ये हैं बेस्ट साइड-बाय-साइड मल्टी डोर रेफ्रिजरेटर, कीमत 75000 से शुरू

14823

आपकी फैमिली बड़ी है और अभी तक आप डबल डोर रेफ्रिजेटर से ही काम चला रहें हैं और सामान रखने में आपको दिक्कत का सामना करना पड़ता है,तो आपको अब साइड-बाय-साइड मल्टी डोर रेफ्रीजिरेटर ख़रीद लेना चाहिए। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ बेहतरीन साइड-बाय-साइड मल्टी डोर रेफ्रीजिरेटर के कुछ ख़ास ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये प्रीमियम रेफ्रीजिरेटर है जो आपको ढेरों फीचर्स और सेफ्टी से लैस मिलते हैं और साथ ही ये ख़ास बड़ी साइज की फैमिली के लिए ही बनाए गए हैं। ये मॉडल्स आपको ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन और लार्ज फूड और फ्रीजर की कैपेसिटी के साथ आते हैं और इनमें लगा डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर इनको एनर्जी एफ्फिसिएंट और लो नॉइज़ प्रोडक्ट बनाता है।

Best Side-by-Side Multi-Door Refrigerator Starts 75000

  1. Samsung Side-by-Side Multi-Door Refrigerator
  2. LG Side-by-Side Multi-Door Refrigerator
  3. Whirlpool Side-by-Side Multi-Door Refrigerator

Samsung साइड-बाय-साइड मल्टी-डोर रेफ्रीजिरेटर

आपको सबसे पहले बताते हैं Samsung ब्रांड के मॉडल (‎RS72A5FC1B4/TL) के बारें में,जो आपको ‎673 लीटर की क्षमता के साथ मिल जाएगा, जिसमें आपको ‎404 लीटर फ़ूड कैपेसिटी ‎269 फ्रीजर की कैपेसिटी मिल जाती है।

यह मॉडल एक प्रीमियम रेफ्रीजिरेटर है जो आपको ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन के साथ मिलता है जो एक्स्ट्रा आइस जमने से रोकता है। इसके साथ ही यह मॉडल आपके बड़े साइज की फैमिली यानि 5-7 लोगो के लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। इसके अलावा आपको इसमें डिजिटल इन्वर्टर कंप्रेसर मिलता है जिससे यह एनर्जी एफ्फिसिएंट बनता है और साथ ही चलते वक़्त बीहड़ कम आवाज़ और टिकाऊ भी बनता है। इसमें आपको कर्ड बनाने का भी ऑप्शन मिल जाता है,जिससे आप जब मन चाहें गाढ़ी कर्ड जमा सकते हैं और इसके साथ ही यह आपको टच कण्ट्रोल के साथ आता है,जो इसे बाकि रेफ्रीजिरेटर से अलग बनाता है। इस मॉडल में आपको 4 ग्लास शेल्फ मिलती हैं और आप इसको जेंटल ब्लैक मैट कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 1,46,480 रुपये है और कंपनी आपको 10 साल कंप्रेसर पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी भी देती है।

LG साइड-बाय-साइड मल्टी-डोर रेफ्रीजिरेटर

अब बात करते हैं LG ब्रांड के मॉडल (‎GC-B247KQDV.ADSQEBN) के बारें में,जो आपको ‎679 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है,जिसमें आपको ‎413 लीटर फ्रेश फूड कैपेसिटी और फ्रीजर ‎263 लीटर की कैपेसिटी के साथ मिलता है।

यह प्रोडक्ट फ्रॉस्ट फ्री साइड-बाई-साइड रेफ्रीजिरेटर है जो बर्फ को जमने से रोकने के लिए ऑटोमेटिकली डीफ्रॉस्ट हो जाता है। यह मॉडल बड़ी फैमिली जिसमें 5 से ज़्यादा लोग हो उनके लिए परफेक्ट ऑप्शन बन सकता है। इसके अलावा यह इन्वर्टर कंप्रेसर के भी साथ आता है जिससे यह एनर्जी बचाता है और चलते समय कम आवाज़ भी करता है। इसके साथ ही आपको इस प्रोडक्ट में भारी बर्तनों का वजन सहन करने के लिए मजबूत ग्लास की शेल्फ मिल जाएंगी,जिनको आप जब चाहें क्लीन भी कर सकते हैं। यह रेफ्रीजिरेटर आपको मल्टी एयर फ्लो कूलिंग के साथ मिलता है जिससे फ्रिज के हर कोने में बराबर ठंडी हवा रहती है और इसमें लगा मल्टी डिजिटल सेंसर गर्म खाने और खुले दरवाजे पर नजर रखता है और जवाब भी देता है। इसके साथ ही नम बैलेंस क्रिस्पर एक इन्नोवेटिव लैटिस-पैटर्न बॉक्स कवर शामिल है जो रेफ्रिजरेटर के अंदर नमी का प्रॉपर लेवल बनाए रखता है। आप इस मॉडल को ग्रेफाइट स्टील कलर में ख़रीद सकते हैं। इसकी ऑनलाइन कीमत 75,410 रुपये है और कंपनी आपको 10 साल कंप्रेसर पर और 1 साल प्रोडक्ट पर वारंटी दे रही है।

Whirlpool Side-by-Side Multi-Door Refrigerator

Whirlpool साइड-बाय-साइड मल्टी-डोर रेफ्रीजिरेटर

आखिरी में अब आपको करते हैं Whirlpool ब्रांड के मॉडल (WS SBS 570 STEEL (SH)) के बारें में,जो आपको ‎570 लीटर की क्षमता के साथ मिलता है,जिसमें ‎355 लीटर फ्रेश फूड कैपेसिटी मिलेगी और 215 लीटर फ्रीजर क्षमता मिल जाएगी।

यह मॉडल लार्ज साइज की फैमिली के बेस्ट मॉडल साबित हो सकते है और बायत केन इसके फीचर्स कि तो इसमें आपको ऑटो डिफ्रॉस्ट फंक्शन मिलता है जो एक्स्ट्रा बर्फ जमने से रोकने के लिए खुद ही डिफ्रॉस्ट हो जाता है। यह आपको इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ मिलता है जिस से यह चलते वक़्त बेहद कम एनर्जी इस्तेमाल करता है और साथ ही शोर भी नहीं करता। इसमें आपको हाई-क्वालिटी के ग्लास शेल्फ्स मिल जाएंगे जिनमें आप कोई भी भारी बर्तन रख सकते हैं और इसके साथ ही कुछ ख़ास फीचर्स में हॉलिडे मोड , लॉन्ग लास्टिंग फ्रेशनेस,फीदर टच पैनल और 3डी एयर फ्लो मिल जाएंगे जो इसको बाकि रेफ्रीजिरेटर के मुक़ाबले बेहतर बनाते हैं। आपको यह मॉडल ग्रे कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 57,990रुपये है और कंपनी आपको 10 साल कंप्रेसर पर और 1 साल प्रोडक्ट अपर वारंटी देती है।

Web Stories