20,000 रु की रेंज में बेहद दमदार हैं ये Tablets, 7000 mAh से ज्यादा की बैटरी से है लैस

20530

टैबलेट (tablet) बेहद यूजफुल डिवाइस है। इसका उपयोग कई चीजों के लिए किया जा सकता है। आप बड़ी स्क्रीन पर मूवी और गेम का आनंद ले सकते हैं या फिर बच्चों की ऑनलाइन क्लास के लिए भी यूजफुल है। भारतीय बाजार में 20,000 रुपये से कम की रेंज में बहुत से टैबलेट्स मौजूद हैं। इनमें आपको स्मार्ट फीचर्स के साथ बड़ी स्क्रीन, बेहतर कैमरा फीचर के साथ-साथ 7000 mAh से ज्यादा की दमदार बैटरी बैकअप मिल जाएगी। आइए जान लेते हैं 20,000 की रेंज में आने वाले कुछ अच्छे टैबलेट्स के बारे में…

Realme Pad
एक किफायती टैबलेट की तलाश कर रहे हैं, तो Realme Pad आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। रियलमी टैबलेट में 10.4 इंच WUXGA+ डिस्प्ले, 2000×1200 पिक्सल रिजॉल्यूशन है। रियलमी पैड में मीडियाटेक चिपसेट दिया गया है। टैबलेट के रियर पैनल पर सिंगल-लेंस कैमरा सेटअप है। इस टैबलेट में 8 मेगापिक्सल एचडी फ्रंट कैमरा दिया गया है। रियलमी पैड में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया है। रियलमी पैड में 7100mAh की बैटरी दी गई है, जो 18वॉट क्विक चार्ज को सपोर्ट करती है। रियलमी पैड में कंपनी ने चार स्पीकर्स दिए है। इस टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस और अडैप्टिव सराउंड साउंड टेक्नोलॉजी मिलती है। रियलमी ने टैबलेट में एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI दिया है। इस साल इसमें आपको एंड्रॉयड 12 का अपडेट भी मिल सकता है। यह टैबलेट कई वैरियंट में उपलब्ध है। इसके 3 GB रैम व 32 GB स्टोरेज वैरियंट (वाई-फाई वैरियंट) की कीमत फ्लिपकार्ट पर 13,999 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः 4K डिस्प्ले, डॉल्बी विजन के साथ लॉन्च होगी Redmi Smart TV X43, जानें खूबियां

Nokia T20
Nokia T20 भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इसमें 10.4 इंच के 2K (1,200×2,000 पिक्सल) in-cell डिस्प्ले है। टैबलेट ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर से लैस है। यह 3 GB और 4 GB रैम वैरियंट में उपलब्ध है। यह 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज विकल्प के साथ आता है। स्टोरेज को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। टैबलेट Android 11 पर काम करता है।नोकिया टी20 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट और 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। इसके अलावा, टैबलेट में OZO Playback और स्टीरियो स्पीकर मौजूद हैं। नॉइज कैंसिलेशन के लिए आपको डुअल माइक्रोफोन भी मिलेंगे। नोकिया टी20 टैबलेट में 8,200mAh की बैटरी दी गई है। Nokia T20 की कीमत भारत में 15,499 रुपये है, जिसमें टैब का Wi-Fi only वैरिएंट 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलता है। टैबलेट के 4 GB रैम वैरियंट (Wi-Fi+4G Tablet) की कीमत फ्लिपकार्ट पर 18,499 रुपये है।

Samsung Galaxy Tab A8
Samsung के इस टैबलेट को आप 20,000 रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं। इसमें 10.5 इंच (1,920×1,200 पिक्सल) WUXGA टीएफटी डिस्प्ले है। इसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। टैबलेट के कैमरा फीचर्स की बात करें, तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है, जबकि फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। टैबलेट में डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ क्वाड-स्पीकर सेटअप मौजूद है। सैमसंग गैलेक्सी ए8 टैबलेट में 7,040 mAh की बैटरी दी गई है, जो 15 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें Samsung Knox defence-grade सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म दिया गया है। Samsung Galaxy Tab A8 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी Wi-Fi only वैरियंट की कीमत 17,999 रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़ेंः TRAI का टेलीकॉम कंपनियों को आदेश, अब 28 नहीं 30 दिनों की होगी वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान

Moto Tab G70
मोटोरोला का Moto Tab G70 भी आपके लिए एक विकल्प हो सकता है। इसमें 11 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जो 2K रिजॉल्यूशन से लैस है। इसमें एज टू एज व्यू का एंगल दिया गया है। यह टैबलेट एचडी सर्टिफिकेशन के साथ आता है। मोटोरोला के इस टैबलेट में 7700 mAh की बैटरी दी गई है। इसमें मीडियाटेक हेलियो जी 90टी ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ यूजर्स को 4 GB रैम और 64 GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कैमरा फीचर की बात करें, तो बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा है। इसमें क्वाड स्पीकर्स सिस्टम दिया गया है, जो डॉल्बी एटमोस को सपोर्ट करता है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 21,999 रुपये है।
यह भी पढ़ेंः ये हैं बेस्ट माइलेज देने वाली CNG Cars, जानें फीचर्स और कीमत

Web Stories