Mother’s Day पर गिफ्ट करें ये खास स्मार्टवॉच, मां की सेहत का रखेंगी ध्यान

3804

मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर आप अपनी मां को प्यार से कोई भी गिफ्ट दे सकते हैं, मार्केट में ऑप्शन में कई हैं, लेकिन जब बात सेहत की आती है तो दिमाग में स्मार्टवॉच का ख्याल जरूर आता है। आजकल जो स्मार्टवॉच आ रही हैं जो हेल्थ को लेकर काफी एक्टिव हैं। कई अच्छे फीचर्स और कीमत भी आपके बजट में। इस रिपोर्ट में हम आपको 5000 से कम कीमत में आने वाली कुछ खास स्मार्टवॉच के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप अपनी मम्मी को गिफ्ट कर सकते हैं।

Fire-Boltt Smartwatch

मदर्स डे (Mother’s Day) के मौके पर आप अपनी मम्मी के लिए स्मार्टवॉच गिफ्ट कर सकते हैं। आप फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) नई स्मार्टवॉच ‘बीस्ट’ को गिफ्ट कर सकते हैं जोकि अभी हाल ही में लॉन्च हुई है। फायर-बोल्ट (Fire-Boltt) नई स्मार्टवॉच ‘बीस्ट’ की कीमत 3,999 रुपये है। यह अमेजन इंडिया समेत प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल्स पर उपलब्ध है। इसमें इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन 1.69 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया है। स्मार्टवॉच में 500 निट्स पीक ब्राइटनेस की रेटिंग के साथ अपने सेगमेंट की सबसे ब्राइट स्क्रीन दी गई है। इस नई स्मार्टवॉच में हेल्थ का भी ध्यान रखा जा सकता है। इस स्मार्टवॉच में खून में ऑक्सीजन के स्तर को बताने वाला SPO2 मॉनिटर, 24 घंटे दिल की गति पर नज़र रखने वाला मॉनिटर और ब्लड प्रेशर ट्रैकर दिया गया है। फायर-बोल्ट बीस्ट में मेडिटेटिव ब्रीदिंग फीचर है, इस फीचर की मदद से यूज़र को ब्रीदिंग एक्सरसाइज करने में सहायता मिलती है। इसके अलावा, इसमें नींद की गुणवत्ता को ट्रैक करने का मॉनिटर भी है। यह बताता है कि यूजर ने कितनी देर तक गहरी नींद का मज़ा लिया और कितने देर के लिए नींद हल्की रही। इस नई स्मार्टवॉच में पूरी तरह मैटिलिक बॉडी दी गई है। यह ज़बरदस्त बैटरी पावर के साथ आती है जो लगातार इस्तेमाल किए जाने पर भी कम से कम 8 दिनों तक चलती है। इसके अलावा, फुल पावर स्टैंडबाई मोड पर बैटरी 15 दिनों तक चलती है।यह आईपी67 सर्टिफिकेशन के साथ आती है यानी यह स्मार्टवॉच पसीने और पानी से भी सुरक्षित रहती है।

