10,000 से कम में खरीदें ये बेस्ट साउंडबार, घर पर मिलेगा सिनेमा हॉल जैसा साउंड

18072

आजकल वेब सीरीज और फिल्मों का मज़ा अब लोग OTT पर ही लेने लगे हैं। इस समय स्मार्ट टीवी भी बजट में आने लगे हैं। लेकिन साउंड के मामले में अभी भी टीवी उतने एडवांस्ड नहीं हुए हैं, ऑडियो की कमी को पूरा करने के लिए साउंडबार काफी उपयोगी साबित होते हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने टीवी के लिए बेहतर साउंडबार की तलाश में हैं तो यहां हम आपके लिए 10 हजार से कम कीमत में आने वाले साउंडबार के बारे में जानकारी दे रहे हैं।  

Zebronics ZEB-Jukebar 3820A PRO sound bar

साउंडबार के मामले में Zebronics एक बड़ा और भरोसेमंद नाम है। कंपनी का  ZEB-Jukebar 3820A PRO साउंडबार आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होगा। यह नया साउंडबार 80W साउंड आउटपुट के साथ आता है। इस साउंडबार में Alexa की सुविधा मिलेगी जोकि हिंदी और इंग्लिश को सपोर्ट करेगा।इसमें ड्यूल 69mm सब-वूफर लगे हैं जोकि काफी अच्छा और पावरफुल साउंड देंगे।कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB, ब्लूटूथ v5.0 AUX, Wall माउंट, ऑप्टिकल इनपुट और HDMI जैसी फीचर्स दिए हैं। नए ZEB-Jukebar 3820A PRO साउंडबार काफी स्लिम है और इसे आसानी से इंस्टाल कर सकते हैं। यह ब्लैक कलर में मिलेगा। इसके कंट्रोलर टॉप पर है जहां पर Volume/Media controls LED indicators जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एंड्राइड और IOS दोनों को सपोर्ट करता है। इसकी कीमत की कीमत 9999 रुपये रखी गई है, यह ब्लैक कलर में आपको मिलेगा और साथ ही इसमें एक फुल फंक्शन रिमोट भी मिलता है, आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं। यह भी पढ़ें: बेहद उपयोगी हैं ये 4 kitchen appliances, फटाफट तैयार कर पाएंगे भोजन

Soundcore infini sound bar

साउंडकोर बाई अंकर का नया साउंडबार ‘इनफिनी’ आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इनफिनी अपने बिल्ट-इन ड्यूल बास पोर्ट डिजाइन और शानदार आवाज के साथ दर्शकों को घर में सिनेमाघरों जैसा अनुभव  देगा । 100 वॉट के आरएमएस के  साथ साउंडबार मनोरंजन के हर पहलू को बढ़ाता है, चाहे वह आपका लिविंग रूम हो या मनोरंजन के मकसद से बनाया गया एंटरटेनमेंट रूम हो। यह डिजाइन प्रीमियम ब्लैक फिनिश के साथ स्टाइलिश डिजाइन में आता है। यह टीवी में आराम से फिट होता है या इसे किसी भी डिवाइस पर बिना परेशानी के लगाया जा  सकता है। यह आपको फिल्म देखते समय थियेटर जैसा अनुभव प्रदान करता है। इसमें  360 डिग्री साउंड और शानदार बास मिलता है। साउंडबार दो टॉप-नॉच सब वूफर्स, मिड-रेंज ड्राइवर्स के साथ मिलता है। इसमें ट्वीटर्स को प्रभावी एंप्लिफायर्स के साथ ड्यूल बास रिफ्लेक्स पोटर्स से जोड़ा जाता है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है और इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। यह प्रॉडक्ट 18 महीने की वॉरंटी के साथ आता है। यह भी पढ़ें: AnkerWorks ने पावरफुल वेब कैमरा किया लॉन्च, जानिये कीमत

Portronics Sound Slick III sound bar

पोर्टोनिक्स (Portronics)  का 80W वाला साउंडबार साउंड स्लिक III (Sound Slick III) आपके घर के लिए अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। इस साउंडबार को अपने टीवी से कनेक्ट करके सिनेमाल हॉल जैसा ऑडियो एक्सपीरियंस कर सकते हैं।यह साउंडबार ब्लैक कलर और प्रीमियम डिजाइन में आता है। दावा है कि इस साउंडबार के साथ आप क्वालिटी म्युज़िक का आनंद ले पाएंगे। इसके 2 ड्राइवर युनिट्स 80W साउण्ड आउटपुट देते हैं और 3D साउण्ड का अनुभव प्रदान करते मल्टीपल कनेक्टिविटी के साथ यूज़र साउंडबार को ब्लूटुथ 5.0 से किसी भी टीवी, लैपटॉप, टैब या स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं।यह HDMI, USB, 3.5MM ऑक्स और ऑप्टिकल इनपुट मोड्स के साथ कम्पेटिबल है। पोर्टोनिक्स साउण्ड स्लिक III (Sound Slick III)  की कीमत 4,199 रुपये है, इसे आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाईट Portronics.com, Amazon.in तथा अन्य ऑनलाईन एवं ऑफलाईन स्टोर्स पर उपलब्ध है। कंपनी इस प्रोडक्ट पर 12 महीने की वांरटी दे रही है।

Web Stories