10 हजार रुपये के बजट में आते हैं ये 5 स्मार्टफोन, जानें क्या खास फीचर्स हैं इनमें

2662

अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे है जिसमे  बढ़िया बैटरी, कैमरा, सॉलिड परफॉरमेंस मिले, लेकिन आपका बजट 10 हजार तक है तो यहां हम आपके लिए 5 ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं को आपके लिए बेहतर ऑप्शन साबित हो सकते हैं, अगर आप अपने पुराने फोन को अपग्रेड करने की सोच रहे है तब भी यह रिपोर्ट आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है।

Vivo Y12s

10 हजार रुपये के बजट में आप Vivo का ‘Y12s’ स्मार्टफोन के बारे में विचार कर सकते हैं। इस फोन की कीमत 9,990 रुपये है। इसमें 3GB रैम के साथ 32 GB स्टोरेज मिलती है। फोन में 6.51 इंच की हालो (Halo) फुलव्यू एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर मिलता है। इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस मिलेंगे। वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रफ एंड टफ यूज़ के लिए यह एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है। हांलाकि इसका प्रोसेसर बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं है इसलिए हाई परफॉरमेंस की उम्मीद न करें।

Samsung Galaxy M02s

Samsung की तरफ से बजट सेगमेंट में कई स्मार्टफोन लॉन्च किये जा रहे हैं। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये है तो आप  Galaxy M02s खरीदने की सोच सकते हैं. यह फोन 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ है, और इस वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये है जबकि इसक  4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 6.5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर है जिसके साथ ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 506 GPU है। यह फोन  एंड्रॉयड 10 आधारित सैमसंग वन UI पर काम करता है। इस फोन में 5000mAH की बैटरी लगी है।

Moto G10 Power

अगर आप थोड़ा हैवी बैटरी वाला स्मार्टफोन खोज रहे हैं तो आपके लिए Moto G10 Power एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपये है और यह भी 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ आता है। इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर मिलता है। इसके अलावा इसमें 6000mAh की बैटरी मिलती है जोकि इसका प्लौस पॉइंट है। कैमरे की बात करें तो इसके रियर में चार  कैमरे हैं जिनमें मेन लेंस 48 मेगापिक्सल का है वहीं दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

Realme Narzo 20A

बजट सेगमेंट में Realme Narzo 20A एक अच्छा ऑप्शन है। इसमें  दो वेरिएंट मिलते हैं, इसके 3 GB रैम और 32 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 8,499 रुपये, जबकि 4 GB रैम और 64 GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 9,499 रुपये है। इस फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है । फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर मिलेगा। कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 12 मेगापिक्सल2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के लेंस हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें 5000mAh की बैटरी है जो रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Xiaomi Redmi 9A

बजट सेगमेंट में रेडमी के स्मार्टफोन भी अच्छा ऑप्शन हैं। 10 हजार के बजट में Redmi 9A एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है, अगर आपकी जरूरत बहुत ज्यादा नहीं हो। इस फोन की कीमत 6,999 रुपये (2GB+32GB) है। जबकि इसके 3GB रैम और 32GB  स्टोरेज वेरियंट कीमत 7,499 रुपये है। फोन में मीडियाटेक का ऑक्टाकोर हीलियो G25 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। इसमें 6.53 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है जबकि सेल्फी के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा Redmi 9A में 5000mAh की बैटरी लगी है।

Web Stories