Amazfit Bip U Smart Watch

स्मार्टवॉच सेगमेंट में Amazfit का नाम काफी पॉपुलर है। इस बार मदर्स डे पर आप कंपनी की Amazfit Bip U स्मार्टवॉच  गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें 1.43 इंच टीएफटी ( TFT) एचडी कलर डिस्प्ले (HD Color Display) है, जो 2.5डी ग्लास और एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आता है। बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है। स्मार्टवॉच (smartwatch) के स्ट्रैप में आप सिलिकॉन रबड़ स्ट्रैप मिलेगा। इसे एंड्रॉयड से कनेक्ट करने के लिए जेप ऐप (zepp app) की जरूरत पड़ेगी। इसमें बायोट्रैकर 2 पीपीजी बायोलॉजिकल ऑप्टिकल सेंसर और 6 एक्सिस ऐक्सेलरेशन सेंसर दिया गया है। इसमें 24 घंटे हार्ट रेट मॉनिटरिंग सिस्टम, स्लिप क्वॉलिटी मॉनिटरिंग, ब्लड ऑक्सीजन लेवल सेंसर(Spo2), मैंस्ट्रूअल साइकल ट्रैकर और 60 से अधिक स्पोर्ट्स मोड्स फीचर दिए गए हैं। इसका इस्तेमाल आप स्टैंडर्ड स्मार्टवॉच के रूप में भी कर सकते हैं, जिसमें आपको नोटिफिकेशन, कंट्रोल म्यूजिक, सेटिंग्स अलार्म, फोन के कैमरा की रिमोट कंट्रोलिंग आदि की सुविधा मिलती है। यह वॉच आरटीओएस ऑपरेटिंग सिस्टम (RTOS)पर रन करता है। यह वॉच 5 एटीएम वाटर रसिस्टेंस के साथ आती है। इसमें 225 एमएएच बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज पर 9 दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करती है। इसे फुल चार्ज होने में दो घंटे का समय लगता है। इसके अंदर 50 वॉच फेस मौजूद हैं। फिलहाल इसकी कीमत 3,999 रुपये है।

Zebronics Smart Watch

स्मार्टवॉच सेगमेंट में Zebronics की नई स्मार्टवॉच ZEB-FIT2220CH भी एक अच्छा गिफ्ट बन सकती है. यह स्मार्टवॉच आपकी मम्मी की सेहत का पूरा ध्यान रखने में मदद करेगी। इस स्मार्टवॉच में 3.3 इंच का राउंड शेप वाला TFT डिस्प्ले दिया गया है, जोकि कलरफुल होने के सतह काफी रिच है, इसे धूप में भी आसानी से रीड कर सकते हैं। इसमें बढ़िया क्वालिटी का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसमें प्री-बिल्ट वॉच फेस मिलते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से चेंज कर सकते हैं। बात फीचर्स की करें तो Zebronics की इस नई ZEB-FIT2220CH स्मार्ट वॉच में हार्ट-रेट, ब्लड प्रेशर और ब्लड में ऑक्सीजन लेवल को मॉनिटर करने वाले फीचर्स देखने को मिलते। इसमें स्टेप काउंटर, स्लीप मॉनिटर, sedentary ट्रैकर और Sp02 जैसे सेंसर भी मिलते हैं। इस नई वॉच में रिमोट कैमरा शटर, म्यूजिक कंट्रोल, अलार्म और कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन की भी सुविधा मिलेगी। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें रनिंग, साइकलिंग और स्किपिंग जैसे फीचर्स को भी शामिल किया गया है । इस स्मार्ट वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है यानी यह वॉटर-प्रूफ है।  इसमें दमदार बैटरी लगी है।  इस स्मार्ट वॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और यह रोज गोल्ड स्ट्रैप, ब्लैक स्ट्रैप और ग्रे स्ट्रैप में उपलब्ध होगी। ग्राहक इसे अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं।

Honor Watch ES

इस बार मदर्स डे पर आप Honor Watch ES गिफ्ट कर सकते हैं। इसमें 1.64 इंच का AMOLED टच डिस्प्ले दिया है। यह ऑटोमैटिक ब्राइट एडजस्टमेंट के साथ है। स्मार्टवॉच 10 कसरत मोड के साथ आती है जिसमें तैराकी, दौड़ना, साइकिल चलाना, चलना, और आपकी फिटनेस को ट्रैक करना और व्यक्तिगत मार्गदर्शन प्रदान करना शामिल है। स्मार्टवॉच आपको वर्कआउट रिकॉर्ड भी देती है, और हार्ट रेट मॉनिटरिंग, Sp02 मॉनिटरिंग, एक्टिविटी रिकॉर्ड, नींद, और स्ट्रेस मॉनिटरिंग भी प्रदान करती है। इसकी कीमत 4,999 रुपये है।

Web Stories