम करता है। यह 565 लीटर की क्षमता से लैस है, जो बड़ी फैमिली के लिए एक विकल्प हो सकता है। ट्विन इनवर्टर तकनीक की बात करें, तो पंखे का मोटर और कंप्रेसर अलग-अलग स्पीड से चलती है। इसलिए वोल्टेज का कम उतार-चढ़ाव, कम शोर और ऊर्जा की बचत होती है।

इसमें आपको स्मार्ट हॉलिडे फंक्शन भी मिलता है। घर से बाहर होने पर अंदर के तापमान को स्थिर बनाए रखने में मदद करता है। यह सुपर कूल और सुपर फ्रिज जैसी तकनीक से लैस है। इनकी मदद से तेजी से ठंडा किया जा सकता है। रेफ्रिजरेटर में स्मार्ट सेंसर हैं, जो कंप्रेसर के परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं। यह बेहद कम शोर करता है। फ्लिपकार्ट पर 45 प्रतिशत छूट के साथ यह रेफ्रिजरेटर अभी 57,490 रुपये में उपलब्ध है। इसे 4,791 रुपये प्रतिमाह की EMI पर भी घर ला सकते हैं। कंपनी प्रोडक्ट पर 1 साल और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी देती है।

यह भी पढ़ेंः तगड़े फीचर्स से लैस होगा OnePlus Nord 3, 12GB रैम व 150W चार्जिंग के साथ आने की उम्मीद

Web Stories