MI, MARQ या फिर Blaupunkt? ₹10,000 से कम में मिलते हैं ये जबरदस्त सुपर स्मार्ट TV

3751

अगर आप भी अपने घर या ऑफिस के लिए एक टीवी खरीदना चाहते हैं और आपका बजट 10,000 रुपये या इसके आसपास है तो आपके सामने कई टीवी के विकल्प मौजूद रहते हैं। हो सकता है कि इतने सारे विकल्प देखकर आप भी कन्फ्यूज हो जाएं। इसलिए हम अपनी खास रिपोर्ट में आपको 32 इंच के वे स्मार्ट टीवी बता रहे हैं जिनकी कीमत 10,000 रुपये या इसके आसपास है और ये अडवांस फीचर्स के साथ आते हैं। चलिए आपको बताते हैं…

सैन्सुई प्रो व्यू (Sansui Pro View 32VAOHDS)
इस टीवी का डिस्प्ले एचडी है जिसका रेजॉलूशन 1366×768 है। इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज का है। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज मिलती है। यह एंड्रॉयड पर काम करता है। इसमें डिजिटल नॉइस फिल्टर दिया गया है। इस रेंज में ये टीवी भी एक अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत 10,000 रुपये के आसपास रहती है।

कोडक टीवी (KODAK TV)
कोडक टीवी भी काफी अधिक प्रचलित है। इसका डिस्प्ले भी 1366×768 रेजॉलूशन वाला है। इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है। ये एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इसमें गूगल की सारी सेवाएं मिलती हैं। टीवी गूगल असिस्टेंट से लेकर बिल्ट इन क्रोमकास्ट तक कई काम के फीचर्स से लैस है। इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मेमरी मिलती है। बेस्ट साउंड आउटपुट के लिए इसमें 24 वॉट के दमदार स्पीकर दिए गए हैं। ये एक शानदार विकल्प है। इसकी कीमत 9,500 रुपये से 10,500 के बीच रहती है।

थॉमसन 9ए (Thomson 9A)
थॉमसन का ये टीवी भी काफी अच्छा है। इसमें एलईडी डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1366×768 है। इसके बेजल्स बाकी टीवी की तुलना में थोड़े पतले हैं। ये एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। साथ ही इसमें बिल्ट इन क्रोमकास्ट और गूगल वर्चुअल असिस्टेंट का सपोर्ट मिलता है। इसमें 3 एचडीएमआई और 2 यूएसबी पोर्ट मिलते हैं। इसमें 24 वॉट के स्पीकर दिए गए हैं जो कि एक अच्छा साउंड आउटपुट देते हैं। इसकी कीमत 10,000 रुपये से 11,000 के बीच होती है।

best tv under 10000
ये हैं 10,000 रुपये से कम के बेस्ट टीवी

ब्लाउपुंक्ट गेंज (Blaupunkt Genz BLA32BS460)
इसमें भी 1366×768 रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले पैनल मिलता है। इसमें कई लोकप्रिय एप पहले से ही इंस्टॉल्ड हैं। साथ ही ये भी एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म पर काम करता है। इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। इसकी ऑडियो क्वालिटी शानदार है क्योंकि इसमें आपको 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है। इसकी कीमत 9,500 से 10,000 रुपये के बीच रहती है।

मारक्यू टीवी (MARQ TV 32VNSHDM)
ये फ्लिपकार्ट का ही एक सबब्रैंड है। इस टीवी में फुल एचडी एलईडी डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 1366×768 का है। ये एंड्रॉइड 9 पर काम करता है। इस टीवी में बिल्ट इन क्रोमकास्ट मिलता है। साथ ही इसमें गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिलता है। इसमें 3 HDMI पोर्ट और 2 USB पोर्ट दिए गए हैं। टीवी में 10 वॉट के दो स्पीकर दिए गए हैं। ये ब्लूटूथ और डॉल्बी साउंड सिस्टम को सपोर्ट करता है। अगर मेमरी की बात करें तो इसमें 8 जीबी सटोरेज और 1 जीबी रैम दी गई है। ये कम बजट में एक अच्छा विकल्प है। इसकी कीमत 8,500 रुपये से 9,000 के बीच रहती है।

मी टीवी 4ए (Mi 4A 80 cm)
ये टीवी भी काफी लोकप्रिय है। ये टीवी भी स्मार्टफोन बनाने वाली नंबर एक कंपनी शाओमी ही बनाती है। इसके टीवी खासे पसंद किए जाते हैं। ये एंड्रॉइड प्लैटफॉर्म पर काम करता है। अगर पोर्ट की बात करें तो इसमें 3 HDMI और 2 USB पोर्ट दिया गया है। इसमें भी बिल्ट इन क्रोमकास्ट फीचर दिया गया है। इसका साउंड भी अच्छा है। इसमें 20 वॉट का साउंड आउटपुट दिया गया है। इसकी कीमत 9,500 रुपये से 10,500 के बीच रहती है।

Web Stories