1,000 रु से कम की EMI पर खरीदें ये Inverter Refrigerators, जानें फीचर्स

24114

गर्मी शुरू होते ही रेफ्रिजरेटर (Refrigerators) की जरूरत ज्यादा बढ़ जाती है। वैसे भी Refrigerators आज हर घर के लिए जरूरी डिवाइस बन गया है। गर्मी में न सिर्फ ठंडे पानी का आनंद ले सकते हैं, बल्कि भोजन की बर्बादी भी नहीं होगी। इसमें आप भोजन या फिर फल-सब्जियों को आसानी से कुछ दिनों तक के लिए स्टोर कर सकते हैं। खाने के अलावा, रेफ्रिजरेटर आपके फलों और सब्जियों को ताजा रखने में भी मदद करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में रेफ्रिजरेटर में काफी सुधार हुआ है और अब ये ज्यादा ऊर्जा कुशल (energy efficient) हो गए हैं। यदि आप छोटे परिवार के लिए रेफ्रिजरेटर की तलाश कर रहे हैं, तो एक सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर (single-door refrigerator) स्टोरेज के लिए पर्याप्त हो सकता है। अच्छी बात यह है कि सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर की कीमत भी ज्यादा नहीं होती है। छोटे परिवारों के लिए ये बेहतरीन single-door inverter refrigerators हैं।

LG 190 L 4 Star Inverter Direct Cool Single Door Refrigerator
एलजी (LG) का यह रेफ्रिजरेटर 190 L की क्षमता के साथ आता है। यह छोटे परिवारों के लिए एक आदर्श विकल्प हो सकता है। अच्छी बात यह है कि Refrigerator स्मार्ट इनवर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। इसकी खास बात यह है कि बिजली कटौती के दौरान इसे होम इनवर्टर पर भी चलाया जा सकता है। यह 4-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग से लैस है। रेफ्रिजरेटर एक lattice-type box cover के साथ आता है, जो नमी को बेहतर बनाए रखने में मदद करता है। यह सिर्फ 108 मिनट में बर्फ बना सकता है। रेफ्रिजरेटर में एक दराज के साथ एक बेस स्टैंड भी मिलता है। दराज में आप चाहें, तो प्याज और आलू जैसी सब्जियों को स्टोर कर सकते हैं। इन्हें रेफ्रिजरेट करने की जरूरत नहीं पड़ती है। यह एंटी-बैक्टीरियल गैसकेट के साथ आता है, जिसे आसानी से साफ किया जा सकता है। इस रेफ्रिजरेटर को आप अमेजन से 15,090 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं। अगर ईएमआई पर खरीदना चाहते हैं, तो 710 रुपये की मासिक ईएमआई पर घर ला सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी देती है।

यह भी पढ़ेंः बढ़िया है मौका, Tecno के स्मार्टफोन पर मिल रही है बंपर छूट, जानें क्या हैं ऑफर्स

Whirlpool 215 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator
व्हर्लपूल 215 L 5 स्टार (Whirlpool 215 L 5 Star) इनवर्टर डायरेक्ट-कूल सिंगल डोर फ्रिज भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। यह भी एनर्जी इफिशियंट सिंगल डोर रेफ्रिजरेटर है। 5-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग के साथ आने वाले इस रेफ्रिजरेटर में सामने की तरफ फूलों का डिजाइन है, जो घर के इंटीरियर को भी बेहतर बनाता है। रेफ्रिजरेटर स्टील फिनिश और मेटल के हैंडल के साथ आता है, जो टिकाऊ है। यह कंपनी की IntelliSense इनवर्टर तकनीक के साथ आती है। यह ऊर्जा-कुशल कंप्रेसर से लैस है। इसमें आपको honeycomb design मिलते हैं, जो फल और सब्जियों को 7 दिनों तक ताजा रखने की पेशकश करता है। रेफ्रिजरेटर में माइक्रोब्लॉक तकनीक भी है, जो बैक्टीरिया को पनपने से रोकता है और लंबे समय तक ताजगी सुनिश्चित करता है। इसकी कीमत अमेजन पर 19,490 रुपये है। इसे आप 917 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की वारंटी पेशकश कर रही है।

यह भी पढ़ेंः Vodafone Idea ने लॉन्च किए दो नए प्रीपेड प्लान, मुफ्त में मिलेगा Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

Samsung 198 L 5 Star Inverter Direct-Cool Single Door Refrigerator
सैमसंग 198L रेफ्रिजरेटर छोटे परिवारों के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इसमें सामने की तरफ फूल पैटर्न बने होते हैं। यह 198-लीटर की क्षमता से लैस है। साथ ही, यह कंपनी की डिजिटल इनवर्टर तकनीक के साथ आती है, जो बिजली बिलों को कम करने में मदद करते हुए कूलिंग डिमांड के आधार पर बिजली को ऑटोमैटिकली समायोजित करता है। यह स्पिल-प्रूफ टफ ग्लास शेल्फ के साथ आता है और 5-स्टार एनर्जी एफिशिएंसी रेटिंग से भी लैस है। रेफ्रिजरेटर सौर पैनल से उत्पन्न बिजली पर भी चलने में सक्षम है। अमेजन पर इस रेफ्रिजरेटर की कीमत फिलहाल 17,390 रुपये है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वारंटी और कंप्रेसर पर 10 साल की वारंटी दे रही है। इसे आप 819 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः फुल चार्ज में 160-220 km की रेंज देती हैं ये Electric Scooter, जानें फीचर से लेकर कीमत तक

Web Stories