ये हैं किफ़ायती और कॉम्पैक्ट steel-kitchen-sink, कीमत 5000 रुपये से भी कम

15360

हर किचन में सिंक बेहद जरूरी चीज़ है क्योंकि आप इसमें अपने घर के बर्तन साफ़ करते हैं और अगर आपका सिंक अच्छी क्वालिटी का नहीं है तो आपको अभी अपने घर के लिए एक नया किचन सिंक लेना चाहिए। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे ही बेहतरीन स्टेनलेस स्टील वाले किचन सिंक के ऑप्शन बता रहें हैं,जो आपकी पसंद बन सकते हैं। ये मॉडल्स आपको कॉम्पैक्ट और गहरे मिलेंगे जिनमें आपके सभी बर्तन आराम से आ जाएंगे और साथ ही इनके आपको मिलता है ड्रेन बोर्ड जिस पर आप अपने बर्तन साफ़ करके सुखने के लिए रख सकते हैं। ये प्रोडक्ट्स मज़बूत और टिकाऊ हैं जो सालों आपका साथ निभायेंगे और इनकी कीमत भी आपके बजट में आसानी से फिट हो जाएगी। इसे भी पढ़े : ये मल्टीपर्पस स्टेनलेस स्टील किचन आर्गेनाइजर देंगे आपके किचन को क्लीन लुक, कीमत 1000 रुपये से भी कम

Best Stainless Steel Kitchen Sink Under 5000

  1. Ruhe Stainless Steel Kitchen Sink
  2. WaveBlack Stainless Steel Kitchen Sink
  3. Crocodile Stainless Steel Kitchen Sink

Ruhe स्टेनलेस स्टील किचन सिंक

आपको सबसे पहले इस लिस्ट में बताते हैं Ruhe ब्रांड के मॉडल (S30) के बारें में, जो आपको ‎ 94 x 45.7 x 20.3 सेंटीमीटर के साइज और लगभग 2 किलो के वेट के ऑप्शन में मिल जाएगा।

यह प्रोडक्ट आपको हाई-क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा।जो इसको मज़बूत और टिकाऊ भी बनाता है और साथ ही यह जंग भी नहीं लगने देता। दिखने में यह सिंक कॉम्पैक्ट और गहरा है जिसमें आपके सभी गंदे बर्तन आराम से आ जाएंगे और इसके अलावा इसमें बर्तन साफ़ करने में ज़्यादा आवाज़ भी नहीं होती है क्योंकि इसमें आपको वेटलैस फोम लगी हुई मिल जाएगी। इसके साथ आपको एक साइड में ड्रेन बोर्ड भी लगा हुआ मिलता है जिसमें आप अपने बर्तन क्लीन करके रख सकते हैं। यह मॉडल आपको ग्लॉसी फिनिश में और ब्राइट सिल्वर कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,860 रुपये है और कंपनी 7 साल की वारंटी भी देती है। इसे भी पढ़े : ये प्लास्टिक जार बनेंगे आपके किचन की शान, कीमत 299 से शुरु

WaveBlack स्टेनलेस स्टील किचन सिंक

अब बात करते हैं WaveBlack ब्रांड के मॉडल ( WBIDBD-4520) के बारें में, जिसका साइज आपको 45 x 20 x 8 सेंटीमीटर में मिल जाएगा और साथ ही यह लाइट वेट और कॉम्पैक्ट ऑप्शन के साथ आता है।

यह मॉडल आपको प्रीमियम स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत और टिकाऊ बनाते हैं और साथ ही यह जंग भी नहीं लगने देता और सालों साल आपका साथ निभाता है। यह आपको 2 बाउल के साथ आता है जिससे एक में आप गंदे बर्तन रख सके और एक में आप साफ़ करके बर्तन रख सके, इससे आपको बर्तन जल्दी साफ़ करने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा आपको एंटी फंगल कोटिंग और साउंड डेडनिंग पैड भी इसमें मिल जाएगा जो ज़्यादा आवाज़ नहीं होने देता और इसको आप आसानी से क्लीन भी कर सकते हैं। यह मॉडल आपको ग्लॉसी फिनिश के साथ ग्रे कलर में मिल जाएगा और इसकी ऑनलाइन कीमत 4,950 रुपये है।

Crocodile स्टेनलेस स्टील किचन सिंक

आखिरी में बात करते हैं Crocodile ब्रांड के मॉडल (SBD3718) के बारें में, जो आपको 94 x 45.7 x 20.3 सेंटीमीटर के साइज और 4.5 किलो के वेट में मिल जाएगा।

यह मॉडल आपको हाई-क्वालिटी स्टेनलेस स्टील से बना हुआ मिलेगा जो इसको मज़बूत बनाता है और सालों आपका साथ देता है। इसके साथ ही इसमें जंग नहीं लगता और और बर्तन साफ़ करने में ज़्यादा आवाज़ भी नहीं करता क्योंकि आपको इसमें मोटा फोम लगा हुआ मिल जाता है। यह मॉडल आपको बाउल और ड्रेन बोर्ड के साथ मिल जाएगा,जिससे आपको बर्तन धोने और सुखाने में किसी तरह ककी कोई दिक्कत नहीं होगी। ग्लॉसी फिनिश में यह प्रोडक्ट आपको सिल्वर कलर में मिल जाएगा। इसकी ऑनलाइन कीमत 3,299 रुपये है और कंपनी आपको 7 साल की वारंटी भी ऑफर करती है।

Web Stories