10 हजार रुपये की रेंज में खरीदें ये तगड़े Smartphone, जानें कीमत और फीचर्स

24388

अगर आप 10,000 रुपये की रेंज में तगड़े फीचर्स से लैस स्मार्टफोन (Smartphone) खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको बता दें कि हाल में भारतीय बाजार में रियलमी, नोकिया, आईटेल और शाओमी जैसी कंपनियों ने इस रेंज में नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। ये फोन न सिर्फ बेहतर डिस्प्ले, बल्कि बड़ी बैटरी और अच्छे कैमरा फीचर्स से भी लैस हैं। आइए आपको बताते हैं 10,000 रुपये की रेंज में आने वाले कुछ अच्छे स्मार्टफोन्स के बारे में…

Realme C31
हाल ही में लॉन्च हुआ Realme C31 एक बजट स्मार्टफोन है। जो यूजर 10,000 रुपये की रेंज में फोन ढूंढ़ रहे हैं, उनके लिए एक विकल्प हो सकता है। फोन में 6.5 इंच के HD+ (720×1,600 पिक्सल) LCD डिस्प्ले है। इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर और 4GB तक रैम है। Realme C31 में ट्रिपल रियर कैमरा है। इसमें 13 MP का प्राइमरी, 2 MP का मैक्रो कैमरा, एक मोनोक्रोम सेंसर है। फोन के फ्रंट में 5 MP का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। Realme C31 में 64GB तक इंटरनल स्‍टोरेज है, जिस एसडी कार्ड से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टाइप-C पोर्ट के साथ आने वाले इस फोन में 5,000mAh की बैटरी है। यह स्मार्टफोन Android 11 पर बेस्‍ड Realme R UI पर चलता है। Realme C31 के 3GB + 32GB स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये, जबकि 4GB + 64GB वैरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। यह फोन डार्क ग्रीन और लाइट सिल्वर कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः Nissan Magnite से Renault Kiger तक, ये हैं सबसे सस्ती SUVs, कीमत 5.67 लाख रु से शुरू

Itel Vision 3
10,000 रुपये की रेंज में यह लेटेस्ट फोन है। Itel Vision 3 में 6.6 इंच HD+ आईपीएस डिस्प्ले है। यह फोन एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 3GB रैम और 64GB स्टोरेज दी गई है। इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस रिकॉग्निशन फीचर है। फोन में 8MP AI डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें कई तरह के फोटोग्राफी मोड्स दिए गए हैं, जिनमें एआई ब्यूटी मोड, पोट्रेट मोड, पैनो मोड, लो-लाइट मोड और एचडीआर मोड आदि शामिल हैं। फ्रंट में 5 MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।Itel Vision 3 में 5,000mAh AI बैटरी है, जो रिवर्स चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। इसके साथ में 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है। Itel Vision 3 की भारत में कीमत 7,999 रुपये है। यह डीप ओशिअन ब्लैक, जूअल ब्लू और मल्टी कलर ग्रीन कलर में उपलब्ध है।

Nokia C01 Plus
किफायती रेंज में Nokia C01 Plus आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। हाल ही में इसे नए कॉन्फिगरेशन के साथ लॉन्च किया गया है। फोन Android 11 (Go Edition) पर चलता है। इसमें 5.45 इंच का HD+ (720×1,440 पिक्सल) डिस्प्ले है। यह 1.6GHz ऑक्टा-कोर Unisoc SC9863a प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 2GB रैम और 32GB स्टोरेज है। इंटरनल मेमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। Nokia C01 Plus में रियर पैनल पर 5 मेगापिक्सल सिंगल कैमरा है, जबकि फ्रंट में 2 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। दोनों कैमरों में एलईडी फ्लैश सपोर्ट मिलता है। Nokia C01 Plus में 3,000mAh की बैटरी है। इसके 2GB रैम + 32GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 6,799 रुपये है। यह ब्लू और ग्रे कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः बड़े कमरों के लिए बेस्ट हैं ये 2 Ton Split AC, 2,500 रु से कम की EMI पर ले आएं घर

Redmi 10
रेडमी 10 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 128GB वैरियंट की कीमत 12,999 रुपये है। फोन में 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है।रेडमी 10 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर, एड्रेनो 610 GPU और 6GB तक रैम है। यह फोन अपने स्टोरेज का इस्‍तेमाल करके रैम को 2GB तक बढ़ा सकता है। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर है। कैमरा सेटअप में LED फ्लैश भी दिया गया है। सेल्‍फी के लिए 5 मेगापिक्‍सल का कैमरा फोन में मिलता है। रेडमी 10 में 128GB तक इंटरनल स्टोरेज है, जिसे SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह एंड्रॉयड 11 पर बेस्‍ड MIUI 13 पर रन करता है। फोन में बैक साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर लगा है। रेडमी 10 में 6,000mAh की बैटरी है। यह कैरेबियन ग्रीन, मिडनाइट ब्लैक और पैसिफिक ब्लू कलर्स में आता है।

यह भी पढ़ेंः 400 RPM Motor के साथ ये हैं हाई-स्पीड सीलिंग फैन, कीमत 1,300 रुपये से शुरू

Web Stories