पुरुषों के लिए ये हैं 1000 रुपये से भी कम में आने वाले बेस्ट ट्रिमर, जानें खूबियां

4320

कोरोना काल में लॉकडाउन के चलते घरों से बाहर निकलने में पाबंदी है। ऐसे में लोग सैलून भी नहीं जा सकते। लेकिन एक अच्छे ट्रिमर की मदद से आप घर पर ही अपने बालों को सेट कर सकते हैं साथ ही अपनी दाढ़ी-मूंछ को भी खुद ही ट्रिम कर सकते हैं। पिछले कुछ समय में भारत में ट्रिमर की मांग तेजी से बढ़ी है जिसका मुख्य कारण लोकडाउन भी है। अगर आप कम बजट में एक बढ़िया ट्रिमर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट में हम आपको 1000 रुपये से भी कम में आने वाले खास ट्रिमर्स के बारे में बताने जा रहे है जो ना सिर्फ कॉलिटी के लिए जाने जाते हैं  बल्कि मल्टीपर्पज़ भी है।

Havells BT5100C ट्रिमर

Havells ब्रांड अपनी मेंस ग्रूमिंग रेंज के लिए जाना जाता है। अगर आपका बजट एक हजार रुपये से कम है तो आप HAVELLS के BT5100C  ट्रिमर को खरीद सकते हैं। इसका डिजाइन इस तरह से बनाया गया है ताकि इसे इस्तेमाल करते समय आपको असुविधा न हो और आप इसे आसानी से यूज़ कर सकें। यह एक रिचार्जेबल ट्रिमर है जिसे फुल चार्ज करने पर 50 मिनट तक इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके हाइपोएलर्जनिक ब्लेड काफी शार्प हैं और बारीकी से अपने काम करते हैं यह ट्रिमर आपके चेहरे के लिए बिलकुल सुरक्षित है। इसके एडवांस्ड ब्लेड आपकी स्किन पर आसानी से चलते है जिससे आपकी ट्रिमिंग स्मूथ, क्विक और प्रेसिस रहती है। इस ट्रिमर की मदद से आप घर पर अपने बालों को ट्रिम कर सकते हैं साथ ही दाढ़ी को भी अलग-अलग लंबाई में ट्रिम कर सकते हैं। HAVELLS के BT5100C  ट्रिमर की कीमत 949 रुपये है और कंपनी इस पर एक साल की वारंटी भी दे रही है। बॉक्स में आपको 1 ट्रिमर, 1 USB केबल ,1 क्लीनिंग ब्रश और 1 लुब्रिकेशन Oil मिलेगा।

Syska HT200U ट्रिमर

Syska के प्रोडक्ट्स अपनी क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं, बहुत ही कम समय में कंपनी ने मार्केट में अपनी खास जगह बना ली है। अगर आप एक किफायती ट्रिमर देख रहे हैं तो आप Syska HT200U बियर्ड प्रो ट्रिमर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है। यह हल्का होने के साथ कॉम्पैक्ट भी है जिसकी वजह से इसे आप आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। इस पर ग्रिप भी अच्छी बनती है। आप इसे आसानी से चार्ज कर सकते हैं और फुल चार्ज करने के बाद 40 मिनट तक इसे यूज़ कर सकते हैं। इसमें स्टेनलेस स्टील ब्लेड लगे हैं जोकि काफी अच्छे से काम करते हैं, इस ट्रिमर को इस्तेमाल करने के बाद आसानी से धोया भी जा सकता है और कोई दिक्कत नहीं होती। इसमें आपको 5 लेंथ सेटिंग के ऑप्शन मिलते हैं, जिसे आप अपनी दाढ़ी-मुछे आसानी से कट कर सकते हैं। इस ट्रिमर की कीमत 665 रुपये है और कंपनी इस पर दो साल की वारंटी भी र दे रही है।

Philips BT1212/15 ट्रिमर

Philips का नया BT1212/15 कॉर्डलेस रिचार्जेबल बियर्ड ट्रिमर काफी पसंद किया जा रहा है। यह बिअर्ड ट्रिमर फ्लेक्सिबल चार्जिंग के साथ आता है जिसे आप USB केबल के साथ अपने कंप्यूटर या किसी भी अन्य USB एडाप्टर से चार्ज कर सकते है। यह ट्रिमर Dura Power के साथ है जिसकी मदद से यह 4 गुना अधिक टिकाऊ है। फुल चार्ज करने के बाद आप इसे  30 मिनट तक इस्तेमाल कर सकते हैं।  आसानी से ट्रिमिंग करने के लिए इसमें आपको स्किन-फ़्रेंडली राउंडेड टिप्स मिलेंगे जिससे आपको इचिंग की शिकायत नहीं होगी। इसमें स्टेनलेस स्टील ब्लेड्स लगे हैं जोकि सेल्फ-शार्पेनिंग फीचर के साथ आते हैं और आपको आरामदायक शेव करने का आनंद देते हैं।  इस ट्रिमर को क्लीन करना आसान है जिससे यह लंबे समय तक चलता है। Philips BT1212/15 ट्रिमर की कीमत 897 रुपये है और कंपनी इस पर आपको दो साल की वारंटी भी दे रही है।

Web Stories