35000 रुपये से कम में खरीदें ये पावरफुल Split AC, जबरदस्त कूलिंग के साथ बिजली की होगी बचत

4519

गर्मी का मौसम आते ही लोग एयर कूलर और AC खरीदने में लग जाते है और ऐसे में इनकी डिमांड भी काफी बढ़ जाती है।  लेकिन कूलर के मुकाबले AC कहीं ज्यादा ठंडक देते हैं साथ ही इनमें बार-बार पानी डालने की भी जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप अपने घर या ऑफिस के लिए एक नया AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपके लिए 35 हजार रुपये से भी कम में कुछ खास 1.5 टन वाले Split AC के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

Samsung Split AC (1.5 Ton)

Samsung होम एप्लायंसेज में बड़ा नाम है। कंपनी का AR18AYNYBTB मॉडल एक अच्छा Split AC है और कई अच्छे फीचर्स से लैस है। यह Split AC 1.5 टन का है जोकि इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है। यह बाहर की हीट के हिसाब से पावर लेता है साथ ही बिजली की भी बचत करता है। इसमें आपको 5 मोड्स मिलेंगे जिन्हें आप कूलिंग के हिसाब से यूज़ कर सकते हैं। यह AC एक मीडियम साइज कमरे (111 to 150 sq ft) के लिए बेस्ट रहेगा। यह 5 स्टार एनर्जी  रेटिंग के साथ आता है जोकि काफी हद तक बिजली की ख़पत को कम कर देता है। इसके कंडेंसर कोइल्स कॉपर की बनी है जो आपको बेहतर कूलिंग देती है और इसे मेन्टेन करना भी आसान है।  इसके साथ ही आपको इसमें हाई-डेंसिटी फ़िल्टर, रिमोट कंट्रोल, ऑटो क्लीन और डी-ह्यूमिडफियर जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं। ये आपको वाइट कलर में मिलेगा जिस पर फ्लोरल पैटर्न इसकी खूबसूरती और बढ़ा देता है। इस AC को आप 32,537 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी इस पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 1 साल कंडेंसर और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी दे रही है।

Whirlpool Split AC (1.5 Ton)

Whirlpool में आपको स्प्लिट AC के कई अच्छे ऑप्शन मिल जायेंगे।  कंपनी का Split AC आपको 1.5 टन की क्षमता के साथ मिलता है। इसमें लगी 6th सेंस फ़ास्ट-कूल तकनीक की मदद से मौसम के हिसाब से आपका कमरा कूल करती है। इसकी 5 स्टार एनर्जी रेटिंग से बिजली का बिल भी कम करने में मदद मिलती है।  इसमें इंटेलीसेंस इन्वर्टर तकनीक अपने हिसाब से पावर का इस्तेमाल करती है। यह AC में आपको 55 डिग्री में भी बेहतर कूलिंग का मज़ा देता है। इसमें डस्ट-फ़िल्टर और डी-ह्यूमिडफियर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह AC एक मीडियम साइज कमरे (111 to 150 sq ft) के लिए बेस्ट रहेगा। यह AC आपको वाइट कलर में मिलेगा और इसकी कीमत 33,990 रुपये है। कंपनी इस पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी, 1 साल कंडेंसर और 10 साल कंप्रेसर की वारंटी दे रही है।

Sanyo Split AC (1.5 Ton)

Sanyo एक जापानी ब्रांड है जोकि काफी बेहतर प्रोडक्ट्स बनाती है। अगर आप 1.5 Ton का Split AC लेने की सोच रहे हैं तो आप कंपनी का मॉडल SI/SO-15T5SCIC आपकी पसंद बन सकता है। यह AC बाहर का तापमान के अनुसार पावर को एडजस्ट करता है।  इसकी 5 स्टार एनर्जी  रेटिंग आपके बिजली के बिल को कम कर देती है। यह AC चलते समय बिलकुल भी आवाज़ नहीं करता।  यह 1.5 टन क्षमता वाला AC ड्यूल इन्वर्टर कंप्रेसर के साथ आता है।  यह AC एक मीडियम साइज कमरे के लिए बेस्ट रहेगा। इसमें 100 प्रतिशत कॉपर कॉन्डेसर कोइल्स का इस्तेमाल हुआ है जोकि न सिर्फ बेहतर कूलिंग देते हैं बल्कि इसकी मेंटेनेंस भी काफी कम है।  फीचर्स की बात करें तो इसमें इंस्टेंट कूलिंग मिलती है, इसके अलावा कमरे की हवा को साफ़ -सुथरा रखने के लिए इसमें इन- बिल्ट PM 2.5 फ़िल्टर, एंटी-डस्ट फ़िल्टर भी दिए गये हैं। कंपनी का दावा है कि  यह AC आपको 52 डिग्री में भी बेहतर कूलिंग देता है। इस AC की कीमत 33,990 रुपये है और कंपनी आपको 1 साल प्रोडक्ट पर ,1 साल कंडेंसर पर और 5 साल कंप्रेसर पर वारंटी दे रही है।

Web Stories