12000 से कम में खरीदें 6GB रैम वाले ये शानदार स्मार्टफोन, परफॉरमेंस के मामले में हैं खास

4200

बजट सेगमेंट में आपको कई ऑप्शन इस समय मिल जायेंगे, लेकिन इतने सारे ऑप्शन होने के बाद ग्राहकों के मन में यह सवाल हमेशा रहता है कि कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा अच्छा और लम्बे समय तक साथ निभाएगा। कुछ समय पहले तक 2GB से लेकर 4GB रैम वाले स्मार्टफोन लोगों की पसंद थी लेकिन जब बात परफॉरमेंस के आती है तो निराशा हाथ लगती थी, ऐसे में कंपनियों ने 6 GB रैम वाले स्मार्टफोन को मार्केट उतारना शुरू किया जिससे परफॉरमेंस बेहतर होने लगी। इस रिपोर्ट में हम आपके लिए उन खास स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो 6GB रैम के साथ आते हैं, और कीमत 12,000 रुपये से से भी कम है। आइये जानते हैं। 

Micromax In 2b

देश की बड़ी स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स (Micromax) का किफायती स्मार्टफोन Micromax In 2b अपने फीचर्स और कीमत की वजह से काफी चर्चा में है। यह दो वेरिएंट में आपको मिलता है, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 8999 रुपये है जबकि 6GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है। फोन में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है। यह अधिकतम 400 निट्स ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में Unisoc T610 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है। फोन एंड्रॉयड 11 पर रन करता है। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। हैंडसेट फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस आईडी सपोर्ट दिया गया है। कैमरा फीचर की बात करें, तो माइक्रोमैक्स इन 2बी फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 13MP का है और सेकेंडरी कैमरा 2MP का है। फोन के फ्रंट में 5 MP का कैमरा मौजूद है। Micromax In 2B में 5,000 mAh की बैटरी दी गई है।

Infinix Hot 10S

बजट सेगमेंट में Infinix के स्मार्टफोन काफी ज्यादा पॉपुलर हैं। अगर आपका बजट 12 हजार से कम है और आप एक स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Infinix Hot 10S के बारे में विचार कर सकते हैं। Infinix Hot 10S में 6.82 इंच का HD+ डिस्प्ले है। इसके साथ 90Hz स्क्रीन रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैम्पलिंग रेट दिया गया है। फोन Android 11 आधारित XOS 7.6 पर रन करता है। Infinix Hot 10S में कंपनी ने Mediatech helio G85 processor दिया है। फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। अगर कैमरा फीचर की बात करें, तो Infinix Hot 10S के पिछले हिस्से में तीन कैमरे दिए गए हैं। इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का सेकेंडरी कैमरा और एक AI लेंस शामिल है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर व फेस अनलॉक सपोर्ट दिया गया है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन में 6,000 mAh बैटरी दी गई है। Infinix Hot 10S स्मार्टफोन के 4GB रैम और 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 9,499 रुपये है, जबकि फोन के 6GB रैम और 64 GB स्टोरेज वैरियंट की कीमत 10,499रुपये है।

Poco M3

स्मार्टफोन कंपनी पोको (POCO) ने तेजी से ग्राहकों के दिलों में अपनी जगह बना ली है।  POCO M3 एक शानदार स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.53-इंच का FHD+ (1,080×2,340 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा मिलती है।  परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, मैक्रो लेंस वाला 2MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए स्मार्टफोन में सामने की तरफ 8MP का कैमरा है। स्मार्टफोन साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है । Poco M3 में 6,000mAh की बैटरी है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है।

Infinix Hot 10

Infinix का Hot 10 स्मार्टफोन काफी अच्छा स्मार्टफोन है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है। इसमें 6.78 इंच का HD Plus डिस्प्ले लगा है। परफॉरमेंस के लिए फोन में MediaTek Helio G70 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलेगा। फोटो और वीडियो के लिए इस फोन के रियर पैनल पर क्वॉड कैमरा का सेटअप दिया है जिसमें प्राइमरी लेंस 16MP का है जबकि 2M के दो अन्य लेंस मिलेंगे। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में एक 8MP सिंगल कैमरा दिया गया है। पावर के लिए इस फोन में ऑयन 5,200mAh बैटरी दी गई है। बेहतर साउंड के लिए इस फोन में DTS Surround साउंड का सपोर्ट मिलता है। यह फोन एंड्राइड 10 बेस्ड XOS 7.0 पर काम करता है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Lava Z6

अगर आप 6GB रैम के साथ LAVA  ब्रांड का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आप LAVA Z6 स्मार्टफोन के बारे में विचार कर सकते हैं। इस फोन में  6.5 इंच HD प्लस डिस्पले दिया गया है। इस फोन का डिजाइन आपको पसंद आ सकता है।फोटो और वीडियो के लिए फोन के रियर में ट्रिपल AI कैमरा सेटअप मिलता है जोकि 13MP का मेन कैमरा, 5MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर दिया है। वहीं सेल्फी के लिए फोन 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। परफॉरमेंस के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह फोन एंड्राइड 10 पर काम करता है। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

OPPO A31

OPPO A31 (2020) में कई अच्छे फीचर्स के साथ आता है। इस फोन में 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दिया है।  फोटो और वीडियो के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 12MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकेंडरी और 2MP का ही तीसरा सेंसर मिलता है जबकि सेल्फी के लिए फोन में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio P35 प्रोसेसर दिया है। पावर के लिए इसमें 4,230mAh की बैटरी दी गई है।यह फोन Android 9 Pie के साथ ColorOS 6.1.2 पर आधारित होगा। इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये है।

Web Stories