10,000 रु से कम की कीमत में आते हैं ये Solar Home Inverter, जानें इनके फीचर्स

7214

अगर आपके इलाके में अभी भी बिजली की कटौती होती है, तो सोलर होम इनवर्टर (Solar Home Inverter) आपके लिए उपयोगी हो सकता है। वैसे, हाइब्रिड इनवर्टर (Hybrid inverter) महंगे होते हैं और 10,000 रुपये की कीमत में कोई हाइब्रिड इनवर्टर उपलब्ध नहीं हैं। हालांकि ग्रिड से जुड़ा ऑफ-ग्रिड इनवर्टर है, जो हाइब्रिड इनवर्टर का एक सस्ता विकल्प है। अगर आप इस तरह के सोलर इनवर्टर खरीदने की सोच रहे हैं, तो बाजार में 10,000 रुपये से कम की रेंज में ब्रांडेड कंपनियों के इनवर्टर मौजूद हैं। आइए जान लेते हैं इनके बारे में…

ये हैं टॉप बजट सोलर इनवर्टर

  • Vguard smart pro-1200s
  • Luminous NXG1400/12V Volt Solar Home UPS
  • Havells Solar Home Inverter SL 1100

वीगार्ड स्मार्ट प्रो-1200s

अगर आप एडवांस्ड तकनीक से लैस सोलर इनवर्टर (solar inverter) की तलाश कर रहे हैं, तो फिर Vguard smart pro-1200s को ट्राई कर सकते हैं। यह इनवर्टर IOT और ऐप-इनेबल्ड हैं। आप ऐप की मदद से लगभग सभी कार्यों को नियंत्रित कर सकते हैं। आप इनवर्टर को एक्सेस कर सकते हैं, इसे दुनिया से कहीं भी चेक कर सकते हैं। आप ऐप से ही फास्ट चार्जिंग, सोलर से चार्जिंग आदि को भी प्राथमिकता दे सकते हैं। ऐप ब्लूटूथ या वाईफाई के जरिए इनवर्टर से कनेक्ट होता है। यह प्योर साइन वेव इनवर्टर है। इसकी इफिशियंसी 85% से अधिक है। इसका मैक्सिमम लोड 800W है। यह टर्बोचार्जिंग मोड जैसी सुविधाओं से लैस है। इसके अलावा, वीगार्ड इनवर्टर 80 – 230AH बैटरी कॉम्पिटिबिलिटी है। यह ओवरचार्ज प्रोटेक्शन से लैस है। सर्ज रेटिंग 2000 VA है। इसमें आपको वाटर टॉपिंग रिमाइंडर, हॉलिडे मोड जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। यह 500W solar panel को सपोर्ट करता है। अगर इनवर्टर की बैटरी खत्म भी हो जाती है, तो कि USB port की मदद से फोन को चार्ज कर सकते हैं।

Vguard smart pro-1200s की कीमत अमेजन पर 8,799 रुपये है। इसे आप 414 रुपये की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

ल्यूमिनस NXG1400/12V वोल्ट सोलर होम यूपीएस

10,000 रुपये की रेंज में यह भी आपके लिए एक बेहतर Solar Home UPS है। यह साइन वेव सोलर हाइब्रिड यूपीएस है, जो 85% इफिशियंसी के साथ आता है। यह ईसीओ मोड (180 वी से 260 वी) और यूपीएस मोड (विस्तारित वोल्टेज रेंज) को सपोर्ट करता है। इतना ही नहीं, इसमें आई-चार्ज टेक्नोलॉजी के माध्यम से बैटरी को तेजी से चार्ज करने की सुविधा है। कंपनी का दावा है कि इससे प्रति दिन 1.5 – 3 यूनिट की बिजली बचत होती है। इसकी खास बात यह है कि आप 1000W तक के सोलर पैनल कनेक्ट कर सकते हैं। हालांकि आप ग्रिड के माध्यम से बैटरी चार्जिंग को डिसेबल नहीं कर सकते हैं। सर्ज रेटिंग 1200 VA है। यह 1000 W के लोड पर भी चल सकता है। इसमें आपको कोई डिजिटल डिस्प्ले नहीं मिलता है। साथ ही, ग्रिड चार्जिंग को डिसेबल करने का भी कोई तरीका नहीं है।

Luminous NXG1400/12V Volt Solar Home UPS की कीमत अमेजन पर अभी 10,490 रुपये हैं। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 24 महीने की वारंटी ऑफर कर रही है। इसे आप 494 रुपये की ईएमआई पर भी घर ला सकते हैं।

हैवेल्स सोलर होम इनवर्टर SL 1100

हैवेल्स (Havells) भारत में कई इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाती है और सोलर होम इनवर्टर (Solar Home Inverter) कंपनी की लेटेस्ट पेशकश है। इस इनवर्टर को सौर और सामान्य बिजली दोनों के संयोजन के माध्यम से अधिकतम पावर का उपयोग करने के लिए डिजाइन किया गया है। यह बिजली के बिलों को बचाने के लिए भी अत्यधिक कुशल है। यह डिफॉल्ट रूप से ओवरलोड, शॉर्ट सर्किट, ओवर टेम्परेचर बैटरी लो/हाई प्रोटेक्शन के साथ आता है। इनवर्टर की कुल क्षमता 1100 केवी है। बैटरी वोल्टेज की आवश्यकता 12V है। आप 150 वॉट के तीन पैनल से इसे कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें कंट्रोलर PWM आधारित है। यह साइन वेव इनवर्टर है।
Havells Solar Home Inverter SL 1100 की कीमत अमेजन पर 7,400 रुपये है। इसे आप 348 रुपये की मासिक ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

Web Stories