पुराने Ceiling Fan से बोर हो चुके हैं, तो घर ले आइए ये Smart Fan, बोलकर कर पाएंगे कंट्रोल

2352

घर के इंटीरियर (Home Interior) को खूबसूरत बनाने के साथ स्मार्ट सिलिंग फैन (Smart Ceiling Fan) सुविधाजनक भी होते हैं। क्योंकि इसे आप बोलकर (Voice Control)या फिर रिमोट कंट्रोल (Remote control) की मदद से भी ऑपरेट कर सकते हैं। आजकल कई फैन एयर प्यूरिफायर (Air purifier) टेक्नोलॉजी के साथ भी आते हैं। अगर आप अब अपने पुराने सिलिंग फैन से ऊब गए हैं, तो स्मार्ट सिलिंग फैन को ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं मार्केट में उपलब्ध कुछ ऐसे ही फैन के बारे में….

हैवेल्स कार्नेसिया I (Havells Carnesia I)
Havells का Carnesia I एक स्मार्ट फैन है। यह कई तरह के स्मार्ट मोड (Smart mode) से लैस है। इस स्मार्ट फैन में अमेजन एलेक्सा (amazon alexa) का सपोर्ट दिया गया है, यानी आप बोल कर भी फोन को कंट्रोल कर सकते हैं। बार-बार उठ कर फैन (Fan) का स्वीच ऑन-ऑफ नहीं करना पड़ेगा। इस फोन में टेंपरेचर और नमी जैसे मोड्स शामिल हैं। मौसम के हिसाब से फैन की स्पीड अपने आप बदल जाती है।

फैन में स्लीप और ब्रीज नाइट मोड भी है। साथ ही, इसमें स्पीड (speed) के लिए पांच लेवल दिए गए हैं। इसके अलावा, इस फैन में आप टाइमर भी लगा सकते हैं। इसके बाद निर्धारित समय पर यह बंद हो जाएगा और तय समय पर ही ऑन भी हो जाएगा। यह IoT Fan रूम के तापमान और नमी के हिसाब से फैन स्पीड को ऑटोमैटिकली एडजस्ट कर लेता है। हैवेल्स के इस स्मार्ट फैन की शुरुआती कीमत ऑनलाइन 4,999 रुपये है।

एटमबर्ग इफिसियो (Atomberg Efficio)
यह भी स्मार्ट तकनीक से लैस फैन है। एटमबर्ग इफिसियो (Atomberg Efficio) को स्मार्ट रिमोट कंट्रोल के साथ आता है। यह बूस्ट, स्लीप, स्पीड कंट्रोल, टाइमर मोड जैसी सुविधाओं से लैस है। इसकी खास बात यह है कि बिजली की खपत कम करता है। इसके लिए इसमें BLDC तकनीक का इस्तेमाल किया है। यह इनवर्टर पर भी ज्यादा बैकअप देता है। साथ ही , कम शोर के साथ हाई ड्यूरेबिलिटी से लैस है।

यह 5-स्टार एनर्जी इफिसियंसी रेटिंग (5-star energy efficiency rating) के साथ आता है। इनवर्टर स्टेबलाइजेशन टेक्नोलॉजी (INVERTER STABILIZATION TECHNOLOGY) की वजह यह 140-285V वोल्टेज में भी एक ही गति पर लगातार चलती है। यह छोटे या मध्यम आकार के कमरे के लिए आदर्श फैन है। इस फैन को ऑनलाइन 2,732 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ओरियंट इलेक्ट्रिक एयरोस्लीम (Orient Electric Aeroslim)
ओरियंट इलेक्ट्रिक एयरोस्लीम (Orient Electric Aeroslim) भी एक स्मार्ट फैन है, जो गूगल असिस्टेंस (Google assistant) और अमेजन एलेक्सा (amazon alexa) जैसी स्मार्ट तकनीक से लैस है। इसका डिजाइन भी आपको पसंद आएगा। यह बेलनाकार डिजाइन के साथ आता है। इनवर्टर तकनीक से लैस है, इसलिए बिजली की काफी बचत करता है। यह सिर्फ 45 वॉट ऊर्जा का उपयोग करता है।

फैन काफी कम शोर करता है। यहां तक कि 140V से कम वोल्टेज में भी यह अच्छे के काम करता है। इसमें एयर डिलीवर ( air delivery) 240 CMM और आरपीएम 310 साइकिल है। इस फैन को शेड्यूल करने के साथ टर्बो मोड, विंड मोड, स्लीप मोड, डिमिंग मोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि स्मार्टफोन में ऐप को इंस्टॉल करने के बाद इसे आसानी से कंट्रोल कर पाएंगे या फिर इसके लिए रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसका टॉप मॉडल ऑनलाइन 9,320 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।

हैवेल्स स्टिल्थ प्यूरो एयर (Havells Stealth Puro Air)

हैवल्स का Stealth Puro Air एक अलग तरह का स्मार्ट फैन है, जो 3-स्टेज एयर प्यूरिफायर (3‐stage air purifier)तकनीक से लैस सीलिंग फैन है। यह फैन PM 2.5 और PM 10 प्रदूषकों का VOC फिल्टर के साथ आता है। यह लगभग 130 cu. m/hr की क्लीन एयर डिलिवरी रेट ( Clean Air Delivery Rate) से हवा देता है। हालांकि इस फैन की कीमत भी ज्यादा है।

Havells Stealth Puro Air

इसे 15,000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं। इसके अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें HEPA फिल्टर व ऐक्टिवेटेड कार्बन और प्री-फिल्टर हैं, जो विषाक्त तत्वों को सोख लेते हैं और आवश्यक न्यूट्रीएंट्स के संग ताजा हवा भरते हैं। इस पंखे में रिमोट कंट्रोल (Remote control) का भी सपोर्ट दिया गया है। रिमोट से पंखे की लाइट और एलईडी एयर प्यूरिटी इंडिकेटर आदि को कंट्रोल किया जा सकता है। इस पंखे का ब्लेड एयरोडायनैमिक हैं, इसलिए यह बेहद कम आवाज करता है।

Web Stories